अप्रैल,19,2024
spot_img

ये है बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का हाल, बक्सर में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लाई पुलिस, हुई जांच दो निकला कोरोना पॉजिटिव, लो मच गया पुलिस विभाग में हड़कंप

spot_img
spot_img

बक्सर। कई अपराधिक मामले में वांक्षित अपराधियों को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने से पूर्व जब इन अपराधियों का चिकित्सकीय जांच कराया गया  तो गिरफ्तार चार अपराधियों में से दो को कोरोना पोजेटिव पाया गया। इसके बाद से  छापामारी में शामिल पुलिस जवानो के बीच बेचैनी है|

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही कोरोना पोजेटिव कैदियों को एतिहातन एकान्तावास कर दिया गया है |इन अपराधियों के सम्पर्क में आये पुलिस अधिकारी समेत सभी जवानो को कोरोना जाच के लिए कहा गया है|
गौरतलब है कि सोमवार को गुप्त सूचना पर इटाढ़ी ,बक्सर और धनसोई थाने की संयुक्त पुलिस ने छापामारी कर यूपी के जेल में बंद बक्सर के संदीप यादव गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को इटाढ़ी थाना के बिझौरा गाँव के समीप चोरी के दो मोटरसाइकिल ,चार असलहे ,ज़िंदा कारतूस ,पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय लाई थी|
कोरोना पोजेटिव कैदी को केन्द्रीय कारा में भेजे जाने को लेकर बंदी कैदियों में भी हडकम्प है |जेल सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केन्द्रीय कारा परिसर में कोरोना पोजेटिव कैदियों के लिए अंडा सेल में अलग से एकान्तावास की व्यवस्था की गई है।discomfort among jawans due to the carona being positive
अगर कोरोना पोजेटिव कैदी आते भी है तो इस सेल में पूरी चिकित्सकीय निगरानी में उन्हें रखा जाएगा | केन्द्रीय कारा में सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों जिनकी आयु पैतालीस से ऊपर की है उन्हें जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लगाये जाने की व्यवस्था की जा रही है |क्योकि सीमित दायरे में 777 कैदियों की क्षमतावाले इस कारा में वर्तमान में बारह सौ से भी अधिक कैदियों को रखा गया है |इस दिशा में अगर चुक हुई तो केन्द्रीय कारा में कोरोना विस्फोट की स्थिति बन सकती है|discomfort among jawans due to the carona being positive
यह भी पढ़ें:  Bihar News| Bhagalpur News| कुख्यात Niranjan Yadav की गोली मारकर हत्या, फोन किया, बुलाया...20 मिनट बाद मिली लाश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें