अप्रैल,19,2024
spot_img

दरभंगा में देर रात करेह बांध में तेज रिसाव के बाद तटबंध पर बसे 250 परिवारों को SDO ने हटाया

spot_img
spot_img
हनुमाननगर से बीती रात करीब बारह तीस बजे तेज पानी के बहाव के बीच गर्भवती महिला को अस्पताल  पहुंचाती एनडीआरएफ की टीम
हनुमाननगर से बीती रात करीब बारह तीस बजे तेज पानी के बहाव के बीच गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाती एनडीआरएफ की टीम

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। नदियों के जलस्तर में हो रही बेतहाशा वृृद्धि के कारण तटबंधों पर बाढ़ के पानी का दवाब लगातार बना हुआ है। जिला प्रशासन भी इसको लेकर पूरी तरह सतर्क है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं।

गुरुवार की देर रात  बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत करेह नदी के बांध में बरछिया के निकट रिसाव तेज हो गया जिससे  इसके कभी भी टूटने का खतरा उत्पन्न होने लगा। इसकी  सूूचना मिलते ही बिना समय गंवाए देर रात  सदर एसडीओ राकेश कुमाए गुप्ता उस स्थल पर पहुंचे और माइक से प्रचारित कर बांंध पर बसे लोगोंं को शीघ्र बांध खाली करने का निर्देेश दिया।

 

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Muzaffarpur के आभूषण कारोबारी से 51 Lakh की लूट, 4 States Connection पर क्या कहा Encounter Specialist, IG Shivdeep Lande

इसके बाद बांध पर बसे तकरीबन ढाई सौ परिवारों को प्रशासनिक सहयोग से खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।  सदर एसडीओ श्री गुप्ता ने बताया, उस स्थल पर चार जगहों से रिसाव हो रहा है जिसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। परंतु दवाब ज्यादा बढ़ गया है और कभी भी-कुछ भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | बिहार से Gujrat जा रहे 17 नाबालिग बच्चों की Trafficking का भांडा फूटा, Rescue, मदरसा में पढ़ाने के नाम पर Muzaffarpur से Avadh Express Train से भेजे जा रहे थे Gujarat

 

लिहाजा एहतियातन उस जगह को तत्काल खाली करवा लिया गया है। इधर मौके पर मरम्मत कार्य की देेेखरेख कर रहे बाढ़ प्रमंडल के अधीक्षक अभियंता ने बताया है कि फिलहाल सबकुछ नियंत्रण में व सुरक्षित है क्योंकि पिछले चार घण्टों में जलस्तर की वृद्धि आधा सेंटीमीटर रही है। लिहाजा अभी खतरे की कोई बात नहीं है।

 

यह भी पढ़ें:  First Phase Voting | Bihar Lok Sabha Election 2024 Live | नक्सल के 4 गढ़...Aurangabad, Gaya, Nawada और Jamui में, महापर्व का प्रथम दिन....वोट का चोट

इधर, मध्यरात्रि में संकटकालीन कॉल पर वरीय उपसमाहर्ता (आपदा) के समन्वय से एनडीआरएफ के एएसआई संजय कुमार की अगुवाई में एनडीआरएफ की 9 सदस्यीय टीम ने रात्रि में बचाव अभियान चलाते हुए अंधेरी रात में लगभग 12.30 बजे 10 किमी तक मोटरबोट से यात्रा कर हनुमाननगर अंचल के बाढ़ प्रभावित गांव पंचोभ के वार्ड आठ में विकास मिश्रा की पत्नी जो गर्भवती है और दर्द से करा रही थी को पानी से घिरे गांव से बाहर सुरक्षित निकालकर स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल पहुचायादरभंगा में देर रात करेह बांध में तेज रिसाव के बाद तटबंध पर बसे 250 परिवारों को SDO ने हटाया

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें