मार्च,29,2024
spot_img

भागलपुर में गैस सिलेंडर ढोने वाली गाड़ी से कुचलकर आठ वर्षीय बच्ची की मौत

spot_img
spot_img
भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव में शनिवार दोपहर गैस वितरण करने वाली चारपहिया गाड़ी ने बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।  इंडेन गैस एजेंसी हरचंडी का गैस गाड़ी बदलूचक गांव गैस होम डिलीवरी करने के लिए गया हुआ था।
इसी दौरान गाड़ी बैक करने के क्रम में मोहम्मद साहेक की आठ वर्षीय पुत्री आशिका गाड़ी के नीचे आ गई और गाड़ी का चक्का उसके सर पर चढ़ गया। जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी के चालक एवं खलासी को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। किसी ग्रामीण की ओर से इस घटना की सूचना जगदीशपुर पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौके पर पहुंचे और चालक तथा खलासी को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों से उसकी जान बचाई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्ची के माता-पिता मुंबई में रहते हैं और बच्ची अपने दादा दादी के साथ बदलुचक में रहती थी। वह दो भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गाड़ी भी जप्त कर ली गई है।
यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News : Gaighat में सड़क से 50 फीट पर...फेंका मिला युवक का शव, हत्या या...?

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें