Darbhanga
दरभंगा से अब जगन्नाथ पुरी जाना हुआ आसान, कीजिए भगवान जगन्नाथ के दर्शन,19 से ट्रेन सेवा

Bihar
Second Phase Vaccination: डीएमसीएच समेत बिहार के 301 केंद्रों पर टीके का दूसरा चरणा शुरु

-पहली वैक्सीन पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ.विद्यापति चौधरी को दी गई
पटना, देशज न्यूज।देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार को बिहार के 301 केंद्रों पर शुरु हो गया। राजधानी पटना के 17 केंद्रों पर भी टीकाकरण शुरू हुआ। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के प्राचार्य डॉ.विद्यापति चौधरी को पहली वैक्सीन दी गई। इसके बाद डॉ.राणा को वैक्सीन दी गई।
पीएमसीएच में सुबह नौ बजे से वैक्सीनेशन की तैयारी थी, लेकिन यहां 11 बजे से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सकी।इसकी एक बड़ी वजह कड़ाके की ठंड रही। पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. बिमल कारक के मुताबिक आज पहले दिन 100 लोगों का वैक्सीनेशन शाम पांच बजे तक किया गया, जिनको आज कोरोना का टीका लगाया गया है वे सब स्वास्थ्य क्षेत्र से ही जुड़े थें ।
पटना के सबसे प्रतिष्ठित निजी अस्पताल पारस में सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है। यहां राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली 100 हेल्थ वर्करों की सूची में पहले वेरिफिकेशन किया गया है फिर वैक्सीनेशन किया ( Second phase of corona vaccination begins at 301 centers in) जा रहा है। कॉर्डिनेटर पुनीत का कहना है कि 100 की सूची है, जिसे शाम पांच बजे तक पूरा कर लिया गया।
दरभंगा के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में भी ठंड की वजह से वैक्सीनेशन का काम सुबह 11 बजे से शुरु हो पाया ,यहां भी 100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई। भागलपुर के सदर अस्पताल में दूसरे सेशन का पहला वैक्सीन अनुपमा सहाय को पड़ा।
दूसरे सेशन में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन भागलपुर में अब तक कुल 11 लोगों को वैक्सीन लगी है। अस्पतालकर्मी सूची में जिनका-जिनका नाम है, उन्हें फोन कर रहे हैं और आकर वैक्सीन लेने को कह रहे हैं। टीका लेने के नाम पर स्वास्थ्यकर्मी अब भी सिर दर्द और पेट में दर्द होने का बहाना बनाकर नहीं पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में पुलिस, केंद्रीय पुलिस, आर्म्ड फोर्स, होमगार्ड, गृह कारा, आपदा प्रबंधन, सिविल डिफेन्स, राजस्वकर्मी एवं नगर निकाय के सफाईकर्मी व अन्य कर्मियों को टीका लगाना है। इनके निबंधन की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।
SINGHWARA
सिंहवाड़ा के किसान नेताओं ने कहा, काला कानून लाकर गुलाम बनाने, खेती बंद करने की साजिश

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर महिला कृषकों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। आंदोलन (Farmer leaders of Sinhwada said, conspiracy to enslave, stop farming by bringing black law) का नेतृत्व जनवादी महिला समिति की जिला सचिव कामिनी देवी, पंचायत समिति सदस्य पानो देवी व इनर देवी ने संयुक्त रूप से किया।
कहा, दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में 55 दिन से अधिक से किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है।जनहित के आन्दोलन में लगभग 65 से अधिक किसानों की मौत चिंता का विषय है। केंद्र की सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। जनकल्याण के लिए विनाशकारी तीनों काला कृषि कानून व बिजली बिल 2020 को (Farmer leaders of Sinhwada said, conspiracy to enslave, stop farming by bringing black law) सरकार रद्द करें। किसान नेता व संगठनों से तत्काल सरकार वार्ता करें।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष सुधीर कांत मिश्रा व सचिव महेश दुबे ने कहा किसान महिलाओं का आंदोलन में एकजुट है। केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार निरंकुश और तानाशाही है। किसान विरोधी काला कानून लाकर आम लोगों को गुलाम बनाने खेती बंद करने जैसा कानून है।
कहा, 23 एवं 24 जनवरी को अनुमंडल स्तर पर किसान आंदोलन के पक्ष में सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया जाएगा। 26 जनवरी (Farmer leaders of Sinhwada said, conspiracy to enslave, stop farming by bringing black law) को राष्ट्रीय ध्वज सम्मान के साथ किसान ट्रेक्टर पैरेड सामहरणालय पर आयोजित करेंगे। इसकी तैयारी की जा रही है।
सभा को पैक्स अध्यक्ष अनिल महाराज ,सुमित्रा देवी, रामपरी देवी, लीला देवी, सकुंती देवी, मुखिया देवी, रूपा देवी, सरिता देवी आदि ने संबोधित किया।
SINGHWARA
सिंहवाड़ा नागेंद्र झा कॉलेज का निरीक्षण, जगी वित्त रहित कर्मियों में अनुदान मिलने की आस

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा संदीप कुमार रंजन ने प्रखंड के नागेंद्र झा महाविद्यालय हनुमाननगर का सोमवार निरीक्षण किया। महाविद्यालय परिसर का भौतिक सत्यापन कर जमीन संबंधी कागजात,अद्यतन रसीद की जानकारी लेकर पुस्तकालय, प्रयोगशाला भवन का जायजा लिया अनुदान (Inspection of Sinhwada Nagendra Jha College, hope of getting grant in non-financed personnel) वितरण से संबंधित कागजात अवलोकन के बाद प्राचार्य उमेश कुमार सिंह से विशेष पूछताछ की। शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति पंजी को देखकर आवश्यक निर्देश दिए।
महाविद्यालय में कार्यरत वित्त रहित कर्मियों को अधिकारी के निरीक्षण से आस जगी है। मौके पर प्रो. मोहन ठाकुर, प्रो. भवनाथ झा, कार्यालय सहायक हरि ठाकुर, देबू ठाकुर ने बताया, छह (Inspection of Sinhwada Nagendra Jha College, hope of getting grant in non-financed personnel) वर्षों के बकाया अनुदान राशि की आस में बैठे वित्त रहित कर्मियों को राहत मिलने की आस जगी है। डीपीओ ने बताया की जांच प्रतिवेदन संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा।
-
Darbhanga7 days ago
Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त
-
Madhubani7 days ago
मधुबनी में हैवानियत की हद, नाबालिग मूक-बधिर लड़की से गैंगरेप कर दोनों आंखें भी फोड़ी
-
Darbhanga7 days ago
दरभंगा के सदर में दिल्ली से आए युवक सफी की हत्या कर लाश को खेत में फेंका
-
Nawada7 days ago
98 वर्षीय वामपंथी प्रबुद्ध नेता पूर्व विधायक गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन
-
Begusarai7 days ago
Begusarai : खाना बनाने के दौरान जली लाइटर, धधका गैस सिलेंडर, रिसाव से आग में नौ झुलसे
-
Bihar6 days ago
गैंग ऑफ बासेपुर, किंग ऑफ दरभंगा गैंग ने दिला दी नेपाल शाही परिवार नरसंहार की याद
-
Darbhanga7 days ago
दरभंगा में उर्वरक दुकानों पर लगातार होगी छापेमारी, बंद दुकानें होंगी निलंबित
-
Sports7 days ago
Ravindra Jadeja-Gaba Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुए रवींद्र जडेजा