अप्रैल,19,2024
spot_img

दरभंगा दिल्ली-दरभंगा मुजफ्फरपुर समेत कई ट्रेनों की समय बदली, जानिए पूरा अपडेट

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स न्यूज।। रेलवे प्रशासन ने आगामी 04 दिसम्बर से गाड़ी संख्या 02565/02566 दरभंगा – नई दिल्ली विशेष गाड़ी एवं गाड़ी संख्या 02557/02558 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार विशेष गाड़ी के समय सारणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।

दोनों गाड़ियों का संशोधित समय-सारिणी जानकारी प्रेषित करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने बताया है कि गाड़ी संख्या 02565/02566 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा (विशेष गाड़ी) दिनांक 04.12.2020 से गाड़ी संख्या 02565 दरभंगा से 08.26 बजे प्रस्थान करेगी तथा समस्तीपुर 09.15/09.35, मुजफ्फरपुर 10.20/10.25, हाजीपुर 11.20/11.25, सोनपुर 11.36/11.38, छपरा 12.50/12.55, सिवान 13.45/13.50, देवरिया सदर 14.41/14.43, गोरखपुर 15.45/16.00, बादशाहनगर 20.14/20.17, ऐशबाग 21.00/21.10, कानपुर सेन्ट्रल 22.48/22.58 होते हुए 05.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02566 नई दिल्ली से 13.00 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल 18.10/18.15, ऐशबाग 20.00/20.10, बादशाहनगर 20.35/20.38, गोरखपुर 00.55/01.05, देवरिया सदर 01.59/02.01, सिवान 02.58/03.03, छपरा 04.18/04.23, सोनपुर 05.24/05.26, हाजीपुर 05.36/05.41, मुजफ्फरपुर 06.30/06.35, समस्तीपुर 07.57/08.18 होते हुए 09.30 बजे दरभंगा पहुँचेगी। साथ ही गाड़ी संख्या 02557/02558 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार विशेष गाड़ी :  04.12.2020 से गाड़ी संख्या 02557 मुजफ्फरपुर से 11.35 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दुष्कर्म के दरिंदा Santosh Paswan को 20 साल की सजा, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म में POCSO Act के Special Judge Pratima Parihar का कड़ा फैसला

मोतीपुर 12.02/12.04, मेहसी 12.14/12.16, चकिया 12.25/12.27, बापूधाम मोतिहारी 12.51/12.53, सगौली 13.08/13.10, बेतिया 13.27/13.29, नरकटियागंज 14.15/14.20, बगहा 15.03/15.05, सिसवा बाजार 17.03/17.05, कप्तानगंज 17.24/17.26, गोरखपुर 18.25/18.40, लखनउ 23.35/23.40, मुरादाबाद 04.42/04.50 होते हुए 07.40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

इसके अलावे गाड़ी संख्या 02558 दिनांक 05.12.2020 को आनंद विहार टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा मुरादाबाद 17.37/17.45, लखनउ 22.45/22.55, गोरखपुर 03.45/03.55, कप्तानगंज 04.41/04.43, सिसवा बाजार 05.04/05.06, बगहा 06.00/06.03, नरकटियागंज 06.47/06.50, बेतिया 07.17/07.20, सगौली 07.38/07.40, बापूधाम मोतिहारी 08.02/08.07, चकिया 08.56/08.58, मेहसी 09.14/09.16, मोतीपुर 09.44/09.46 होते हुए 12.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy का Strict Order, अब रजिस्टर में दर्ज होंगे Vehicle Checking GuideLines, Action और Report

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें