अप्रैल,20,2024
spot_img

दरभंगा में उर्वरक दुकानों पर लगातार होगी छापेमारी, बंद दुकानें होंगी निलंबित

spot_img
spot_img

मुख्य बातें
उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक
छापेमारी में बंद मिले दुकाने की गयी निलंबित
उर्वरक दुकानों पर लगातार होगी छापेमारी

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। रबी फसल को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में उर्वरक (There will be continuous raids on fertilizer shops in Darbhanga, closed shops will be suspended) निगरानी समिति के सदस्यों में विधायक अलीनगर मिश्रीलाल यादव व विधायक केवटी डॉ मुरारी मोहन झा उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार, प्रत्येक फसल ऋतु के लिए एक बार (There will be continuous raids on fertilizer shops in Darbhanga, closed shops will be suspended)  उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की जाती है। बैठक में जिलाधिकारी दरभंगा के आदेश के आलोक में 10 जनवरी को सभी एसडीएम, डीसीएलआर एवं एएसडीएम की ओर से उर्वरक की दुकानों पर की गयी छापेमारी पर चर्चा हुई, बताया गया कि छापेमारी में 05 उर्वरक दुकाने बंद पाई गई थीं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Darbhanga से BIG Breaking है..अड़हर खेत से मिली महिला की लाश...Suspicion की मिस्ट्री@Murder After Rape?

जिले में रबी फसल के लिए किसानों को उचित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है। सदस्य सचिव -सह- जिला कृषि पदाधिकारी,दरभंगा राधा रमण ने बताया (There will be continuous raids on fertilizer shops in Darbhanga, closed shops will be suspended) कि छापेमारी में बंद पायी गयी पांचों दुकानों को निलंबित कर दिया गया है।दरभंगा में उर्वरक दुकानों पर लगातार होगी छापेमारी, बंद दुकानें होंगी निलंबित विधायक अलीनगर ने रबी के लिए वितरित किए गए बीज की गुणवत्ता के संबंध में बताया कि कुछ किसानों ने इसकी शिकायत की है।

जिलाधिकारी डॉ.एसएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को उर्वरक दुकानों पर लगातार छापेमारी जारी रखने के निर्देश दिए तथा अलीनगर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान वहां के किसानों से बीज की गुणवत्ता के संबंध में भी फीडबैक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान पदाधिकारी किसानों से बात करेंगे कि उन्हें यूरिया उचित मूल्य पर मिल रहा है या नहीं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Manigachi News | मनीगाछी में JCB के 20 फीट गहरे गड्‌ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत

बैठक में नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम  मनेश कुमार मीणा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, परियोजना निदेशक आत्मा पूर्णेन्दु झा सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।दरभंगा में उर्वरक दुकानों पर लगातार होगी छापेमारी, बंद दुकानें होंगी निलंबित

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें