अप्रैल,25,2024
spot_img

दरभंगा में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण का पहला चरण होगा शुरू, प्रशासन पूरी तरह तैयार

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। 16 जनवरी 2021 से कोविड-19 टीकाकरण का पहला चरण प्रारंभ होगा। इसमें स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, वहां के सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी के साथ-साथ स्वास्थ सेवा से जुड़े आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता का टीकाकरण किया जाएगा।

इसकी अंतिम तैयारी को लेकर दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम व वरीय पुलिस अधीक्षक  बाबूराम की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आईएमए, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, जिला शांति समिति के सदस्य एवं संबंधित पदाधिकारीगण (The first phase of Kovid vaccination will start in Darbhanga from January 16, administration fully ready) भाग लिए।

बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी को अवगत कराया गया। बताया गया कि इनमें चार वैक्सीनेशन ऑफिसर रहेंगे और टीकाकरण केंद्र पर कम से कम तीन कमरे रहेंगे। पहले कमरे में CoWIN पोर्टल पर पंजीकृत (The first phase of Kovid vaccination will start in Darbhanga from January 16, administration fully ready)  व्यक्ति है या नहीं यदि नहीं तो उन्हें चतुर्थ वैक्सीनेशन ऑफिसर के पास आगे के मार्गदर्शन के लिए भेज दिया जाएगा।दरभंगा में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण का पहला चरण होगा शुरू, प्रशासन पूरी तरह तैयार
टीकाकरण के लिए CoWIN पोर्टल पर लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। सरकारी एवं निजी अस्पतालों से लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर जिला स्तर पर यह काम जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा द्वारा की जा रही है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति स्वयं राज्य स्वास्थ्य समिति के वेबसाइट statehealthsociety.org पर (The first phase of Kovid vaccination will start in Darbhanga from January 16, administration fully ready)  जाकर अपने संस्थानों के कर्मियों या अपने का डाटा अपलोड कर सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली श्रवण नायक को 5 साल की सजा

प्रथम वैक्सीनेशन ऑफिसर के द्वारा पंजीकृत लाभार्थी का मास्क चेक किया जाएगा एवं हाथ सैनिटाइज करवाया जाएगा। इसके बाद लाभार्थी उस कक्ष में बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। अपनी बारी आने पर द्वितीय वैक्सीनेशन ऑफिसर द्वारा आधार कार्ड एवं फोटोयुक्त अन्य दस्तावेज से उनका सत्यापन (The first phase of Kovid vaccination will start in Darbhanga from January 16, administration fully ready)  किया जाएगा। इसके बाद तृतीय वैक्सीनेशन ऑफिसर द्वारा उन्हें टीका लगाया जाएगा।

टीका लगाने के समय उन्हें आवश्यक जानकारी दी जाएगी जैसे दोबारा टीका के लिए उन्हें पुनः मैसेज जाएगा, कोविड-19 से सुरक्षा के लिए मास्क, सामाजिक दूरी, हाथ सैनिटाइजेशन का प्रयोग करते रहना है तथा किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस होने पर निकट के आशा, एएनएम या चिकित्सा पदाधिकारी (The first phase of Kovid vaccination will start in Darbhanga from January 16, administration fully ready)  से संपर्क करना है या हेल्पलाइन पर संपर्क करेंगे।लाभार्थी का उसी समय कोविड-19 पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ.एसएम ने बताया कि एक व्यक्ति को दो बार टीका लगाया जाएगा। पहले दिन के टीका के बाद ठीक 28वें दिन उनका टीकाकरण पुनः किया जाएगा और उसके 15 दिनों के बाद उनके शरीर में (एंटीबॉडी) प्रतिरोधक क्षमता तैयार होगा। इसलिए टीका लेने के बाद लगभग 45 दिनों तक कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि निजी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए CoWIN पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2021 है इसलिए निश्चित रूप से आज अपने डाटा प्रविष्टि करा लें।

उन्होंने कहा कि दिए जानेवाला टीका पूर्णतः सुरक्षित है कई स्तरों पर इसकी जांच हो चुकी है। इसलिए किसी को इसके संबंध में लेसभर भी संदेह नहीं होना चाहिए। यह भी सही है कि टीकाकरण के दौरान कुछ लोगों में कुछ प्रतिक्रिया होती है लेकिन, इसका प्रतिशत बहुत कम रहता है और यह सामान्यतः सभी (The first phase of Kovid vaccination will start in Darbhanga from January 16, administration fully ready) टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान होता है। इससे निपटने की पूरी तैयारी सभी टीकाकरण केंद्रों पर की गई है।
सभी एएनएम के पास एनाफ्लेक्सिस किट्स रहेगा।

उन्होंने कहा कि यदि कोई जान बूझकर किसी खास मंसा से इस कार्यक्रम को विफल करने के लिए अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्थलों पर भी टीकाकरण किया जाएगा, जिनके वैक्सीनेटर भी उनके ही होंगे। ऐसे 21 स्थल चयनित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Mabbi Police | मब्बी पुलिस का सिमरा चोरी कांड का उद्भेन, आजमनगर से अपराधी गिरफ्तार, चोरी की जेवरातों समेत अन्य सामान बरामद

प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 10 स्थलों का चयन किया गया है। जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर, बहेड़ी, जाले, केवटी, मनीगाछी, सिंहवाड़ा एवं हनुमान नगर तथा डीएमसीएच तथा निजी अस्पतालों में आर बी मेमोरियल एवं पारस हॉस्पिटल शामिल हैं।द्वितीय चरण के टीकाकरण में पुलिस के जवान, आर्मी के जवान,नगर निकाय के कर्मी, ग्रामीण एवं राजस्व विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी, कोरेंटिन केंद्रों पर काम करने वाले शिक्षक एवं कर्मी का टीकाकरण किया जाएगा।

तृतीय चरण के टीकाकरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त या समस्याग्रस्त व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के (The first phase of Kovid vaccination will start in Darbhanga from January 16, administration fully ready)  टीकाकरण के लिए अभी तक 16733 स्वास्थ्य कर्मियों का CoWIN पोर्टल पर डाटा अपलोड हो चुका है लेकिन यह संख्या 25000 तक होनी चाहिए।

बैठक में डॉ. ओमप्रकाश ने कहा कि हर दवा की किसी न किसी व्यक्ति में प्रतिक्रिया होती है। परासीटामोल से भी किसी के शरीर में प्रतिक्रिया उत्पन्न हो जाती है। लेकिन इसकी संख्या बहुत कम होती है लगभग करोड़ों में एक। सामान्यतया टीकाकरण के उपरांत किसी किसी के शरीर में थोड़ी बहुत प्रतिक्रिया उत्पन्न होती है, इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह स्वतः ठीक हो जाता है। कोविड- 19 टीका के तीन ट्रायल हो चुके हैं। इसलिए प्रतिक्रिया की संभावना (The first phase of Kovid vaccination will start in Darbhanga from January 16, administration fully ready)  बहुत कम है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली श्रवण नायक को 5 साल की सजा

जिलाधिकारी डॉ.एसएम ने कहा कि यदि करोड़ों में एक व्यक्ति को एनफ्लोसिस होती है, तो यह संख्या उस नुकसान से बहुत कम है जो इस वायरस की वजह से देश- दुनिया को झेलनी पड़ी है।

बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम ने कहा कि 16 जनवरी 2021 को बहुत बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है। लोगों को सही सूचना जानी चाहिए यदि कोई अफवाह फैलाने का प्रयास करता है तो तुरंत उसका खंडन होना चाहिए। लोगों ने कोरोना काल को देखा है कि कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इसलिएThe first phase of Kovid vaccination will start in Darbhanga from January 16, administration fully ready) टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाना ही एकमात्र उपाय है।
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि यह बहुत बड़ा अभियान है और इस अभियान की सफलता के लिए सब को मिलकर काम करना होगा।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र, सिविल सर्जन संजीव कुमार सिन्हा व संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।दरभंगा में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण का पहला चरण होगा शुरू, प्रशासन पूरी तरह तैयार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें