अप्रैल,26,2024
spot_img

स्वच्छता में दरभंगा को 4से 8वें पायदान पर पहुंचाने वाली मेयर भोज देकर मांगती रहम की भीख

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा नगर निगम की राजनीतिक उफान तेज बारिश की तरह झमाझम हो रही है। लगातार मेयर बैजंती खेड़िया पर आक्रमण का दौर जारी है। ताजा मामला महिला पार्षदों का है। महिला पार्षदों मधुबाला सिन्हा, सुचित्रा रानी, जीनत प्रवीण व
निशा कुमारी ने मेयर पर दरभंगा के साथ स्वच्छता के नाम पर खिलवाड़ करने की बात कही है।

 

कहा है, नगर निगम वर्तमान बोर्ड के चौथे वर्ष में चार पायदान नीचे गिरकर सबसे ज्यादा कार्यकाल में चौथे नंबर पर रहने वाली मेयर वैजयंती  खेड़िया के नेतृत्व में स्वच्छता में चौथे क्रम से आठवें नम्बर पर पहुंच गया है। इन चार वर्षों में चार प्रमुख घोटाला हुए हैं। इसमें डीज़ल घोटाला, शौचालय बंदोबस्ती घोटाला, संविदा कर्मी नियुक्ति घोटाला व चौथे वर्ष में बाढ़ राहत राशि घोटाला में अपने आवास पर नियुक्त एक कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लेने से लेकर डीज़ल घोटाला में एक ड्राइवर की नौकरी की बलि देने के लिए ही मेयर बैजंती खेड़िया का कार्यकाल याद रखा जाएगा।

पार्षदों ने कहा है, खेड़िया लोकतंत्र में अकेली नेत्री हैं जो समान विचार वाले लोगों से गठबंधन की जगह धनबंधन के तहत कुर्सी पर काबिज हैं। इसमें राजद, भाजपा, कांग्रेस, जदयू, वामपंथी विचार के  पार्षद शामिल हैं।swachta me darbhanga

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| पति-पत्नी पप्पू और पूजा....झूल गए फांसी के फंदे पर...उतरी दोनों की लाश...सामने पड़ी थी सुसाइड नोट

 

पार्षदों का कहना है,आमतौर पर बिहार में नगरपालिका चुनाव में किसी राजनीतिक पार्टी के बैनर, सिंबल, झंडा के बिना चुनाव होता है, जिसमें समाज के विभिन्न विचारधारा के लोग गैर राजनीतिक स्थिति के तहत भाग लेते हैं, भले वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से व्यक्तिगत रूप से जुड़े हों।

 

लेकिन दरभंगा नगर निगम की वर्तमान मेयर गठबंधन की जगह धनबंधन करने में महारत हासिल है। ये पद पर राजद की मेयर हो जाती हैं और अपने एक कद्दावर राजद नेता के निगम पर बकाया लाखों रुपए के फ़ाइल पर कुंडली मार बैठ जाती है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Ladniya News | लदनियां में गेहूं के भूसे में लगी आग में 70 साल के बुजुर्ग कृषक की जिंदा जलकर मौत

 

वहीं,पार्षदों ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव लगने पर राजद पार्षदों को पार्टी की प्रतिष्ठा से जोड़ समर्थन मांगती है। पार्षद की संख्या घटने पर अपने आवास पर जदयू ,भाजपा, कांग्रेस, वामपंथी के साथ राजद के पार्षदों को सामूहिक भोज देकर धनबंधन के तहत 24 आंकड़ें की रहम मांगती है।

 

इस क्रम में अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करनेवाले राजद से संबंध रखनेवाले पार्षद इशरत जहां, मुन्नी देवी, अजय महतो के मुद्दे पर निगम राजनीति को निर्दलीय बताती है।विरोध करनेवाले अल्पसंख्यक पार्षदों के हस्ताक्षर के सवाल पर समर्थकों के समक्ष कौम की दुहाई देती है।

मेयर पर आक्रामक पार्षदों ने कहा, कुर्सी खतरे में देख जदयू के बड़े कद्दावर नेता उप महापौर बदरूज़मा खान से भी समर्थन मांगने से नही चूकती। चार वर्ष में चार घोटाला की सरताज मेयर के धनबंधन की चाल में चौकड़ी चल रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | दरभंगा-जयनगर NH 527B बना हादसों का हॉट स्पॉट...Madhubani और Darbhanga के तीन लोगों की मौत

 

स्वच्छता क्रम में चार की संख्या से चार कदम नीचे गिर आठ नंबर पर पहुंच चुकी दरभंगा नगर निगम की चार लाख जनता कोस रही अपनी किस्मत और दो- र बराबर चौबीस का खेल खेलनेवाले अपने पार्षदों को, जो धनबंधन के लालच में अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेने की बजाए मेयर की चाल चौकड़ी में पर कर अविश्वास प्रस्ताव में अनुपस्थिति रहने का बहाना अभी से ढूंढ़ रहे हैं। लेकिन जनता इनकी चाल, चालाकी व चार वर्ष की इनकी चालबाज़ी को समझ रही है, जिसका जवाब वक़्त आने पर देगी। swachta me darbhanga

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें