मार्च,29,2024
spot_img

सुष्मिता सेन की कॉन्टैस्ट में चयन, सर्वाधिक मत लाने पर दरभंगा की बेटी प्रणाली का अभिनंदन

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। बेलादुल्ला विकास मंच की आमसभा में समस्या-निदान, विकास पर गहन विचार-विमर्श के बीच रविवार को सुष्मिता सेन एडवरटाइजमेंट कॉन्टैस्ट में चयन व सर्वाधिक मत लाने पर दरभंगा की बेटी नन्ही प्रणाली का अभिनंदन किया गया।

मौके पर बेलादुल्ला के रूपेश कुमार झा की पुत्री प्रणाली की सुष्मिता सेन एडवर्टाइजमेंट कांटेस्ट में चयन व सर्वाधिक मत लाने के लिए मंच की ओर से मुकुट, फूल-माला व उपहार आदि प्रदान कर हौसलाअफजाई की गई।सुष्मिता सेन की कॉन्टैस्ट में चयन, सर्वाधिक मत लाने पर दरभंगा की बेटी प्रणाली का अभिनंदन

वहीं, आमसभा मेंहर व्यक्तिसे आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की गई। कहा गया, इससे मोहल्ला स्वतः स्वच्छ व सुंदर बन जाएगा। समाज में एकजुटता,सहयोग एवं समन्वयभाव से हर समस्या का निदान तथा अनेक तरह का विकास संभव है। मौके पर बेलादुल्ला विकास मंच की मध्य विद्यालय,बेलादुल्ला में आयोजित आमसभा की अध्यक्षता करते डॉ. अयोध्यानाथ झा ने मोहल्ले के सभी गलियों का नामकरण कर प्रायोजक के सहयोग से बोर्ड लगाने व सदैव एकजुट रहकर विकास करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा में प्रेमी-प्रेमिका की शादी पर परिजनों में High Profile फसाद, प्रेमिका के घर वालों ने की प्रेमी के घर तोड़फोड़, Rajya Sabha MP के पति पर भी FIR

इस दौरान सदस्यों का स्वागत करते सचिव डॉ. मदन कुमार मिश्र ने संगठन व सभा के उद्देश्यों की जानकारी दी,जबकि सेवा-समिति के संयोजक डॉ. आरएन चौरसिया ने गत एक माह में संपादित समस्या-निदान व सामूहिक विकास के कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।सभी सहयोगियों को साधुवाद दिया।

कार्यकारिणी सदस्य रमेश झा ने स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करते  गहन पौधरोपण व शत-प्रतिशत बच्चों के स्कूल जाने पर जोर दिया।संजय ठाकुर ने सामूहिक एकता से समस्याओं के निदान व विकास को रेखांकित किया।

 

कनीय अभियंता बुध कृष्ण बब्लू ने संगठन के माध्यम से कार्य संपादन करने व मिल-जुलकर विकास करने की बात की। अभिषेक कुमार ने संपूर्ण बेलादुल्ला सहित पूर्वी भाग से संगठन में प्रतिनिधित्व व विकास की मांग की,जबकि हरिहर झा ने सभी सदस्यों से सक्रिय रहकर सहयोग देने की अपील की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| युवा दोस्तों, Chaitanya India Fin Credit में है नौकरी का सुनहरा अवसर, 30th March को लगेगा Job Camp, @60 Posts की वैकेंसी @ Attractive Salary

विशंभर चौधरी ने नए बसे भाग में बिजली पोल लगवाने व सड़क बनवाने की मांग की,जबकि अन्नु झा ने सभी सदस्यों से थोड़ा समयदान व अर्थदान कर समस्या-निदान पर जोर देते स्वार्थ-त्याग कर सभी सक्षम व्यक्ति को आगे आने का आह्वान किया।

चंद्रमोहन झा ने सक्रिय रहकर बेहतर तालमेल से जनप्रतिनिधियों के मार्फत विकास कार्य करने की बात कही,जबकि सत्येंद्र लाल कर्ण गरे हुए बिजली पोल पर तार लगवाने की मांग की। उपाध्यक्ष डॉ. विधानचंद्र चौधरी ने कहा, हर सदस्य में अपार उत्साह एवं क्षमता है,वस जरूर है उन्हें प्रेरित करने की। हमलोग छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देकर अपने बड़े लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें।सुष्मिता सेन की कॉन्टैस्ट में चयन, सर्वाधिक मत लाने पर दरभंगा की बेटी प्रणाली का अभिनंदनमौके पर चार अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को प्रातःकाल में सदस्यों के लिए मात्र ₹30 में रक्तशुगर जांच की व्यवस्था की बात कही गई।मुन्ना सिंह ने मिथिला पेंटिंग के विकास व संगीत के लिए साजो-समान के साथ ही पर्याप्त जगह नि:शुल्क उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। योग प्रशिक्षक अरविंद निखिल ने 27 सितंबर से प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटा मध्य विद्यालय,बेलादुल्ला परिसर में लोगों को नि:शुल्क योग प्रशिक्षण देने की घोषणा की। डॉ. अविनाश कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरएन चौरसिया ने किया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा में फिर ऑनर किलिंग...बेटी की गला दबाकर हत्या...अवैध संबंध में टूट गया पवित्र रिश्ता

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें