अप्रैल,23,2024
spot_img

5 विस चुनाव के लिए एसएसपी बाबूराम ने जारी किया अलर्ट, कहा ऐसे करेंगे कार्रवाई, लेंगे एक्शन

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के द्वितीय चरण के चुनाव में दरभंगा के कुशेश्वरस्थान (अजा), गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर व दरभंगा ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवंबर2020 को मतदान कराया जाना है। स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस  निरोधात्मक कार्रवाई से अवगत कराते एसएसपी बाबूराम ने कहा है, चुनाव  को स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण मे सम्पन्न कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

01 , सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी 05 विधान सभा में 3 नवंबर 2020 को मतदान है। मतदान के दिन मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी के अतिरिक्त त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रथम सेक्टर दण्डाधिकारी तथा सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की टीम। द्वितीय सुपर सेक्टर(जोन) टीम। इसमें थानाध्यक्ष तथा दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल होगा।

तृतीय सीनियर दण्डाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक रैंक के पुलिस पदाधिकारी की टीम। ये टीम प्रत्येक विधान सभा के लिए अलग होगी, जो पूरे विधान सभा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होगी। किसी भी मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की समस्या होने तथा किसी गाँव / टोला में किसी वर्ग विशेष के मतदाताओं को डराने धमकाने अथवा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर 15 मिनट के अंदर ये टीमें पहुंचकर कार्रवाई करेंगी ।

• सभी पीसीसीपी में भी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
• सभी सुरक्षा कर्मियों को कोविड -19 से बचाव के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध करायी जा रही है। इसमें फेस मास्क , रबर दस्ताने , सैनिटाईजर हैं ।
• मतदान केन्द्रों पर भी कोविङ -19 से बचाव हेतु विशेष व्यवस्था की जायेगी ताकि मास्क पहनने तथा समाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराया जा सके ।
02. अंतर जिला सीमाशील करने हेतु कुल वर्तमान में -20 चेक पोस्ट / नाका लगाकर जिला की सीमाओं को सील किया गया है, जहाँ पर 03 शिफ्ट में सीएपीएफ. बलों के सहयोग से चेकिंग की जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों, शराब, हथियार, अवैध नकदी आदि के मूवमेंट पर रोक लगायी जा सके।

जहां पर प्रत्येक दिन चेकिंग की जा रही है। अन्तरजिला सीमावर्ती क्षेत्र के चेक पोस्ट हनुमान नगर स्थित जटमल पुल, विशनपुर थाना अन्तर्गत थानाध्यक्ष, विशनपुर थाना के द्वारा सी.ए.पी.एफ. बल के साथ वाहन चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान कुल टोटल- करीब 1,11,09,050 / – रूपया ( एक करोड़ ग्यारह लाख नौ हजार पचास रूपया ) बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | अतरवेल-बिशनपुर पथ पर सिमरी पुलिस को आते देख...बाइक छोड़ खेत में भागा...फिर?

इसके अतिरिक्त जिला के अन्दर शराब, हथियार, असामाजिक तत्वों के मूवमेंट पर रोक के लिए 39 चेक पोस्ट / नाका लगाया गया है। जिसमें 30 स्थानों पर एस.एस.टी. की टीमो द्वारा सी.ए.पी.एफ. बलों के सहयोग से 24 घंटे नाका लगाकर जाँच की जा रही है। सीमावर्ती जिलों के साथ बैठकें करके अन्तजिला समन्वय बनाकर सीमा क्षेत्रों में कारवाई की जा रही है।

सीमावर्ती जिला के साथ सहयोग एवं समन्वय बनाकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए बैठक की गयी है। वरीय पुलिस स्तर से 01 अनुमंडल स्तर से 04 थाना / ओ.पी. स्तर से 15 सीमावर्ती जिलों सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर के साथ संयुक्त रूप से सीमावर्ती दियारा क्षेत्र में अपराधियों, फिरारी, शराब माफिया आदि के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें सी.ए.पी.एफ. बलों को भी उपयोग किया जा रहा है ।
03. – सी.ए.पी.एफ. की 52 कंपनी बल दरमंगा जिला में प्राप्त हुई है।

• सी.ए.पी.एफ बल के द्वारा कुल -30 जगहों पर 24 घंटा नाका लगाया जा रहा है।
• सी.ए.पी.एफ बल द्वारा प्रत्येक दिन अलग – अलग थाना/ओपी में थानाध्यक्ष के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन तथा फलैग मार्च एवं छापामारी की जा रही है।
• सी.ए.पी.एफ बल के द्वारा – कुशेश्वरस्थान थाना / तिलकेश्वर ओपी / जमालपुर थाना के दियारा क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन एवं फलैग मार्च किया जा रहा है ।

04. गठित एस.एस.टी. / एफ.एस.टी. टीम –
• प्रत्येक विधान सभावार – 03 एफ.एस.टी. एवं 3 एस.एस.टी. कुल- 30 एफ.एस.टी. एवं30 एस.एस.टी का गठन कर प्रत्येक दिन वाहनों, संदिग्ध व्यक्ति आदि की चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है। ताकि अवैध धन, शराब , हथियार आदि पर रोक लगाई जा सके और एम. सी.सी. के किसी भी उल्लंघन पर त्वरित कारवाई की जा सके।

• द्वितीय चरण की सभी 05 विधानसभाओं अन्तर्गत 15 फ्लाईंग स्कवॉड की सभी टीमों के साथ केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ये टीमें क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगी। तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा किसी भी गैर कानूनी गतिविधि की स्थिति में तुरंत कानूनी कार्रवाई करेंगी।
• आदर्श आचार चुनाव संहिता के उल्लंघन पर अभी तक जिला अन्तर्गत 33 कांड दर्ज किये गये है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News| शर्मा बंधुओं का उजड़ गया 10 परिवार...कमला बांध का बाथ गांव...शरीर के कपड़े छोड़ कुछ बचा नहीं...ये आग ही ऐसी थी...

05. – निरोधात्मक कार्रवाई :-
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधा डालने की सम्भावना वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाईयाँ :-
सी.आर.पी.सी. 107 के अन्तर्गत समर्पित प्रस्ताव – 21800 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रस्ताव समर्पित किया गया है।
• सी.सी.ए. के तहत 464 व्यक्तियों को दूर के थाना पर हाजिरी लगाने हेतु सी.सी.ए. की कार्रवाई की गयी है। ताकि ऐसे लोगों के द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न किया जा सके।

06 -शराब माफियाओं के विरूद्ध विशेष अभियान – सभी थाना द्वारा शराब माफियाओं की सूची तैयार की गयी है। यह सूची सी.ए.पी.एफ. बल को उपलब्ध करायी गयी है। इनके प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ये लोग ने केवल धन, बल के द्वारा चुनाव में गड़बड़ी कर सकते है बल्कि हिंसा भी कर सकते है। इन लोगों से कड़ाई से निपटा जायेगा। तथा इनके विरुद्ध प्रत्येक दिन सी.ए.पी.एफ. बल के द्वारा छापामारी करायी जा रही है । सी.ए.पी.एफ. बल द्वारा अभी तक 1140.1 ली. शराब बरामद करते हुए करीब 87 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
• नाका द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान फाइन की गयी राशि- 945000 / – रूपया।
• दिनांक 20.07.2020 से 31.10.2020 तक जिला अन्तर्गत कुल फाईन की राशि – 10843600 रूपया

07. सभी वारंट का निष्पादन कराया गया है ।
• छ : माह से अधिक अवधि से लंबित -577 वारंटियों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने हेतु प्रस्ताव समर्पित किया गया है।
• लंबित सभी वारंटियों के यहाँ छापामारी थाना / ओ.पी. स्तर से की गयी तथा वर्तमान में सी.ए.पी.एफ. बलों से भी करायी जा रही है।
01 जनवरी -2020 से अभी तक बरामद अवैध आर्म्स-
आर्म्स -32, गोली -151
अवैध शराब की बरामदगी :
• दिनांक 01 जनवरी , 2020 से 31.10.2020 तक जप्त शराब की मात्रा -71950.585 ली0
• दर्ज कांड की संख्या -1002
• शराब के कांड में गिरफ्तारी की संख्या- 1233
शस्त्र अनुज्ञप्ति का सत्यापन / जमा :
जिला में कुल शस्त्रों अनुज्ञप्ति की संख्या- 1251
कुल सत्यापन की संख्या- 1222
जमा किये शस्त्रों की संख्या -379 सभी अनुज्ञप्ति धारियों ने अपने शस्त्र का सत्यापन करा लिया गया है ।
29 लोग अभी तक अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं करायें है । उनके लाईसेंस निलम्बन / रद्दीकरण का प्रस्ताव संबंधित थाना / ओ.पी. के द्वारा समर्पित किया गया है ।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | सिंहवाड़ा गोगौल गांव का बिगड़ैल बेटा...हे गिरधारी?

09. Vulnerablity –
• 274 टोला को भेद्य टोला के रूप में चिन्हित किया गया है । 1339 ऐसे लोगों को चिहिन्त किया गया जो इन गाँव के कमजोर तबके के मतदाताओं को डरा धमका सकते हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कारवाई की गयी है।
• इन टोलों / गाँवों में विश्वास बहाली उपायों के अन्तर्गत जिला पुलिस बल एवं सी.ए.पी.एफ. बलों द्वारा भ्रमण / फ्लैग मार्च किया जा रहा है। लोगों को पुलिस द्वारा सुरक्षा मूलक तैयारियों को लेकर आश्वसत किया जा रहा है । उन्हें महत्वपूर्ण सम्पर्क नम्बरों की जानकारी दी जा रही है । ताकि आवश्यकता होने पर सूचना दे सकें।

10. दियारा क्षेत्र के लिए विशेष तैयारी :-
• क . कोसी , कमला दियारा एरिया में मतदान केन्द्रों तक मतदानकर्मियों तथा बलों को पहुँचाने हेतु 13 नाव, 40 ट्रैक्टर की व्ययवस्था की गयी है।
• ख . दियारा एरिया में मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु एसडी.आर.एफ. की कुल 15 टीमे प्रतिनियुक्त रहेंगी। ये लगातार नदी गश्ती का भी कार्य करेंगी।
इस क्षेत्र में सीमावर्ती जिलों के साथ मिलकर अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया है। दियारा क्षेत्र में सभी मतदान केन्द्रों पर सी.ए.पी.एफ. बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। थानास्तर पर मोटरसाईकिल , स्थानीय गोताखोर तथा चौकीदारों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। त्रिस्तरीय टीमों के सभी पदाधिकारी मतदान कर्मियों सहित सभी ई.वी.एम. को सुरक्षित वापसी तक अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे । तथा सभी मतदान दलों की सुरक्षित वापसी के लिए जिम्मेदार होंगे।

तिलकेश्वर ओ.पी. तथा जमालपुर थाना अन्तर्गत नदी पार मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्यू.आर.टी. तैनात रहेगी।

11. – पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण- 381 पुलिस पदाधिकारियों एवं 734 पुलिस कर्मियों को जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है । ताकि वे आचार संहिता के प्रावधानों से अवगत रहें। DONT’s के विषय में बताया गया है। कोविड -19 से बचाव के संबंध में विशेष जोर दिया गया है।

12. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में किसी भी प्रकार की बाधा डालने की किसी भी गतिविधि से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिये गये हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें