अप्रैल,20,2024
spot_img

VIDEO-सिंहवाड़ा में बवाल, घंटों उपद्रव, पुलिस से धक्का-मुक्की,पथराव, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा

spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा,देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा के पनिशल्ला चौक पर सोमवार की दोपहर बवाल हो गया। दोपहर में यहां  दो युवक आपस में बुरी तरह भिड़ गए। दोनों के बीच मारपीट के बाद पूरे इलाके में तनाव होने जाने से मौके पर सैकड़ों लोग जुटे गए। मौके पर पहुंची पुलिस को भी इस भीड़ का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोग  पुलिस पर टूट पड़े। पुलिस केसाथ जमकर धक्का-मुक्की की गई। वहीं, पुलिस जीप पर भी पथराव किया गया। इससे आक्रोशित पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। मामला बिगड़ता देख कईथानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके में अभी भी पुलिस बल तैनात है। वहीं, स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस युवक ने पिटाई की वह स्थानीय एक बाइक रिपेयरिंग दुकान के भीतर  जाकर छुप गया। इससे लोग आक्रोशित हो गए। लोग पुलिस पर उसे बाहर निकालने पर दबाव बनाते  खुद उतारू हो उठे।

देखें ...VIDEO DESHAJ  TV LIVE
[su_youtube url=”https://youtu.be/wvKQejK40oo”]

यह भी पढ़ें:  School News | Bihar News | गर्मी की थपेड़ों से School की Timing Changed...अब Private और Government Schools में 10th तक की कक्षा सुबह 11:30 तक ही

आक्रोशित लोगों ने ईंट से गैरेज के शटर का ताला  तोड़ने की जमकर कोशिश करने  लगे। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लोगों को खदेड़ना शुरू किया। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने खेत की ओर भागकर खेत से मिट्टी उठाकर पुलिस वाहन पर पथराव शुरू कर दिया।

वहीं भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। तनाव की स्थिति को देखते हुए सिटी एसपी योगेंद्र कुमार,सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, कमतौल इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा, नगर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्यप्रकाश झा, सिमरी थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव समेत कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

तनाव को देखते हुए पनिशाला चौक के आसपास जवानों को तैनात कर दिया गया है। मारपीट में जख्मी युवक पनिशाला के स्व. प्रयाग महतो के पुत्र किशन कुमार को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया है। उसने बताया कि पांच दिन पूर्व वह मनिकौली गांव की ओर जा रहा था उसी दौरान पंचायत की भूतपूर्व मुखिया अग्यासपुर निवासी रईसा खातून के पुत्र एजाज की बाइक में ओवर टेक करने के दौरान धक्का लग गया था उसी बात को लेकर उसके साथ नोकझोंक हो गई थी, इस दौरान उसने मेरी नाक पर वार भी कर दिया था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये Rural SP Kavya Mishra हैं...7 किमी की दूरी....9 घंटे की सफर...5 हजार Devotees का जश्नोत्सव....Repeating...Mistake...No Chance

जानकारी के अनुसार उसने पुलिस को बताया कि सोमवार को जब वह जा रहा था तो बाइक रिपेयरिंग दुकान के पास वह उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। आरोपी युवक ने रोड से माथे पर हमला कर जख्मी कर दिया है।

उसने बताया कि जब लोग जुटे तो बाइक गैरेज वाले ने आरोपी युवक को बचाने के लिए शटर के अंदर बंद कर ताला लगा दिया। वहीं एजाज का कहना है कि वह गांव के ही एक युवक एहसानुल के साथ वह बाइक से प्लंबर का सामान लेने भरवाड़ा जा रहा था जैसे ही वह पनिशाला चौक के निकट पहुंचा किशन ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News | मौत बुलाकर लाया ननिहाल...तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला...10 साल के आयुष की Death On The Spot

बाइक रिपेयरिंग दुकान के पास जाकर वह रुक गया तो किशन ने मोबाइल से बात कर कुछ लोगों को बुलवा लिया और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान किशन के साथ आए लोगों ने बाइक रिपेयरिंग दुकान में रखा लोहे का रोड उठाकर भांजना शुरू कर दिया उसी रोड से उसके माथे पर चोट लगी है।

गैरेज वाले बाइक मिस्त्री ने मेरी जान बचाने के लिए मुझे शटर के अंदर बंद कर दिया था। जिसके बाद जुटी भीड़ ने बाइक मिस्त्री आलमगीर के साथ भी मारपीट की है। इधर पुलिस ने आरोपी युवक एजाज के अलावा बाइक मिस्त्री आलमगीर,एहसानुल व जख़्मी युवक किशन को पूछताछ के लिए थाना ले गई है।VIDEO-सिंहवाड़ा में बवाल, घंटों उपद्रव, पुलिस से धक्का-मुक्की,पथराव, पुलिस ने लोगों को खदेड़ा

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें