अप्रैल,25,2024
spot_img

सिंहवाड़ा एनएच 57 मिथिला चौक पर कार लूटकर भाग रहे 2 अपराधी पिस्टल के साथ धराया

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज न्यूज। मुजफ्फरपुर जिले के गायाघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ मोड़  से लाल रंग की तबेरा कार लूटकर दरभंगा की ओर भाग रहे दो अपराधियों मनीगाछी थाना के बोरहरवा गांव निवासी रजनीकांत  झा के पुत्र 26 वर्षीय भास्कर आनन्द उर्फ शिवम झा व चौबीस वर्षीय रविन्द्र कुमार यादव के पुत्र विकास कुमार यादव को सिमरी थाना की पुलिस ने एनएच 57 के फोरलेन पथ मिथिला चौक पर दबोच लिया। लूटी गई कार व लोडेड पिस्टल भी बरामद कर गायाघाट पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, लूटी गई चेवरलेट टैक्सी कार के चालक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन पर तीन युवक मुजफ्फरपुर मैठी रोड टोल प्लाजा से आगे तक का किराया तय कर गाड़ी  पर बैठे।वहीं शिवम झा ने रास्ते में पेटीएम से एक हजार रूपए डीजल भरवाने के लिए दी।गायाघाट बेरूआ मोड़ के पास पहुंचते गाड़ी रोकने को कहा।

इतने में टैक्सी में बैठे युवक भास्कर आनंद ने पिस्तौल कनपट्टी में सटा कर कहा कि तुम सामने खेत की तरफ भागो नहीं तो गोली मार देंगे व कार चालू कर दरभंगा की ओर फरार हो गया। इस बीच अपराधी भास्कर आनंद खेत में लोडेड पिस्तौल को फेंकने के क्रम में सिमरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  घटना के बाद वहीं पर  होटल संचालक को जानकारी दी जिसने स्थानीय थाना को सूचित किया।

थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने बताया कि गायाघाट थाना से मोबाइल पर प्राप्त सूचना के आलोक में लाल रंग की टबेरा कार को हाइवे पथ के मिश्रौली मजार के पास रोका। लेकिन रमना कट के पास मोड़कर वह खेत की ओर तेजी  से गाड़ी लेकर भागने लगा। कुछ दूर आगे बढ़ने पर तीन युवक में भागलपुर भवानीपुर के राजन शर्मा भागने में सफल रहा। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव, प्रशिक्षु दारोगा सुमन कुमार व जमादार भरत राय मौजूद थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें