अप्रैल,25,2024
spot_img

नहीं रहे सिंहवाड़ा एमबीडी कॉलेज के संस्थापक शिक्षाविद् प्रो. परमानंद चौबे, नम हुईं हर आंखें

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा,देशज टाइम्स ब्यूरो। रामपूरा महंत विशेश्वर दास महाविद्यालय के संस्थापक प्रमुख प्रो. परमानंद चौबे का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। पैतृक आवास रामपुरा चौबे सदन में असमायिक निधन की खबर के बाद शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

नहीं रहे सिंहवाड़ा एमबीडी कॉलेज के संस्थापक शिक्षाविद् परमानंद चौबे
नहीं रहे सिंहवाड़ा एमबीडी कॉलेज के संस्थापक शिक्षाविद् परमानंद चौबे

पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। दरभंगा सीएम काॅलेज से अर्थशास्त्र के प्राध्यापक पद से वर्ष 2003 अवकाश प्राप्ति से से पहले जाले प्रखंड के चंदौना स्थित एमकेएस काॅलेज 1967 से 1990 तक अर्थशास्त्री के रूप में अपनी सेवा दे चुके परमानंद चौबे के निधन से पूरा इलाका मर्माहत है ।

सिंहवाड़ा चौधरी केदार नाथ उच्च विद्यालय में शिक्षा की नींव को मजबूत करने में इनके सराहनीय योगदान को शिक्षा जगत हमेशा याद रखेगा। विलक्षण प्रतिभा के धनी परमानंद बाबू ने वर्ष 1984 में स्थानीय रामपुरा गांव में महंत विशेश्वर दास इंटर महाविद्यालय की स्थापना कर ग्रामीण इलाके में शिक्षा का अलख जगाने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Madhwapur News |Nepal के मटिहानी में आग बनीं प्रचंड....200 घर जले, करोड़ों की नसीब खाक...12 बजे दोपहर की आग, 10 घंटे बाद भी बुझी नहीं...लहकीं...राख बनते झड़ते गए हजारों परिवारों के अरमान

लगातार महाविद्यालय के संस्थापक प्रमुख पद को सुशोभित करते हुए उन्होंने इलाके के छात्रों व अभिभावकों को बड़ी राहत दी। इलकौते पुत्र प्रधानाचार्य डॉ..वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने मुखाग्नि दी तो मौके पर मौजूद शिक्षकों व ग्रामीणों का हर चेहरा शोक व आंसुओं में डूब गया।

शिक्षाविद् लक्ष्मेशवर चौबे ने कहा, महान अर्थशास्त्री के रूप में परमानंद बाबू के जीवन को स्मरण कर उनके पदचिन्ह पर चलने की जरूरत है। विधान पार्षद डॉ..दिलिप चौधरी ने गहरी संवेदना व्यक्त कर कहा, शिक्षा के प्रति इनके प्रेम को भुलाया नहीं जा सकता। प्रो. डॉ.अमरेन्द्र प्रकाश चौबे ने कहा, अभिवावक के रूप में परमानंद चाचा ने शिक्षा के प्रति समर्पित भावना से बच्चों के बीच ज्ञान का दीप प्रज्जवलित किया।उनके सादगी जीवन अनुकरणीय है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Mabbi Police | मब्बी पुलिस का सिमरा चोरी कांड का उद्भेन, आजमनगर से अपराधी गिरफ्तार, चोरी की जेवरातों समेत अन्य सामान बरामद

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रो. शिवेशवर पाठक ने कहा, एमबीडी महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों पर निगरानी व अनुशासन के प्रति गंभीरता  का जो मार्गदर्शन मिला वह मानवीय संस्कृति की पहचान है।

इधर, असामयिक निधन पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली असरफ फातमी, पूर्व एमएलसी डॉ..विनोद चौधरी, राज्य खाध्य आयोग के चेयरमैन मो.अताकरीम, जिपस ओम प्रकाश ठाकुर, मुखिया ममता चौधरी, जदयू अध्यक्ष पप्पू चौधरी, प्रो. विजय ठाकुर, चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, शैलेद्र कुमार, शयाम नंद ठाकुर,अखिलेश ठाकुर,ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

डीपीओ कन्हैया प्रसाद , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक मिश्र, शिक्षक ईरशाद इलाही, रामाशंकर गौतम,विकास पाठक ने बताया कि शिक्षा जगत के मजबूत स्तंभ के निधन से हर कोई हतप्रभ है। वहीं प्रो.राजेश ठाकुर ने भी उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करते कहा, ऐसे शिक्षाविद् का जाना हमेशा खलेगा।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Patna News| Patna Junction के होटल पाल में लगी प्रयंकारी आग, एक-एक कर ब्लॉस्ट होते गए Gas Cylinders, दो की जिंदा Unconfirmed Death, कई झुलसे, Rescue

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें