अप्रैल,23,2024
spot_img

कंसी पंचायत के पूर्व मुखिया अविनाश ठाकुर पर एफआईआर, 13 दिनों बाद भी नहीं सौंपा प्रभार

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कंसी पंचायत के पूर्व मुखिया अविनाश कुमार ठाकुर एफआईआर होगी। सिमरी थाना पुलिस इसको लेकर एक्शन में है। सदर प्रखंड कंसी पंचायत में उपस्कर का प्रभार नहीं सौंपे जाने को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। (kansi panchyat ke purv mukhiya par fir)

जानकारी के अनुसार, कंसी पंचायत के पूर्व मुखिया अविनाश कुमार ठाकुर ने पंचायत निधि मद से तीन लाख 96 हजार 50 रुपए की खरीदी गई उपस्करों का प्रभार नहीं सौंपा है। इसको लेकर पंचायत सचिव नवल कुमार भगत ने प्रशासनिक कार्रवाई के लिए एक प्रतिवेदन बुधवार को सिमरी थाना को सौंपा (kansi panchyat ke purv mukhiya par fir) है।

राज्य सरकार व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दरभंगा से प्राप्त पत्र के आलोक में ग्राम पंचायत प्रशासन के लेखा संधारण व सुद्वढीकरण के लिए उक्त राशि से कंप्यूटर प्रिंटर, स्कैनर, फैक्स मशीन, टेलीफोन, इंटरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर टेबल की खरीद पूर्व मुखिया ने अपने कार्यकाल में की थी।(kansi panchyat ke purv mukhiya par fir)

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Ladnia News | चुनावी मौसम...Yogiya Chowk...Check पोस्ट...4 lakh Indian Currency के साथ जितेंद्र धराया...अब गंगाराम फेर में?

उपस्करों का प्रभार नहीं सौंपने पर वर्तमान पंचायत सचिव ने अपने स्तर से सदर बीडीओ को स्थिति से अवगत कराया था।  इस सबंध में पूर्व मुखिया ठाकुर को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन तेरह दिनों बाद भी प्रभार नहीं सौंपा गया। इसको लेकर सरकारी राशि से खरीदे गए  उपस्कर का गबन व अमानत में खयानत करने के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया गया है। सिमरी थाना इसकी तैयारी में है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें