मार्च,29,2024
spot_img

सिंहवाड़ा दक्षिणी के लालपुर से बहता है सैलाब, 6 महीनें से हजारों की आबादी पानी में तैरने-रहने को मजबूर, कौन सुनेगा फरियाद…जब रास्ते से गुजरते हैं जनप्रतिनिधि और होती है हर रोज गाली-गलौच

spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। हमारी शिकायत व्यवस्था है। हमारी शिकायत पंचायत के रहनुमाओं से है। हमारी शिकायत उस सिस्टम से है जिसके बूते रास्ते से पानी हटाने की कहीं कोई योजना, कहीं कोई उम्मीद, कहीं कोई उपाय खोजने की कोशिश तक नहीं हो रही। कहने पर, गाली-गलौच होता है। मारपीट की नौबत आती है।

 

 

 

 

 

 

और, इस सबके बीच लोग दिन-रात इस पानी से लबालब रास्ते से जेठ-बैसाख की भीषण तपती धूप के बीच पानी से होकर बीच सड़क से गुजरते हैं। वह भी तब जब पानी से भरे रास्ते के उसपार सिंहवाड़ा प्रखंड का सबसे बड़ा और नामी अस्पताल मौजूद है, जहां पूरे प्रखंड से मरीज रात-दिन पहुंचते हैं।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | बिरौल के Supaul Market में अवैध Nursing Home, पड़ा छापा, हुआ खुलासा, 4 मिले अवैध

 

 

 

 

मगर, प्रशासन गूंगा। जनप्रतिनिध बहरे, व्यवस्था लड़ंगी पड़ी है। कोई सुनने वाला नहीं है। कोई समझने-देखने वाला नहीं है। मामला सिंहवाड़ा दक्षिणी के लालपुर चौक से जुड़े अस्पताल रोड का है। यह वही रोड है, जहां से होकर लोग  बसवारी, बुधकारा, पैगंबरपुर, चिचरी, पहसौल, ठकनिया तक को जाते हैं। यानी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के कुछ हिस्से भी इस महती सड़क से जुड़े हैं। मगर, इसे देखने वाला कोई नहीं है। करीब लाख लोगों की आबादी इससे प्रभावित है।

 

 

 

 

मगर, सड़क पर बहता पानी विधायक से लेकर आम जनप्रतिनिधियों के लिए किसी परेशानी का सबब नहीं है। जबकि, इस सडृक से गुजरने वाले स्वंय जनप्रतिनिधि भी हैं जिन्हें इस पानी, बदबूदार सड़न के बीच से गुजरने में कतई कोई परहेज नहीं है। रामकुमार मंडल, लाल बाबू पांडेय, केशव पांडेय ने देशज टाइम्स को बताया, पिछले छह महीनें से यहां पानी का सैलाब बह रहा है। सिंहवाड़ा दक्षिणी के लालपुर से बहता है सैलाब, 6 महीनें से हजारों की आबादी पानी में तैरने-रहने को मजबूर, कौन सुनेगा फरियाद…जब रास्ते से गुजरते हैं जनप्रतिनिधि और होती है हर रोज गाली-गलौचमगर इसे देखने वाला कोई नहीं है। सड़क पर नाली की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पानी लगातार यहां बह रहा है। बदबू मारता है। बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | सिंहवाड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटे में स्कार्पियो लूट का खुलासा, अंतर जिला वाहन गिरोह के लुटेरे को दबोचा, स्कार्पियो के साथ बाइक भी बरामद

 

 

 

 

वहीं,  रवि कुमार पांडेय ने देशज टाइम्स को बताया, हर दिन यहां मारपीट की नौबत रहती है। पानी से होकर लोगों को आने-जाने से काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण लगातार इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से करके थक चुके हैं। कोई सुनने वाला नहीं है।  दोनों तरफ नाली का हिस्सा ऊंचा है। जहां आदमी रहता है वहां नीचा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | ...और जब DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy पहुंचे डिस्पैच सेंटर JK College

 

 

 

 

एक तरफ पंचायत के एक जनप्रतिनिधि का घर है, जहां नाली ऊंचा है वहीं, बिहार सरकार की निजी जमीन में ऊंचा नाली है। वहीं आम लोगों के आगे नीचा है। इससे अस्पताल जाने के दौरान मरीजों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। प्रत्येक दिन घरों का गंदा पानी बहकर रास्ते में आकर अटक जाता है जिससे काफी परेशानी हो रही है।सिंहवाड़ा दक्षिणी के लालपुर से बहता है सैलाब, 6 महीनें से हजारों की आबादी पानी में तैरने-रहने को मजबूर, कौन सुनेगा फरियाद…जब रास्ते से गुजरते हैं जनप्रतिनिधि और होती है हर रोज गाली-गलौच

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें