अप्रैल,26,2024
spot_img

सिंहवाड़ा एमओ ने भरवाड़ा में बाइक से जब्त अनाज मामले में डीलर के प्रतिष्ठान का किया निरीक्षण

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मनिकौली में बाइक पर चावल का बोरा लेकर जा रहे भरवाड़ा के व्यवसायी को स्थानीय ग्रामीण संजय ठाकुर ने अनाज कालाबाजारी की शिकायत की। इसके आलोक में प्रखंड आपूर्त पदाधिकारी उदय कुमार सानू ने स्थल का निरीक्षण कर डीलर अनुसुइया देवी की प्रतिष्ठान की जांच मंगलवार (Singhwada MO inspects dealer’s establishment in Bharwada in case of grain seized from bike) को किया।

जानकारी के अनुसार, स्टाॅक व वितरण पंजी का अवलोकन कर उपभोक्ताओं व शिकायत कर्त्ता से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई के संजय ठाकुर व डीलर के स्वजनों से भूमि विवाद चल रहा है।जिसको लेकर डीलर के प्रतिष्ठान से दो किलोमीटर दूरी पर आम रास्ता से बाइक पर मैदा के बोरी में चावल लेकर भरवाङा जा से (Singhwada MO inspects dealer’s establishment in Bharwada in case of grain seized from bike) जा रहे युवक को रोककर धक्का मुक्की की तथा मोबाइल तोड़कर कर अनाज डीलर का होने का आरोप लगाया।

एमओ ने ग्रामीण व जनप्रतिनिध के समक्ष जांच के संपूर्ण मामले की वीडियो ग्राफी भी कराया। शिकायत कर्ता संजय ठाकुर से आवेदन की मांग की गई। व्यवसायी भरवाड़ा निवासी फलीद साह का कहना था कि टोला मुहल्ला के लोगों से चावल (Singhwada MO inspects dealer’s establishment in Bharwada in case of grain seized from bike) खरीदारी करते हैं किसी डीलर का अनाज नहीं है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Rohtas News| Excise Department के Joint Secretary Shailendra Nath की मौत, कार का चक्का फटा, पेड़ से टकराई, चालक नाजुक

शिकायत के सत्यापन के दौरान उपभोक्ता शैल देवी, सुखो देवी, प्यारों देवी, अजय कुमार भगत, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, संजू देवी, श्रवण कुमार साह ने बताया डीलर नियमित रूप से उचित मूल्य लेकर अनाज देता है। बाइक पर सवार कारोबारी उपभोक्ताओं से ही अरवा चावल खरीद कर ले जाते हैं। है। निजी विवाद के कारण रास्ते पर बाइक (Singhwada MO inspects dealer’s establishment in Bharwada in case of grain seized from bike)  घेर कर डीलर के यहां का खाधान होने आरोप लगाते हैं। ग्रामीण अरबा चावल को  बेचकर पक्का चावल खरीदता है।

इधर, एमो उदय कुमार सानू ने बताया किडीलर के दुकान की स्टाॅक एवं वितरण पंजी जांच के उपरांत सही पाया गया। जांच प्रतिवेदन विभाग के वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा। उधर डीलर संघ के सचिव (Singhwada MO inspects dealer’s establishment in Bharwada in case of grain seized from bike) ऐहतेशाम रिजवी ने कहा है कि व्यक्तिगत भूमि विवाद को लेकर व्यवसायी के साथ इस तरह की घटना चिंताजनक है। तत्काल जब्त चावल को पंचायत के अन्य डीलर को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | दरभंगा-जयनगर NH 527B बना हादसों का हॉट स्पॉट...Madhubani और Darbhanga के तीन लोगों की मौत

पंचायत की मुखिया सह निगराणी समिति अध्यक्ष राजकुमारी देवी ने एमओ से कहा है कि डीलर का उपभोक्ता से कोई शिकायत नहीं है।आपसी विवाद को लेकर स्थानीय कुछ लोग राजनीति (Singhwada MO inspects dealer’s establishment in Bharwada in case of grain seized from bike) कर रहे हैं।सिंहवाड़ा एमओ ने भरवाड़ा में बाइक से जब्त अनाज मामले में डीलर के प्रतिष्ठान का किया निरीक्षण

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें