अप्रैल,19,2024
spot_img

शिक्षक-स्नातक चुनाव: प्रमंडल के सभी जिलों में तैनात होंगे नोडल पदाधिकारी, आयुक्त एक्शन में

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के लिए निर्वाची पदाधिकारी प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने आयुक्त कार्यालय सभागार में सभी कोषांगों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक करते दायित्व का निर्वहन अच्छी तरह से करने के निर्देश दिए।

कहा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय के डीएम को अपने जिले में एक एक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के लिए पत्र दे दिया जाए। जिला स्तर पर कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए शेड्यूल बना लिया जाए।शिक्षक-स्नातक चुनाव: प्रमंडल के सभी जिलों में तैनात होंगे नोडल पदाधिकारी, आयुक्त एक्शन मेंमतदान मतगणना कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जाना है। पंचायत चुनाव में प्रयुक्त मतपेटिकाओं को अद्यतन कर लिया जाए, कितने मतपेटिकाओं की आवश्यकता है। कितने उपलब्ध हैं, इसका भी आंकलन कर लिया जाए। इसके लिए सभी जिलाधिकारी को पत्र जारी किया जाए। मतदान के अवसर पर मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने के लिए सभी संबंधित जिलाधिकारी को निर्देशित किया जाए। निर्वाचक सूची की जांच कर ली जाए।

दरभंगा शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र बनाए जाने को लेकर आयुक्त ने आज सीएम कॉलेज, दरभंगा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के सचिव दुर्गानंद झा, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।शिक्षक-स्नातक चुनाव: प्रमंडल के सभी जिलों में तैनात होंगे नोडल पदाधिकारी, आयुक्त एक्शन मेंआयुक्त ने सीएम कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल व कॉन्फ्रेंस हॉल से जुड़े सभी कमरों का निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल की मापी कराकर व इसका मैप बनाकर उपलब्ध कराने को कहा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दुष्कर्म के दरिंदा Santosh Paswan को 20 साल की सजा, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म में POCSO Act के Special Judge Pratima Parihar का कड़ा फैसला

उन्होंने मतगणना केंद्र हॉल का पार्टीशन कर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग मतगणना हॉल बनाने का निर्देश दिया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें