अप्रैल,25,2024
spot_img

एसएफआई का सरकार पर हल्ला बोल, कहा दरभंगा के छात्रों के साथ न्याय करे सरकार

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। एसएफआई ने बुधवार को बहादुरपुर के बिरनियां में प्रतिरोध दिवस मनाया। एसएफआई के राज्य सचिव मुकुल राज ने कहा, लाॅकडाउन में फंसे छात्रों को उनके घर सरकार व प्रशासन जल्द पहुंचाए। ऑनलाइन क्लासेज़ के माध्यम से गरीब छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बंद करें।

श्री राज ने कहा,अधिकांश छात्र गरीब परिवार से हैं। सूदूर इलाके से आते हैं। लॉकडाउन के दौरान छात्रों के तीन महीने का छात्रावास शुल्क व शिक्षण शुल्क माफ़ किया जाए। निजी मकानों में किराए पर रह रहे छात्रों को मकान मालिक आर्थिक दोहन के साथ मानसिक व शारीरिक  रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। ऐसे में, अविलंब छात्रों का रुम किराया सरकार भरे। केजी से पीजी तक के छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान अविलंब हो।

उन्होंने कहा कि पूरे देश के कोने-कोने से पलायन कर रहे मजदूरों के दर्दनाक मौत से सभी आहत हैं। सरकार प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाए व मजदूरों को सहायतार्थ तीन महीने तक 7500/प्रति माह दें। एकांतवास केन्द्रों को दुरुस्त करें।इन सेंटरों पर मीडिया कर्मियों को जाने की अनुमति दे। इस प्रदर्शन में अंचल सचिव रविरंजन कुमार, जिला कमेटी सदस्य अजीत कुमार, कृष्ण पासवान, मो. शमशाद, राजा चौपाल, श्याम चौपाल, अमरजीत, लाल किशोर, दिलीप, विशाल, राकेश समेत  अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Basopatti News | India-Nepal Border पर ग्रामीणों की दुस्साहस, SSB जवानों पर पथराव, हथियार छीनने की कोशिश, जवान जख्मी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें