अप्रैल,20,2024
spot_img

सरकारी अधिकारी, कर्मियों के लिए अपनी कार्य क्षमता साबित करने के लिए चुनाव का समय सर्वश्रेष्ठ

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा के पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में व्यय प्रेक्षक, भारतीय राजस्व सेवा के 2008 बैच के एन.अशोक बाबू की अध्यक्षता में अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों व  78- कुशेश्वरस्थान (अजा), 79-गौड़ाबौराम ,80- बेनीपुर, 81-अलीनगर व 82-दरभंगा ग्रामीण विस निर्वाचन क्षेत्र के फ्लाईंग स्क्वाड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम व वीडियो सर्विलांस टीम के साथ बैठक आयोजित की गई।

व्यय प्रेक्षक ने उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते कहा, निर्वाचन कार्य में कोविड 19 के बचाव से संबंधित गाइडलाइन का अनुपालन करते  सामाजिक दूरी बनाए रखें, सैनिटाइजर का उपयोग करें। मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। कहा, बिहार में सरकारी अधिकारियों व कर्मियों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

सरकारी अधिकारी, कर्मी के लिए अपनी कार्य क्षमता प्रदर्शन के लिए चुनाव का समय सर्वश्रेष्ठ समय है, अतः आप सभी समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करें, उन्होंने स्वच्छता से संबंधित विषयों पर जोर देते हुए कहा कि आप अपने संबंधित कार्यस्थल पर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।सरकारी अधिकारी, कर्मियों के लिए अपनी कार्य क्षमता साबित करने के लिए चुनाव का समय सर्वश्रेष्ठ

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy का Strict Order, अब रजिस्टर में दर्ज होंगे Vehicle Checking GuideLines, Action और Report

कहा, व्यय से संबंधित अभिलेख संधारित (रिकॉर्ड मेंटेन) नहीं करने वाले प्रत्याशियों खासकर निर्दलीय प्रत्याशियों की उम्मीदवारी रद्द करने हेतु संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, जिलाधिकारी के माध्यम से यथोचित कार्रवाई के लिए भारत निर्वाचन आयोग को लिखा जाएगा। मौके पर संबंधित विधानसभा के सभी उपस्थित फ्लाईंग स्क्वाड टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं वीडियो सर्विलेंस टीम के अधिकारियों से उनके समस्याओं के संबंध में प्रश्नोत्तर किया गया।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने निर्धारित कार्यस्थल पर ससमय उपस्थित रहें एवं अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से निष्पादन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

उन्होंने अपने संपर्क पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार का मोबाइल नंबर 950466465 एक व अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी देवानंद शर्मा का मोबाइल नंबर 9431643836 मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा, जिन्हें भी आवश्यकता हो वह 24 घंटे में इन नंबरों पर कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी व्यय व अनुश्रवण कोषांग देवानंद शर्मा, सहायक नोडल पदाधिकारी दीपक राय, प्रेक्षक के संपर्क पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।सरकारी अधिकारी, कर्मियों के लिए अपनी कार्य क्षमता साबित करने के लिए चुनाव का समय सर्वश्रेष्ठ

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें