मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा में डीएम-एसएसपी की कोरोना को लेकर मैराथन बैठक, जानिए बचाव से दाहसंस्कार तक क्या मिला अपडेट, क्या करना है, क्या नहीं मिला निर्देश

spot_img
spot_img

कोरोना को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठक, एसडीओ व बीडीओ थे ऑनलाइन उपस्थित

दरभंगा।  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  बाबूराम की संयुक्त अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ अम्बेडकर सभागार, दरभंगा में बैठक की गई। बैठक में सभी दूरस्थ पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। प्रतिदिन लगभग 3000 टेस्ट किए जा रहे हैं। लेकिन, इस बार संक्रमण की तीव्रता अधिक दिख रही है और यह कम उम्र वाले को भी प्रभावित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार में परिजन एवं ग्रामीण सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए प्रखंडों में आकस्मिक स्थिति के लिए दाह संस्कार हेतु स्थल का चयन कर लिया जाए। जिला स्तर से पर्याप्त संख्या में पी पी ई किट्स मोर्चरी भान उपलब्ध कराया जाएगा।लेकिन, स्थानीय स्तर पर भी मजदूर रख लिया जाए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा में फिर ऑनर किलिंग...बेटी की गला दबाकर हत्या...अवैध संबंध में टूट गया पवित्र रिश्ता

उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कोरोना के सामान्य मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा डीएमसीएच रेफर कर दिया जा रहा है। जबकि जिनका(SVo2)90 से नीचे हो वही कोरोना के गंभीर संक्रमित मरीज होते हैं। जिनका(SVo2) 95 से ऊपर है उन्हें डीएमसीएच भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि उनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा सकता है। उन्हें या तो होम आइसोलेशन में रखा जाए या प्रखंड स्तर पर ही इलाज कराया जाए।

उन्होंने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आकस्मिक स्थिति के लिए सभी बीडीओ को अपने प्रखंड में कोरोना के संक्रमितों के इलाज के लिए प्रखंड कार्यालय से अलग एक अच्छा भवन चिन्हित कर लेने को कहा, जहां शौचालय, पानी व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो तथा वहाँ ऑक्सीजन की व्यवस्था भी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। अनुमंडल स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की भी तैयारी कर ली जाए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | बिरौल के Supaul Market में अवैध Nursing Home, पड़ा छापा, हुआ खुलासा, 4 मिले अवैध

कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए दरभंगा के 16 प्रमुख निजी अस्पतालों को भी सम्बद्ध किया गया है। जहां कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करा सकते हैं। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्वयं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को होम आइसोलेशन में रहने वालों के यहाँ आशा और एएनएम का प्रतिदिन भ्रमण करवाने एवं चिकित्सा पदाधिकारी को दो दिन पर भ्रमण करने का निर्देश दिया । तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन का प्रतिदिन भ्रमण करने का निदेश दिया। उन्होंने बीडीओ को स्वयं भ्रमणशील रहकर सभी व्यवस्था को देखने तथा अपने जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए उन स्थलों को ज्यादा प्रमुखता दी जाए जहां पॉजिटिव मरीज मिले हैं तथा टीकाकरण में सेकण्ड डोज के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम ने कहा कि मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान में सभी थाना तेजी लाएं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा में प्रेमी-प्रेमिका की शादी पर परिजनों में High Profile फसाद, प्रेमिका के घर वालों ने की प्रेमी के घर तोड़फोड़, Rajya Sabha MP के पति पर भी FIR

उन्होंने कहा कि मास्क चेकिंग अभियान में नगर, नेहरा कुशेश्वरस्थान थाना ने अच्छा काम किया है अन्य थाना को भी मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लानी होगी।उन्होंने एसडीपीओ को मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान का निगरानी स्वयं करने तथा प्रतिदिन अपने सर्किल इंस्पेक्टर से प्रतिवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए।थानों को रात्रि में दुकानों एवं प्रतिष्ठानों की जांच करने के निर्देश दिए तथा कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का सख़्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अपर समाहर्ता, एसडीओ, उप निदेशक जन संपर्क, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।दरभंगा में डीएम-एसएसपी की कोरोना को लेकर मैराथन बैठक, जानिए बचाव से दाहसंस्कार तक क्या मिला अपडेट, क्या करना है, क्या नहीं मिला निर्देश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें