अप्रैल,25,2024
spot_img

पुणे-दरभंगा साप्ताहिक का समय बदला, दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का 14 दिसंबर से बदलेगा

spot_img
spot_img
spot_img
दरभंगा, देशज न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते  चलने वाली पुणे-दरभंगा साप्ताहिक (Pune darbhnga Express train time table change) का परिचालन परिवर्तित समय पर किया जायेगा। यह जानकारी रेल जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई समय-सारिणी लागू की है। इसका संचलन संशोधित समयानुसार शुरू कर दिया गया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने हेतु वे आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संशोधित समय-सारिणी की जानकारी कर ले। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी संख्या 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक (Pune darbhnga Express train time table change) प्रत्येक बुधवार को तथा 01034 दरभंगा-पुणे प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा। 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक प्रत्येक बुधवार को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर दौंड कार्ड लाइन से 17.20 बजे, अहमदनगर से 18.50 बजे, बेलापुर से 19.55 बजे, कोपरगांव से 20.40 बजे, मनमाड से 21.55 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 00.20 बजे, खण्डवा से 02.25 बजे, इटारसी से 05.40 बजे, पिपरिया से 06.45 बजे, नरसिंहपुर से 07.50 बजे, जबलपुर से 09.05 बजे, कटनी से 10.50 बजे, सतना से 12.25 बजे, प्रयागराज से 16.40 बजे, प्रयागराज रामबाग से 16.52 बजे, ज्ञानपुर रोड से 17.57 बजे, मंडुवाडीह से 19.10 बजे, वाराणसी से 19.35 बजे, वाराणसी सिटी से 19.50 बजे, औंड़िहार से 20.32 बजे, गाजीपुर सिटी से 21.15 बजे, बलिया से 22.57 बजे, तीसरे दिन छपरा से 01.00 बजे, सोनपुर से 02.14 बजे, हाजीपुर से 02.30 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.25 बजे, समस्तीपुर से 05.38 बजे, तथा लहरियासराय से 06.21 बजे छूटकर दरभंगा जं. 06.40 बजे पहुॅचेगी।
 वापसी यात्रा में 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक (Pune darbhnga Express train time table change) प्रत्येक शुक्रवार को दरभंगा से 16.47 बजे प्रस्थान कर लहरियासराय से 16.56 बजे, समस्तीपुर से 18.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.10 बजे, हाजीपुर से 20.10 बजे, सोनपुर से 20.22 बजे, छपरा से 22.55 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.10 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.21 बजे, औंड़िहार से 02.11 बजे, वाराणसी सिटी से 03.05 बजे, वाराणसी से 03.40 बजे, मंडुवाडीह से 03.57 बजे, ज्ञानपुर रोड से 05.19 बजे, प्रयागराज रामबाग से 06.48 बजे, प्रयागराज से 07.37 बजे, सतना से 11.20 बजे, कटनी से 12.40 बजे, जबलपुर से 14.10 बजे, नरसिंहपुर से 15.18 बजे, पिपरिया से 16.20 बजे, इटारसी से 17.50 बजे, खण्डवा से 20.30 बजे, भुसावल से 22.25 बजे, तीसरे दिन मनमाड 01.00 बजे, कोपरगांव से 02.30 बजे, बेलापुर से 03.25 बजे, अहमदनगर से 04.20 बजे, तथा दौंड कार्ड लाइन से 05.55 बजे छूटकर पुणे 07.20 बजे पहुंचेगी।
दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का 14 दिसम्बर बदलेगा समय 
गाड़ी संख्या 05211 दरभंगा – अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का 14 से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर लहेरिया सराय से 17.29 बजे, हायाघाट से 17.43 बजे, समस्तीपुर से 19.03 बजे, कर्पूरीग्राम से 19.13 बजे, ढोली से 19.31 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.25 बजे, मोतीपुर से 20.54 बजे, मेहसी से 21.07 बजे, चकिया से 21.19 बजे, पिपरा से 21.32 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.51 बजे, सगौली से 22.10 बजे, बेतिया से 22.30 बजे, चनपटिया से 22.47 बजे, नरकटियागंज से 23.08 बजे, हरीनगर से 23.35 बजे।
दूसरे दिन बगहा से 00.13 बजे, खड्डा से 01.27 बजे, सिसवा बाजार से 01.44 बजे, घुघली से 01.59 बजे, कप्तानगंज से 02.25 बजे, पिपराइच से 02.़48 बजे, गोरखपुर से 03.50 बजे, बस्ती से 04.52 बजे, गोण्डा से 06.15 बजे, बुढ़वल से 07.20 बजे, सीतापुर जं. से 10.23 बजे, सीतापुर सिटी से 10.55 बजे, शाहजहांपुर से 13.03 बजे, बरेली से 14.10 बजे, मुरादाबाद से 15.55 बजे, नजीबाबाद से 17.15 बजे, लक्सर से 18.01 बजे, सहारनपुर से 19.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.43 बजे, अम्बाला कैंट से 21.00 बजे, राजपुरा से 21.26 बजे, सरहिन्द से 21.50 बजे, धनदरी कला से 22.42 बजे, लुधियाना से 23.02 बजे, फिल्लौर से 23.17 बजे, फगवाड़ा से 23.37 बजे, जलन्धर कैंट से 23.55 बजे तीसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.15 बजे तथा व्यास से 00.49 बजे छूटकर अमृतसर 01.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा 16 दिसम्बर से 02 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को अमृतसर से 19.15 बजे प्रस्थान कर व्यास से 19.35 बजे, जालन्धर सिटी से 20.18 बजे, फगवाड़ा से 20.38 बजे, फिल्लौर से 20.58 बजे, लुधियाना से 21.30 बजे, धनदरी कलां से 21.48 बजे, सरहिन्द से 22.45 बजे, राजपुरा से 23.14 बजे, अम्बाला कैंट से 23.55 बजे, दूसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.42 बजे, सहारनपुर से 02.00 बजे, लक्सर से 02.़50 बजे, नजीबाबाद से 03.29 बजे, मुरादाबाद से 05.15 बजे, बरेली से 06.38 बजे, शाहजहांपुर से 07.45 बजे, माइकलगंज से 08.45 बजे, सीतापुर सिटी से 09.50 बजे, सीतापुर जं. से 10.30 बजे, बुढ़वल से 12.15 बजे, गोण्डा से 13.46 बजे।
बस्ती से 14.57 बजे, गोरखपुर से 16.35 बजे, कप्तानगंज से 17.32 बजे, घुघली से 17.51 बजे, सिसवा बाजार से 18.12 बजे, खड्डा से 18.26 बजे, बगहा से 19.03 बजे, हरीनगर से 19.28 बजे, नरकटियागंज से 19.55 बजे, चनपटिया से 20.15 बजे, बेतिया से 20.32 बजे, सगौली से 20.53 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.37 बजे, पिपरा से 22.11 बजे, चकिया से 22.24 बजे, मेहसी से 22.36 बजे, मोतीपुर से 22.49 बजे, तीसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.10 बजे, ढोली से 00.33 बजे, कर्पूरीग्राम से 01.00 बजे, समस्तीपुर से 01.55 बजे, हायाघाट से 02.19 बजे तथा लहरियासराय से 02.33 बजे छूटकर दरभगा 02.55 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें:  Bihar News| Brahmeshwar Mukhiya Murder Case| बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में CBI को झटका, ChargeSheet Rejected, हुलास पांडेय को बड़ी राहत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें