Darbhanga
MLSM कॉलेज में LNMU की प्रतिकुलपति डॉली ने कहा, युवाओं के विकास से ही देश होगा विकसित

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। एमएलएस एम कॉलेज दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. विद्या नाथ झा ने की।
कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय परिसर मे स्वच्छता (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) के आयोजन से हुआ। इसमें प्रधानाचार्य, वर्सर अवधेश कुमार मिश्रा, अनूूप कुमार सहित सभी छात्रों एवं कर्मियो ने भाग लिया।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने कहा कि युवाओं के विकास से ही देश का विकास संभव है। हर्ष की बात है कि (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) भारत में युवाओं की संख्या किसी भी देश से अधिक है।
यह युवा शक्ति हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि वह विवेकानंद के संदेश को आत्मसात कर अपने अंदर की शक्ति को पहचाने और कौशल विकास कर (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) राष्ट्र के विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वाह करें । छात्रों से उन्होंने कहा कि वे जब जो भी काम करें पूरी एकाग्रता से करें लक्ष्य की प्राप्ति तभी हो सकती है।
प्रति कुलपति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने मात्र 39 वर्षों की आयु पाई लेकिन इस जीवन काल में ही उन्होंने भारतीय संस्कृति, धर्म, अध्यात्म और राष्ट्रीय धारा को सशक्त करने में इतना अधिक योगदान किया कि हम सब आज भी उन्हें श्रद्धा से नमन करते हैं । उन्होंने विज्ञान सम्मत तरीके से धर्म का प्रचार कर पूरे विश्व (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) में भारत की श्रेष्ठता को सिद्ध कर दिखाई ।
कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में “युवा भारत, वर्तमान और भविष्य“ विषय पर हुए संवाद को (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) संबोधित करते हुए रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने कहा कि युवा शक्ति जागृत होगी तभी भारत विश्व गुरु बन सकेगा।
विवेकानंद ने कहा था, उठो, जागो और तब तक चलते रहो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। युवा शक्ति को देश के विकास के लिए इस मंत्र को अपनाना होगा, केवल डिग्री हासिल करने से स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत नहीं बन सकता है। प्रधानाचार्य प्रोफेसर विद्यानाथ झा ने कहा कि युवा शक्ति के सही मार्गदर्शन के लिए शिक्षण संस्थानों को उम्दा बनाना आवश्यक है।
संवाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रूद्रा नंद महाराज, सुजीत कुमार पासवान, प्रभाकर कुमार सिंह, कृष्णा कुमार, सुमन कुमार, आदर्श आनंद, आदित्य मिश्रा, गुड्डू कुमार, श्रुति कुमारी, सिंपी कुमारी, स्मृति कुमारी, श्वेता कुमारी, आकाश आर्य, चंदन कुमार, अवधेश कुमार, ओम राज, सचिन और दीपक कुमार आदि ने (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में प्रति कुलपति ने एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत मिजोरम स्थित राजकीय सरछीप महाविद्यालय मिजोरम की ओर से आयोजित सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, छात्रों एवं शिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत और देशभक्ति गीत (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) भी प्रस्तुत किए। स्वागत भाषण राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कालिदास ने किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतीश कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ. विनोद कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों में काफी हर्ष और (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) उल्लास देखा गया।
Bihar
Deshaj Exclusive: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद बाबा कुशेश्वरनाथ शिव मंदिर का होगा उद्धार

प्रशांत कुमार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स रिपोर्ट। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद बाबा कुशेश्वर नाथ शिव मंदिर का भी होगा उद्धार। वहां राम मंदिर नहीं बल्कि राष्ट्र मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह बात देशज टाइम को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवेश कुमार मिश्र ने कही।
उन्होंने बताया कि ऐसा मान्यता है कि भगवान श्री राम के पुत्र कुश के द्वारा बाबा कुशेश्वर नाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग की स्थापना की गई थी। इसलिए राम मंदिर निर्माण के बाद कुशेश्वर नाथ मंदिर (Deshaj Exclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। बता दे की शुक्रवार की सुबह श्री मिश्र पावन नगरी कुशेश्वरस्थान पहुंच बाबा भोलेनाथ का पूजा-अर्चना की।
पूजा के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर शिव गंगा घाट पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में देश के (Deshaj Exclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) सभी हिंदुओं का कुछ ना कुछ योगदान हो। ताकि हर एक हिन्दू मंदिर निर्माण के बाद गर्व से कह सके की उन्होंने भी अपना योगदान मंदिर निर्माण में दिया था।
कहा, पहले अन्य देशों से लोग हिंदुस्तान में लालकिला और ताजमहल देखने आया करते थे। लेकिन जिस तरह से राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है। इसके बाद लोग राम मंदिर को देखने आएंगे। (Deshaj Exclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) इसके बाद विश्व हिंदू परिषद की टीम केवटगामा में भी महादलित बस्ती में एक सभा का आयोजन किया।
इस बाबत मौके पर मौजूद भक्तों ने राशिद कटा राम मंदिर (Deshaj Exclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed) निर्माण में अपना योगदान दिया। मौके पर सेवा प्रमुख रविन्द्र कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री मीना झा, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील चौधरी, उमाशंकर साह, मणिकांत झा सहित सैकड़ों बजरंगदल, आरएसएस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के आलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Deshaj Exclusive After construction of Ram temple in Ayodhya, Baba Kusheshwarnath Shiva temple will be redeemed
Darbhanga
दरभंगा में निकला मधुबनी गैंगरेप पीड़िता को न्याय दो मार्च,मांगा सरकार से बेहतर इलाज की गारंटी

मुख्य बातें
नारों के साथ आइसा-ऐपवा का निकला प्रतिवाद मार्च,
यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर नीतीश कुमार रोक लगाने में विफल : शनिचरी देवी
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता की बेहतर इलाज की गारंटी करे सरकार : ऐपवा
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मधुबनी में हुए गैंगरेप पीड़िता का बेहतर इलाज की व्यवस्था व स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी आरोपियों को सजा देने सहित अन्य मांग को लेकर आज कर्पूरी चौक (Madhubani gang rape victim got justice in Darbhanga March 2, sought better treatment from government) से डीएमसीएच तक न्याय दो मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व ऐपवा की जिला सचिव सनीचरी देवी, आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस कर्ण, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार ने किया।
वही आपातकाल विभाग के सामने आयोजित सभा की अध्यक्षता ऐपवा जिला सह सचिव राशिदा खातून ने किया। सभा को सबोधित करते हुए नेताओ ने कहां की आज बिहार मे लगातार यौन उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, वर्तमान समय मे बेटी बचाओ-बेटी पढाओं का नारा देने वाली भाजपा-जदयू की सरकार में बेटियां (Madhubani gang rape victim got justice in Darbhanga March 2, sought better treatment from government) सुरक्षित नहीं है, हमारी नीतीश सरकार से मांग है कि अविलंब मधुबनी की पीड़िता की सरकार बेहतर इलाज, परिजनों की सुरक्षा व न्याय की ग्रारंटी की किया जाएं।
कहा, हमारा मानना है कि सरकार व जिला प्रशासन की मिलीभगत व निष्क्रियता के कारण न्याय नहीं मिल पाता है. बिहार के मुखिया इस मामले को संज्ञान में लेते हुए स्पीडी ट्रायल चला (Madhubani gang rape victim got justice in Darbhanga March 2, sought better treatment from government)अविलंब सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सजा की ग्रारंटी करें।
अगर इस मामले में कोई भी लापरवाही होती है तो आनेवाले दिनों में आइसा- ऐपवा बड़े आंदोलन में जाते हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष तेज़ करेगी।
मार्च में आइसा जिला सचिव विशाल कुमार माझी, गोलू कुमार, रीता साह, मधु सिन्हा, सबा,शहाबुद्दीन, आमिर एकलाख, शम्स तबरेज (Madhubani gang rape victim got justice in Darbhanga March 2, sought better treatment from government)सहित कई लोग शामिल थे।
Darbhanga
लॉकडाउन में बेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए दरभंगा प्रशासन की बिहार भर में हुई तारीफ़

डीएम डॉ. त्यागराजनएसएम व डीटीओ को परिवहन विभाग से मिली प्रशिस्त पत्र
दरभंगा, देशज टाइम्स् ब्यूरो। कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के लिए किये गए लॉक डाउन के दौरान रेल सहित विभिन्न माध्यमों से आने वाले लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंचाने के (Darbhanga administration praised in Bihar for better transport system in lockdown) लिए दरभंगा जिला प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गयी।
परिवहन विभाग, बिहार सरकार के राज्य स्तरीय समीक्षा में दरभंगा जिला की ओर से की गयी परिवहन व्यवस्था प्रशंसनीय रहा। परिवहन विभाग, बिहार सरकार द्वारा इसके लिए दरभंगा के (Darbhanga administration praised in Bihar for better transport system in lockdown) जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं दरभंगा के जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार को प्रशिस्त पत्र प्रदान किया है।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में दरभंगा के लगभग 60 हजार लोगों को रेल गाड़ी से विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लाया गया तथा दरभंगा रेलवे जंक्शन पर अन्य (Darbhanga administration praised in Bihar for better transport system in lockdown) जिलों के लोगों को लाया गया।
जिला प्रशासन, दरभंगा की ओर से अपनी परिवहन व्यवस्था से अन्य जिले से दरभंगा के लोगों को दरभंगा लाया गया तथा दरभंगा में पहुंचे विभिन्न जिलों के लोगों को अपनी परिवहन व्यवस्था से सकुशल, सुरक्षित उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया।
गौरतलब है कि कोरोना काल में आगंतुक लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करके उन्हें ट्रांजिट सेन्टर पर लाना और वहाँ से विभिन्न जिलो के लिए निर्धारित सेनेटाइज्ड वाहनों से सोशल डिस्टेसिंग का (Darbhanga administration praised in Bihar for better transport system in lockdown) अनुपालन करते हुए भेजना, ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके बहुत बड़ी चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा बड़ी ही सहजता से बिना किसी कठिनाई के कुशलतापूर्वक संपन्न किया गया।
इस कार्य में जिलाधिकारी डॉ. एसएम की ओर से दरभंगा की प्रबंधन व्यवस्था एवं जिला परिवहन पदाधिकारी दरभंगा के द्वारा की गयी वाहन व्यवस्था सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा।सरकार की ओर से मिले प्रशस्ति पत्र को जिला पदाधिकारी के कर कमलों से जिला परिवहन पदाधिकारी, दरभंगा को तथा परिवहन विभाग, बिहार सरकार (Darbhanga administration praised in Bihar for better transport system in lockdown) की ओर से जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से जिला पदाधिकारी डॉ.एसएम को प्रदान किया गया।
-
Darbhanga5 days ago
दरभंगा से अहमदाबाद के लिए कल से सीधी विमान सेवा होगी शुरू,जानिए पुणे के लिए कब से उड़ेंगे
-
Darbhanga3 days ago
Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त
-
Begusarai4 days ago
अब नहीं जाना पड़ेगा दरभंगा, 13 को खुलेगा विश्वविद्यालय के बंद विस्तार केंद्र का ताला
-
Bihar5 days ago
फिर से 2013 की राह पर बिहार में NDA?, इशारों को अगर समझो राज को राज रहने दो…
-
Darbhanga6 days ago
नल-जल ठेकेदारी विवाद में जख्मी सिंहवाड़ा-सिमरी के वार्ड मेंबर गणेश की PMCH में मौत, कोहराम
-
Uttar Pradesh4 days ago
रायबरेली में आप MLA सोमनाथ भारती पर युवक ने फेंकी स्याही,पुलिस ने सोमनाथ को किया Arrest
-
Darbhanga3 days ago
दरभंगा के सदर में दिल्ली से आए युवक सफी की हत्या कर लाश को खेत में फेंका
-
Darbhanga6 days ago
दरभंगा प्रशासन ने ठाना है, उपज बढ़ाने अब हर खेत तक पहुंचेगा पानी, 4 विभागों की कवायद तेज