अप्रैल,17,2024
spot_img

MLSM कॉलेज में LNMU की प्रतिकुलपति डॉली ने कहा, युवाओं के विकास से ही देश होगा विकसित

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। एमएलएस एम कॉलेज दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से 12 जनवरी 2021 को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. विद्या नाथ झा ने की।

कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय परिसर मे स्वच्छता (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) के आयोजन से हुआ। इसमें प्रधानाचार्य, वर्सर अवधेश कुमार मिश्रा, अनूूप कुमार सहित सभी छात्रों एवं कर्मियो ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा ने कहा कि युवाओं के विकास से ही देश का विकास संभव है। हर्ष की बात है कि (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) भारत में युवाओं की संख्या किसी भी देश से अधिक है।

यह युवा शक्ति हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि वह विवेकानंद के संदेश को आत्मसात कर अपने अंदर की शक्ति को पहचाने और कौशल विकास कर (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth)  राष्ट्र के विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वाह करें । छात्रों से उन्होंने कहा कि वे जब जो भी काम करें पूरी एकाग्रता से करें लक्ष्य की प्राप्ति तभी हो सकती है।

प्रति कुलपति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने मात्र 39 वर्षों की आयु पाई लेकिन इस जीवन काल में ही उन्होंने भारतीय संस्कृति, धर्म, अध्यात्म और राष्ट्रीय धारा को सशक्त करने में इतना अधिक योगदान किया कि हम सब आज भी उन्हें श्रद्धा से नमन करते हैं । उन्होंने विज्ञान सम्मत तरीके से धर्म का प्रचार कर पूरे विश्व (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) में भारत की श्रेष्ठता को सिद्ध कर दिखाई ।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Hanumannagar News | 3 km लंबी, 1 km चौड़ी रजवान चौर में फैली आग, दर्जनों एकड़ में तैयार गेंहू, भूसा जलकर खाक...ये अज्ञात आग...किसानों के खून-पसीने...हाय रे! कोयले वाली किस्मत

कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में “युवा भारत, वर्तमान और भविष्य“ विषय पर हुए संवाद को (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth)  संबोधित करते हुए रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्र ने कहा कि युवा शक्ति जागृत होगी तभी भारत विश्व गुरु बन सकेगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | अलर्ट मोड का रिजल्ट, युसुफ धराया

विवेकानंद ने कहा था, उठो, जागो और तब तक चलते रहो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। युवा शक्ति को देश के विकास के लिए इस मंत्र को अपनाना होगा, केवल डिग्री हासिल करने से स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत नहीं बन सकता है। प्रधानाचार्य प्रोफेसर विद्यानाथ झा ने कहा कि युवा शक्ति के सही मार्गदर्शन के लिए शिक्षण संस्थानों को उम्दा बनाना आवश्यक है।

संवाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रूद्रा नंद महाराज, सुजीत कुमार पासवान, प्रभाकर कुमार सिंह, कृष्णा कुमार, सुमन कुमार, आदर्श आनंद, आदित्य मिश्रा, गुड्डू कुमार, श्रुति कुमारी, सिंपी कुमारी, स्मृति कुमारी, श्वेता कुमारी, आकाश आर्य, चंदन कुमार, अवधेश कुमार, ओम राज, सचिन और दीपक कुमार आदि ने (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Singhwara News | सिमरी में SDPO Jyoti Kumari उतरी सड़क पर, Route March, चौकस निगहबानी, Alert, Security...शांति...शांति

अंत में प्रति कुलपति ने एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत मिजोरम स्थित राजकीय सरछीप महाविद्यालय मिजोरम की ओर से आयोजित सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, छात्रों एवं शिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत और देशभक्ति गीत (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth)  भी प्रस्तुत किए। स्वागत भाषण राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कालिदास ने किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतीश कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ. विनोद कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों में काफी हर्ष और (Pratikulapati Dolly of LNMU in MLSM College said, the country will develop only by developing youth) उल्लास देखा गया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें