अप्रैल,25,2024
spot_img

पोस्टल बैलेट,पीसीसीपी, सेक्टर पदाधिकारी, हेल्पलाइन,स्वीप, आदर्श आचार संहिता को लेकर एक्शन

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार  एचआर श्रीनिवास ने चुनाव की तैयारी को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी से पोस्टल बैलेट पेपर, पीसीसीपी, सेक्टर पदाधिकारी, हेल्पलाइन,स्वीप गतिविधि, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई व कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन में की गई कार्रवाई, भेद्य क्षेत्रों को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की समीक्षा की।

खासकर जिन क्षेत्रों में प्रथम चरण में चुनाव निर्धारित है, उन जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी से एक-एक कर समीक्षा की। कहा, कम से कम 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जाए। इसके लिए केंद्रों को चिन्ह्ति करवा लें।पोस्टल बैलेट का वितरण ससमय हो। कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुपालन में सभी बूथों पर प्रतिनियुक्त एएनएम, आशा को प्रशिक्षण दिला दें।इन्फ्रा रेट थर्मा मीटर के प्रशिक्षण दिलवाएं। उन्होंने केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगवाने के लिए की गई व्यवस्था की भी जानकारी ली। सी.विजिल एप का प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए।

बिहार विधान परिषद निर्वाचन के लिए बनाए गए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था करने, सभी मतदाताओं का फोटो लेने के निर्देश दिए, ताकि फर्जी मतदाता पाए जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। बैठक में उपस्थित एडीजे मुख्यालय ने सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को संबोधित करते कहा, शराब के विरूद्ध लगातार अभियान चलाएं। आपराधिक तत्वों पर 107 व बाउंड डाउन की कार्रवाई करें।पोस्टल बैलेट,पीसीसीपी, सेक्टर पदाधिकारी, हेल्पलाइन,स्वीप, आदर्श आचार संहिता को लेकर एक्शनमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा, जिस गाड़ी में ईवीएम रहेगा, वह गाड़ी पुलिस थाने, ढ़ावा व अन्य प्रतिबंधित स्थलों पर किसी भी हालत में नहीं रूकेगा। कहा, सार्वजनिक स्थान पर पॉलिटिकल पार्टी के होर्डिग्स/बैनर नहीं लगेंगे। निजी जमीन या भवनों पर केवल अभ्यर्थी के होर्डिग्स उस सम्पत्ति के मालिक की सहमति के आधार पर ही लगया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा में वैश्वानर का खेल...सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक दर्जन घर स्वाहा...Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे मगर...कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग

महिला मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल में भी सिर्फ महिलाएं ही रहेंगी। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1950 को 24 घंटे कार्यरत रखने के निर्देश दिए। दरभंगा से जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम व अन्य पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें