मार्च,29,2024
spot_img

दरभंगा में बोले पीएम मोदी-जो राम मंदिर की तारीख पूछते थे, वो भी मजबूरी में बजा रहे ताली

spot_img
spot_img

मनोरंजन ठाकुर, राज मैदान दरभंगा देशज टाइम्स ब्यूरो।
—————————————————–

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने दरभंगा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की बात छेड़ी। कहा, जो लोग हमसे तारीख पूछा करते थे वो भी आज तालियां बजा रहे हैं। दरभंगा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि माता सीता के इस क्षेत्र में आकर मैं यहां के लोगों के लोगों को राम मंदिर निर्माण की बधाई देता हूं, क्योंकि आप उसके प्रमुख हकदार हैं।

प्रधानमंत्री ने माता सीता को याद करते हुए कहा कि सदियों की तपस्या के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया. बीजेपी और एनडीए की पहचान है जो कहते हैं वो करते हैं. पीएम ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि घोषणा पत्र के हिसाब से आंकलन किया जा रहा है कि सरकार आगे कौन सा कदम उठाएगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Kusheshwarsthan News | बाबा की नगरी में धर्म की जय और अधर्म का होगा नाश...24 Kundli Gayatri Mahayagya की आध्यात्मिक शुरूआत, भव्य मंगल कलश यात्रा ने मन मोहा, माहौल हो उठा पवित्र

पीएम ने कहा कि हम आत्मनिर्भर बिहार के तहत उद्योग में नए अवसर लाएंगे. युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार लाएंगे। गरीबों के लिए जो 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई है, उसका लाभ भी इस क्षेत्र के गरीबों को मिल रहा है. मिथिलांचल की कनेक्टिविटी को पीएम पैकेज से भी बहुत ताकत मिल रही है। 55 हजार करोड़ से भी अधिक बिहार के रोड़ नेटवर्क पर खर्च किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘पहले सरकार में रहने वालों का मंत्र रहा है कि पैसा हजम, परियोजना खत्म. उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर ध्यान ही नहीं दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दरभंगा में प्रेमी-प्रेमिका की शादी पर परिजनों में High Profile फसाद, प्रेमिका के घर वालों ने की प्रेमी के घर तोड़फोड़, Rajya Sabha MP के पति पर भी FIR

एनडीए की सरकार बनने के बाद और यहां नीतीश जी की ताकत मिलने कारण कोसी महासेतु का काम तेजी से आगे बढ़ा. कुछ दिन पहले ही मुझे इसके लोकार्पण का सौभाग्य मिला।

मोदी ने कहा, ‘कोरोना के संकट में कहा था कि हर गरीब को मुफ्त में अनाज देंगे, यह भी हो रहा है। दुनिया को हैरानी हो रही है कि इतनी बड़ी व्यवस्था हम इतने बड़े संकटकाल में कर पाए. छठ पूजा तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें