अप्रैल,25,2024
spot_img

नवंबर से हवा से बातें करने लगेगा दरभंगा, उड़ेगा-भरेगा परवाज,आ रही हवा के झोंकों से खुशखबरी

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइ म्स ब्यूरो।  नवंबर से दरभंगा उड़ेगा, भरेगा परवाज, आ रही हवा के झोंकों से खुशखबरी, हो जाइए तैयार। जी हां, अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो नवंबर से दरभंगा हवा से बातें करने लगेगा।


जानकारी के अनुसार,
नवंबर के मध्य तक दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव का निर्माण कार्य काम पूरा हो जाएगा। यहां से यात्री विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा। शुरूआत में दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू के लिए यहां से सीधी फ्लाइट जाएगी। स्पाइसजेट ने इसके लिए पहले से ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी की सहमति ले रखी है।

इधर, एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव का निर्माण तेजी से चल रहा है।  हालांकि कुछ समस्या अभी भी है, जैसे जलजमाव। कारण, दरभंगा एयरपोर्ट वायुसेना का बेस स्टेशन होने के कारण एयरपोर्ट ऑथोरिटी से समझौते के बाद यात्री विमानों के परिचालन के लिए खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Basopatti News | India-Nepal Border पर ग्रामीणों की दुस्साहस, SSB जवानों पर पथराव, हथियार छीनने की कोशिश, जवान जख्मी

सरकार ने सिविल एनक्लेव बनाने के लिए यहां एयरपोर्ट ऑथोरिटी को 2.5 एकड़ जमीन दी है। साथ ही यात्री विमानों की जरूरतों के अनुरूप पुराने रनवे की जगह चार लेयर वाले 2590 मीटर लंबे नए रनवे के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। इसमें से पहला लेयर ही अब तक बन कर पूरी तरह तैयार हो सका है। दूसरे लेयर के 1000 मीटर का निर्माण बाकी था मगर बारिश व जलजमाव के कारण दस जून से काम बंद हो गया है।

यहां यात्रियों के आने जाने के लिए पोर्टा केबिन के इस्तेमाल से 40 मीटर लंबे व तीस मीटर चौड़े टर्मिनल भवन का निर्माण किया गया है जो कुल 1200 वर्गमीटर में फैला है। इसमें एक समय में 150 यात्री अच्छी तरह से एकोमोडेट हो सकते हैं। इनमें 75 एराइवल व 75 डिपार्चर एरिया में रह सकते हैं। नवंबर मध्य तक यात्री विमानों का परिचालन शुरू हो जाने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Chhapra News | आर्केस्ट्रा की आड़ में युवक का मर्डर...दोस्त के साथ गया नाच देखने, मिली गाछी टोला से लाश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें