अप्रैल,20,2024
spot_img

पर्यावरण बचाने दरभंगा में साइकिल से निकले वीसी,बोले यूजीसी के चेयरमैन संवाद सीधा असरकारी

spot_img
spot_img

दरभंगा,  देशज टाइम्स ब्यूरो। विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्वविद्यालय व कॉलेज कर्मियों के साथ आमजनों को बड़ा संदेश देते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि वैसे तो जमाना तुरंतो का है लेकिन कोरोना काल में खासकर शारीरिक दूरी का निर्वहन करने के लिए साइकिलिंग बेहद ही कारगर होगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

वीसी प्रो.सिंह ने कहा, इससे संक्रमण का बचाव भी होगा। सेहत भी बनी रहेगी। मैसेज सीधा व असरकारी रहे। सभी साइकिलिंग की ओर मुखातिब भी हों, इसके लिए उन्होंने बीएचयू कैंपस में अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर यूजीसी के चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह के साथ काफी देर तक साइकिल चलाई।

मौके पर चेयरमैन प्रो. सिंह ने कुलपति प्रो. सिंह की पहल की न सिर्फ तारीफ की बल्कि साइकिलिंग को पैशन के रूप में अपनाने की भी उन्होंने दमदार अपील की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy का Strict Order, अब रजिस्टर में दर्ज होंगे Vehicle Checking GuideLines, Action और Report

यह जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया, कुलपति ने मौके पर साफ कहा, कम से कम प्रत्येक सप्ताह के शुरू व आखिरी दिनों में भी साइकिलिंग कर हम सभी शुद्ध पर्यावरण को संपोषित कर सकते हैं।

उन्होंने इजहार किया, सभी विश्वविद्यालयों के कर्मी इसे अपनाएं। पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में अपनी महती भूमिका निभाएं। जाहिर है ऐसे में हमें शुद्ध हवा-पानी मुहैया होगा। हम सभी की जिंदगी भी लंबी हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Gaighat News | DeshajTimes.Com ने पूछा था, गायघाट पुलिस की अन्याय पर मरहम कब!...| तो पहुंचे City SP Awadhesh Dixit और ASP East Sahariar Akhtar, फिर ये हुआ Indefinite Fast को मिली जूस|

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें