अप्रैल,26,2024
spot_img

दरभंगा सोना लूट कांड में डेढ़ किलो सोना बरामद, महिला समेत 7 हिरासत में

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज न्यूज। जिले में नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के पास से बीते 9 दिसम्बर 2020 को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े अलंकार ज्वेलर्स से पांच करोड़ के सोना लूट व अपराधियों की ओर से  कई राउंड फायरिंग के बाद लगातार दबिश बनाए दरभंगा की पुलिस ने जिले के बाहर के दस अपराधियों की सूची जारी करते हुए जिस तत्परता के साथ समस्तीपुर के दो शातिर को दबोचा और  घटना के तार वैशाली लूट कांड से भी जुड़े होने की आशंंका जताइ इसी का परिणाम सामने आया है।

अब अलंकार ज्वेलर्स से पांच करोड़ का सोना लूट कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से दरभंगा पुलिस व पटना एसटीएफ की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी कर (One and a half kg gold recovered in Darbhanga gold robbery case, 7 in custody along with woman)  डेढ़ किलो सोना बरामद करने के साथ ही महिला समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है।  दरभंगा पुलिस व पटना एसआईटी को छापेमारी में पुलिस ने हीरा भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा पुलिस व एसटीएफ पटना की टीम ने समस्तीपुर पुलिस के सहयोग से सुबह सबसे पहले शहर के बहादुरपुर मुहल्ले में विशनपुर जितवापुर निवासी अनिल कुमार के किराये के मकान में छापेमारी की। जहां तलाशी में पुलिस को पहले कुछ नहीं मिला। लेकिन गहन तलाशी के दौरान घर में रखे एक (One and a half kg gold recovered in Darbhanga gold robbery case, 7 in custody along with woman) गमले को उठाया तो वह आवश्कता से अधिक भारी लगा। उसके बाद पुलिस ने उसे खंगाला तो उसमें छिपा कर रखा गया सोना निकला। इसके बाद पुलिस ने घर में मौजूद सात लोगों को हिरासत में ले लिया।

एसपी विकास वर्मन ने बताया कि छापेमार टीम ने बहादुरपुर के बाद मुफस्सिल थाना के विशनपुर और उजियारपुर थाना के लोहागीर पंचायत में छापेमारी की। लोहागीर में की गयी (One and a half kg gold recovered in Darbhanga gold robbery case, 7 in custody along with woman)  छापेमारी में लूट के सोना के साथ पुलिस ने हीरा भी बरामद किया। यहां से पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस छापेमारी करने के लिए दलसिहसराय गयी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | दरभंगा क्राइम की नई कड़ी... Bihar Industrial Area Development Authority के अधिकारियों पर Criminal Case

इससे पहले बीते 31 दिसंबर को सोना लूट कांड के कथित आरोपी विकास कुमार झा के बताये ठिकानों के आधार पर पुलिस ने  समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना (One and a half kg gold recovered in Darbhanga gold robbery case, 7 in custody along with woman)  क्षेत्र में बेलसंडीतारा वार्ड एक में छापेमारी कर लूट का कुछ सोना बरामद किया था। छापेमारी में दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना और स्थानीय थाने की पुलिस टीम शामिल थी।

मामले में पुलिस ने बेलसंडीतारा के हरिशंकर मिश्र उर्फ बबलू मिश्र और उसकी पत्नी पूजा मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने की चार चेन, एक लॉकेट, 3 कानबाली, तीन झुमके, कई अंगूठी और राजनंदनी ज्वेलर्स स्टेशन रोड तेघरा लिखा पर्स से नकद 3500 रुपए बरामद किया था। (One and a half kg gold recovered in Darbhanga gold robbery case, 7 in custody along with woman) पुलिस के अनुसार दंपति ने शाहपुर पगड़ा के विकास कुमार झा से जेवर खरीदने की बात स्वीकार कर ली थी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Keoti News| Madhubani News | दरभंगा-जयनगर NH 527B बना हादसों का हॉट स्पॉट...Madhubani और Darbhanga के तीन लोगों की मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें