अप्रैल,19,2024
spot_img

थोड़ा सफ़र का मज़ा लीजिए ए हुजूर…अब हंसते-हंसते कट जाएंगे दरभंगा से मुजफ्फरपुर होते पटना के रास्ते

spot_img
spot_img

दरभंगा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। पटना से दरभंगा का सफर ज्यादा आसान और आरामदायक हो चुका है।

बिहार में इसी साल इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हुआ है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। इसके पहले तक ये बसें पटना शहरी क्षेत्र में चलाई जा रही थी. शुक्रवार से इनका दायरा बढ़ा दिया गया है। दरभंगा एयरपोर्ट से यह बस दोपहर 2:30 बजे पटना के लिए खुलेगी। मुजफ्फरपुर में इसे दोबारा चार्ज किया जाएगा।  इसके बाद यह बस पटना के लिए रवाना हो जाएगी. ( Now Take An Electric Bus From Patna To Darbhanga via Muzaffarpur )

बिहार राज्‍य पथ परिवहन निगम ने पटना से दरभंगा के लिए विशेष इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन दो अप्रैल से शुरू कर दिया है। निगम के प्रशासक श्याम किशोर और संबंधित जिले के जिलाधिकारी व नगर आयुक्त की मौजूदगी में बसों का परिचालन शुरू किया गया। एसी की सुविधा से लैस इन बसों में सफर से यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण की सकारात्मक पहल भी होगी। ( Now Take An Electric Bus From Patna To Darbhanga via Muzaffarpur )

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections | RJD का फिर फूटा लालटेन...Bulo Mandal...निकले...JDU में गए... हाथ से छिटक गई रे...

बिहार राज्‍य पथ परिवहन निगम की तरफ से संचालित ये बसें पटना के बांकीपुर बस पड़ाव से रोज सुबह 7:30 बजे खुलेगी और मीठापुर बस पड़ाव होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। मुजफ्फरपुर होते हुए यह बस दोपहर 2 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगी. पहले यह बस केवल पटना से मुजफ्फरपुर के बीच में चलती थी। अब बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इसका विस्तार कर दिया है. इलेक्ट्रिक बस के लिए विशेष रूप से चार्जिंग पॉइंट बनाए गए हैं जिनमें से एक मुजफ्फरपुर में है। ( Now Take An Electric Bus From Patna To Darbhanga via Muzaffarpur )

 

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Muzaffarpur में चंद जमीनी टुकड़ों की खातिर DJ ट्रॉली से कुचलकर भाई का Murder

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें