अप्रैल,24,2024
spot_img

NDRF की टीम पहुंची दरभंगा, बढ़ेगी मोटर बोट की संख्या, एक टीम की रहेगी बिरौल में चौकसी

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने अंचलाधिकारी, बहेड़ी, बिरौल, हनुमाननगर व बहादुरपुर को बज्रपात से मरे लोगों के निकटतम आश्रित को आपदा प्रावधान के तहत अनुग्रह अनुदान की राशि का आज ही भुगतान करने को कहा है। वहीं, संबंधित अंचलाधिकारियों ने डीएम डॉ.एसएम को बताया है, उनके अंचल में एक-एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हुई है।  शव का पंचनामा/पोस्टमोर्टम आदि की प्रक्रिया पूरी करके उनके आश्रितों को 04-04 लाख अनुग्रह अनुदान की राशि आज ही सौप दी जाएगी।

डीएम डॉ.एसएम ने अन्य सभी अंचलाधिकारियों को भी किसी व्यक्ति के बाढ़/ वज्रपात के कारण मृत्यु हो जाने पर आपदा प्राबधान के तहत उनके आश्रित को तुरंत अनुदान की राशि का भुगतान कर देने का निर्देश दिया है। कहा है, बाढ़ आपदा से प्रभावित पीड़ित व्यक्ति को फौरी तौर पर सभी सहूलियतें पहुंचाई जाएं। इस कार्य में तनिक भी लापरबाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

NDRF की टीम पहुंची दरभंगा, बढ़ेगी मोटर बोट की संख्या, एक टीम की रहेगी बिरौल में चौकसीकहा, संकट के समय में लोगों को हर सम्भव सहायता पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।  उन्होंने यह बातें कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बाढ़-आपदा की समीक्षा बैठक में कहीं। डीएम डॉ.एसएम ने सभी अंचलाधिकारी/बीडीओ को वर्षापात व नदियों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति पर बराबर नजर रखने व जिला आपदा कार्यालय में प्रतिवेदन भेजते रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | अतरवेल-बिशनपुर पथ पर सिमरी पुलिस को आते देख...बाइक छोड़ खेत में भागा...फिर?

उन्होंने कहा है, एनडीआरएफ की 24 सदस्यीय टीम सभी साजो समान के साथ दरभंगा में आ चुकी है। उन्होंने  एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार को टीम मेंबर व मोटर बोट की संख्या बढ़ाने व एक टीम बिरौल में रखने का निर्देश दिया है,  ताकि उक्त क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू किया जा सके।

डीएम डॉ.एसएम ने  आज गत वर्ष के बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लाभुकों को मुआवजे की राशि का भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए पाया कि क्षतिग्रस्त मकान के जियो फोटोग्राफ व सत्यापन के अभाव में कतिपय लाभार्थियों को मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। इसमें 543 क्षतिग्रस्त मकानों का सत्यापन नहीं पाया गया है। 502 क्षतिग्रस्त मकानों का जियोटैग फोटो प्राप्त नहीं हुआ है। पूर्व में 442 लाभुकों को अंचल स्तर पर व 1290 लाभुकों को जिला स्तर पर मुआवजे की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Brahmeshwar Mukhiya Murder Case| बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में CBI को झटका, ChargeSheet Rejected, हुलास पांडेय को बड़ी राहत

NDRF की टीम पहुंची दरभंगा, बढ़ेगी मोटर बोट की संख्या, एक टीम की रहेगी बिरौल में चौकसीडीएम डॉ.एसएम ने  ने सभी अंचलाधिकारी को छूटे हुए पात्र लाभुकों को मुआवजे की राशि का भुगतान करने के लिए स्पष्ट अनुशंसा के साथ दो दिनों के अंदर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। कहा है, अंचलाधिकारी के अनुशंसा के आधार पर जिला आपदा कार्यालय से लाभुको को मुआवजे की राशि का भुगतान तुरंत कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News | Chhapra News | आर्केस्ट्रा की आड़ में युवक का मर्डर...दोस्त के साथ गया नाच देखने, मिली गाछी टोला से लाश

उन्होंने  सभी अंचलाधिकारी को पुनः पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था सुनिश्चित करा लेने, शरण स्थली में सभी बुनियादी सुविधाएं दुरूस्त कर लेने का निदेश दिया है। बैठक में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, आपदा प्रभारी, एन.डी.आर.एफ. के इंस्पेक्टर, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें