अप्रैल,25,2024
spot_img

मिथिलांचल की शान, दरभंगा की जान आइडियल पाथ का फिर से जलवा बरकरार

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रत्येक दिन की मेहनत आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाती है। यह कथन बिल्कुल सत्य साबित हुआ। शहर के नाका नंबर 5 स्थित प्रतिष्ठित, छात्रों उपयोगी व आइडियल पाथ के छात्रों ने सीबीएसई की कक्षा 12वीं के परिणाम में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया|यह सब आइडियल पाथ के निदेशक इंजीनियर केके सर की मेहनत व बेहतर मार्गदर्शन का नतीजा रहा।  मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली संस्थान आइडियल पाथ मिथिलांचल के छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता का नेतृत्व कर हर घर को खुशियों से भरते हुए छात्रों का मनोबल ऊंचा करने में आज सहायक बना है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Madhwapur News |Nepal के मटिहानी में आग बनीं प्रचंड....200 घर जले, करोड़ों की नसीब खाक...12 बजे दोपहर की आग, 10 घंटे बाद भी बुझी नहीं...लहकीं...राख बनते झड़ते गए हजारों परिवारों के अरमान

 

जानकारी के अनुसार, संस्थान के छात्र विवेक कुमार ने 93.8 % अंक हासिल कर अपनी सफलता का लोहा मनवाया। फिजिक्स में 95 अंक, केमिस्ट्री में 95 अंक और बायोलॉजी में 97 अंक प्राप्त किए कर उन्होंने पूरे दरभंगा समेत आइडियल पाथ व इसके निदेशक केके सर का मान ऊंचा कर दिया।

आइडियल पाथ व आइडियल फिजिक्स के निर्देशक इंजीनियर के के सर ने देशज टाइम्स को बताया, विवेक कुमार 93.8%, स्नेहा केडिया 93. 6%, श्रेया 92.8% और भी कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Harlakhi News। बासोपट्टी SBI से कैश लेकर लौट रहे CSP संचालक की पत्नी और पुत्र से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधी 1 लाख लूटकर फरार

केके सर ने इसका श्रेय छात्रों की मेहनत और साथ में शिक्षकों की कठिन मेहनत को दिया। कहा, सभी छात्र गत 2 वर्षों से निरंतर कठिन परिश्रम कर रहे हैं। ऐसे छात्रों से हमें आगामी होने वाले नीट और जेईई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।

निदेशक ने कहा, इस प्रकार बोर्ड के साथ-साथ मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली संस्थान आइडियल पाथ मिथिलांचल के छात्र छात्राओं के सफलता का नेतृत्व कर रही है। उनकी पहली पसंद बन चुकी है।

यह भी पढ़ें:  KK Pathak | Bihar Education News | शिक्षकों की नई टेंशन...स्कूल के बाद घर-घर जाकर लोगों को करेंगे वोटिंग के लिए जागरूक

उन्होंने बताया, इस महामारी के बीच भी हमारी संस्थान बच्चों को ऑनलाइन क्लास और ऑनलाइन टेस्ट करवा रही है जिससे कि उसके पढ़ाई निरंतर जारी रहे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें