अप्रैल,24,2024
spot_img

दरभंगा-बेनीपुर-बिरौल में लोक अदालत 12 को, पूर्व परामर्श 1 से 5,7 से 11 तक, बनाए गए तीन बेंच

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो।  दरभंगा जिला के व्यवहार न्यायालय दरभंगा, बेनीपुर, बिरौल के परिसर में 12 दिसंबर को वर्चुअल मोड में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत lok adalat  के लिए 01 दिसंबर से 05 दिसंबर 2020 एवं 07 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चिन्हित मामलों(मुकदमों) के लिए पूर्व बैठक/पूर्व परामर्श का आयोजन दरभंगा व्यवहार न्यायालय के ए.डी.आर-सह-मेडिएशन (वैकल्पिक विवाद समाधान- सह- मध्यस्थता केंद्र) में 4:30 बजे अपराह्न से प्रतिदिन किया गया है।

बैंक/बीमा कंपनियों से संबंधित सभी प्रकार के प्रारंभिक स्टेज के मामलों के लिए पूर्व परामर्श दीपक कुमार, माननीय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा के बेंच में, सी.जे.एम, दरभंगा और सभी ए.सी.जे.एम, दरभंगा के न्यायालय से संबंधित चिन्हित अपराधिक मामलों के लिए पूर्व परामर्श दीपांजन मिश्रा,  ए.सी.जे.एम. -vii, दरभंगा के बेंच में तथा प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से संबंधित अपराधिक मामलों के लिए पूर्व परामर्श रोमी कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी, दरभंगा के बेंच में पूर्व परामर्श उक्त तिथियों को किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार lok adalat  बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 12 दिसंबर 2020 (शनिवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे से व्यवहार न्यायालय दरभंगा, बेनीपुर, बिरौल के परिसर में वर्चुअल मोड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा की ओर से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | भरवाड़ा फाइटर टीम बना विजेता, जमाया Bharwada Premier League Champion Cricket गोल्डेन कप पर कब्जा

इसमे विभिन्न प्रकार के मुकदमों जिनमें पूर्व एवं लंबित वाद(मुकदमा) यथा शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन.आई.एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बीएसएनएल इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल lok adalat  किया जाएगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें