अप्रैल,24,2024
spot_img

लक्ष्य से पीछे चल रहे दरभंगा के कई बीडीओ, प्रखंड समन्वयकों से DM डॉ.एसएम का शोकॉज

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने  शनिवार को कार्यालय कक्ष में जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक में विभिन्न एजेंडों व कार्य-प्रगति की समीक्षा करते हुए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना की प्रगति पर निर्देश देते हुए जियो टैगिंग, एलओबी, एनओएलबी शौचालय निर्माण व इसकी राशि भुगतान की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। वहीं, लक्ष्य पूरा करने में पिछड़ने वाले प्रखंडों के बीडीओ व प्रखंड समन्वयकों से स्पष्टीकारण पूछा है।

निदेशक डीआरडीए अभिषेक रंजन ने बताया,एलओबी अंतर्गत चिन्हित 48000 के विरूद्ध 37480 व एनओएलबी अंतर्गत चिन्हित 30742 के विरूद्ध 21664 परिवारों का शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा में पाया गया, दरभंगा जिला अंतर्गत चिन्हित 34020 भूमिहीन परिवारों के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शत-प्रतिशत स्वच्छता आच्छादन के लिए सभी ग्रामों के महादलित /दलित बहुल्य बसावटों/टोलों में 972 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।लक्ष्य से पीछे चल रहे दरभंगा के कई बीडीओ, प्रखंड समन्वयकों से DM डॉ.एसएम का शोकॉजइसके विरूद्ध 390 स्थान चिन्हित कर लिए गए है। 2.00 लाख रूपए लागत का सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए अग्रिम राशि 3.51 करोड़ विमुक्त किया गया है।

तीन जुलाई तक कुल 40 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।चार को 40 अद्द नवनिर्मित स्वच्छता परिसर संबंधित लाभुकों को हस्तगत कराया गया है, जिससे 1401 परिवार लाभान्वित होगें। 135 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माणधीन है, जिससे लगभग 5000 परिवार लाभान्वित होगें।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News| शर्मा बंधुओं का उजड़ गया 10 परिवार...कमला बांध का बाथ गांव...शरीर के कपड़े छोड़ कुछ बचा नहीं...ये आग ही ऐसी थी...

बैठक में व्यक्तिगत शौचालय आच्छादन से छुटे हुए निर्धनतम महादलित/ दलित परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए अग्रिम राशि उपलब्ध कराने व ओडीएफ अंतर्गत खुले में शौचमुक्त ग्राम पंचायतों के मुख्य द्वार पर खुले में शौचमुक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत में संबंधित बोर्ड लगाने एवं प्रत्येक पंचायत में न्युनतम 4 प्रकार का दिवार लेखन कराने संबंधित निर्णय भी लिया गया।

साथ ही जीविका की ओर से मास्क बनाकर व क्रयकर समुचित भंडारण करने का भी निर्देश दिया गया ताकि इसके वितरण से मास्क के अनिवार्य उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके। डीएम डॉ.एसएम की ओर से बैठक को समाप्त करते हुए बैठक को नियमित रूप से कराने का भी निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  KK Pathak | Bihar Education News | शिक्षकों की नई टेंशन...स्कूल के बाद घर-घर जाकर लोगों को करेंगे वोटिंग के लिए जागरूक

इस बैठक में उप विकास आयुक्त कारी प्रसाद महतो, डीआरडीए निदेशक अभिषेक रंजन, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, डीपीओ (एम.डी.एम), डीपीओ (आईसीडीएस), जिला जन-संपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थेलक्ष्य से पीछे चल रहे दरभंगा के कई बीडीओ, प्रखंड समन्वयकों से DM डॉ.एसएम का शोकॉज

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें