अप्रैल,24,2024
spot_img

कुशेश्वरस्थान में बाइक रोक सीएसपी संचालक से 10. 85 लाख की लूट, बैंक से रैकी, जमकर पीटा

spot_img
spot_img
spot_img
कुशेश्वरस्थान में सीएसपी संचालक से 10. 85 लाख की लूट,बैंक से रैकी, बाइक रोककर जमकर पीटा
कुशेश्वरस्थान में सीएसपी संचालक से 10. 85 लाख की लूट,बैंक से रैकी, बाइक रोककर जमकर पीटा

कुशेश्वरस्थान, देशज न्यूज। कुशेश्वरस्थान में अपराधियों ने सोमवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र के हरौली पावर ग्रिड के समीप पुराने ईंट-भट्टा के पास  शाम करीब चार बजे चार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 10 लाख 85 हजार रुपए लूट लिए। हथियार के बल पर पंचवटी चौक स्थित पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक व गोठानी गांव के हीरा प्रसाद राय की बाइक रोककर अपराधियों ने जमकर मारपीट करते बाइक से चाभी निकालकर वारदात को अंजाम दिया।

वहीं, राशि छीनकर फरार हो गए। अपराधी हीरा प्रसाद की बैंक से ही पीछा कर रहे थे। अपराधियों को पूर्व से आभास था, हीरा बैंक से भारी भरकम राशि निकालने जा रहे हैं। पुलिस ने छानबीन में प्रथम दृष्टा किसी स्थानीय लाइनर की भूमिका से इनकार नहीं कर रही। लूट की जानकारी मिलते ही सहोरबा घाट से लौट रहे SI विनोद शर्मा ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया लेकिन तब तक देर हो गई थी।अपराधी भागने में सफल रहे।

वैसे, यह घटना पूरे इलाके के लिए बिल्कुल ही अचंभित करने वाला था। इस इलाके में इस तरह इतनी बड़ी राशि की छिनतई की यह पहली घटना है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगोंं में दहशत है। लोगों में तरह-तरह की चर्चा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Singhwara News | अतरवेल-बिशनपुर पथ पर सिमरी पुलिस को आते देख...बाइक छोड़ खेत में भागा...फिर?

जानकारी के अनुसार, मामले में पंचवटी चौक पर पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक हीरा प्रसाद राय ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा है,सतीघाट स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख 85 हजार रूपए निकालकर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच घात लगाए दो अपाची मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने रास्ते मे घेरकर पहले बाइक की चाभी अपने कब्जे मे ले लिया। मारपीट कर डिक्की में रखे 10.85 लाख रूपया लेकर चलते बने। विरोध करने पर हाथ में पिस्तौल लहराते हुए अपराधी मधुवन गांव की ओर जाने वाली मार्ग की ओर भाग गए।

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने देशज टाइम्स को बताया, बैंक से हीरा ने 10.85 लाख रूपए निकाले थे इसकी पुष्टि हो गई है। प्रथम दृश्टया बैंक से ही रैकी की घटना प्रतीत होता है।कुशेश्वरस्थान में बाइक रोक सीएसपी संचालक से 10. 85 लाख की लूट, बैंक से रैकी, जमकर पीटाकुशेश्वरस्थान में सीएसपी संचालक से 10. 85 लाख की लूट,बैंक से रैकी, बाइक रोककर जमकर पीटा

यह भी पढ़ें:  Bihar Politics News | Lok Sabha Elections 2024 | NDA में लटक गईं Samastipur सीट की तंबू....Sunny Hazari के बहाने Maheshwar Hazari पर बौखलाए Chirag Paswan ...सुनाई जमकर...खरी-खोटी...##वाले

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें