Bihar
खुशबू में नहा उठा दरभंगा, हर घर की यही सदा, दिन ईद का उनको हो मुबारक तह-ए-दिल से

दरभंगा,देशज टाइम्स टीम। सोमवार को दरभंगा में जगह-जगह घरों से ईद बड़ी ही सादगी से मनाई गई। लॉकडाउन के चलते लोगों ने जहां खरीदारी नहीं की वहीं जिलों के लोगों ने नमाज भी घरों में ही पढ़ी।
इस वजह से जिले के मस्जिदों व ईदगाहों में सन्नाटा रहा। वैसे, मस्जिदों में रहने वाले 4 लोगों ने नमाज पढ़कर रस्म अदा की और कोरोना वायरस से जंग में जीत की दुआएं मांगी।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
ईद मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे बड़ा पर्व है, लेकिन मस्जिदों के बंद होने से उलेमाओं ने लोगों से अपील की थी कि वह घरों में ही रह कर लॉक डाउन की नियमों का पालन करें। करोना संकट को देखते हुए सभी धार्मिक स्थल बंद है मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है जिले में जहां एक तरफ प्रशासन मुस्तैद दिखा वहीं मौलाना उलमाओं की तरफ से घर में ही ईद की नमाज पढ़ने की अपील की गई।
इसके अलावे ईद पर गले ना मिलने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की गई थी के घर में परिवार के साथ ईद की खुशियां मनाएं इस बार ईद में लोग अपने सगे संबंधियों के घर जाने के बदले मोबाइल से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।
मिथिला होम्यो क्लीनिक व शहर के वरिष्ठ चर्चित होम्योपैथिक डॉक्टर डॉ. फैजुल्लाह ने महराजगंज स्थित आवास पर अपने दो अन्य घर के लोगों के साथ घर पर ही ईद की नमाज अदा की। उन्होंने कहा कि हर हाल में हमलोगों को कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंगव लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों मेें ही रहना है। इसी से देश खुशहाल व स्वस्थ बनेगा।
वही, सभी धर्म के लोग अपने मुस्लिम भाइयों को सोशल मीडिया से ईद की मुबारक बाद दे रहे हैं। इस नमाज में एसीजेएम जावेद आलम , डॉ. इरफान अहमद, मो. अश्फाक जिलानी,आफताब जिलानी,नासिर हुसैन, डॉ वसीम , आदि ने लॉक डाउन का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा किया।
बिरौल अनुमंडल देशज टाइम्स ब्यूरो के अनुसार, जदयू नेता व गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ.इजहार अहमद प्रखंड के बलिया स्थित अपने पैतृक आवास में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की।
इस दौरान उन्होंने विश्व शांति एवं कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अल्लाह से दुआ की। इस मौके पर डॉ.अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई सांसद व विधायक को ईद की शुभकामनाएं दी।
पूर्व विधायक इजहार अहमद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गौड़ाबौराम,अलीनगर,कुशेश्वरस्था
Madhubani
बकाया राशि की भुगतान की मांग पर मधुबनी समाहरणालय का घेराव सोमवार को

आवास लाभुकों ने मशाल जुलूस निकाल कर प्रषासन को किया अगाह
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। गरीब-गुरबा अधिकार मंच के द्वारा नगर में मशाल जुलूस निकाला गया। जो नगर में मुख्य मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन मधुबनी पर सभा में तब्दील हो गया। मशाल जुलूस (Madhubani Collectorate on Monday demanding payment of the outstanding amount) आवास योजना घोटाले और सही लाभुकों का बकाया राशि की भुगतान को लेकर किया गया।
मंच के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हम मशाल जुलूस निकालकर गरीब शोषित पीड़ित जनता को जगाने का काम कर रहे है। जिसके साथ नगर परिषद मधुबनी के दलाल एवं बिचैलियों ने आवास (Madhubani Collectorate on Monday demanding payment of the outstanding amount) योजना में उनको गुमराह कर पैसा ठगने का काम किया। वहीं मंच के उपाध्यक्ष विजय घनश्याम ने कहा कि सोमवार को समाहरणालय का घेराव किया जाएगा।
जिलाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (Madhubani Collectorate on Monday demanding payment of the outstanding amount) को बताना चाहिए कि गरीबों का आवास योजना का बकाया राशि पिछले तीन साल से क्यूं नही भुगतान किया जा रहा है।
मशाल जुलूस में प्रकाश जयकर,मुलायम सिंह,चैठी महतो,रामचंद्र महतो,बैधनाथ साह,राजू साह,बैजू साह सहित सैकड़ों गरीब गुरबा मंच के सदस्यों ने मशाल जुलूस में भाग लिया।
Bihar
बिहार के 13 विश्वविद्यालयों ने कहां और कैसे खर्च किए 1200 करोड़, नहीं दिया हिसाब, फंसे

बिना हिसाब दिए मुश्किल होगा विश्वविद्यालयों को अनुदान की राशि मिलना
पटना, देशज न्यूज। बिहार के सभी 13 परंपरागत विश्वविद्यालयों पर शिक्षा विभाग द्वारा दी गई राशि का हिसाब-किताब लंबित है। शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय को विगत कई वर्षों में जारी की गयी अनुदान तथा विभिन्न विकासात्मक मद की राशि में से 1200 करोड़ रुपये विश्वविद्यालयों ने कहां और कैसे खर्च किए, इसका ब्योरा ही नहीं दिया है।
इसको लेकर विश्वविद्यालयों को बार-बार विभाग की ओर से पत्र (Where and how 13 universities of Bihar spent 1200 crores, did not account, stranded) भेजा गया, लेकिन उनकी सुस्ती को देखते हुए अब विभाग गंभीर है। सोमवार से विश्वविद्यालयवार होने वाली समीक्षा बैठक में लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र का मामला उठेगा। विश्वविद्यालयों को यह जमा भी करना होगा।
शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी की अध्यक्षता में विगत 23 दिसम्बर को उच्च शिक्षा को लेकर हुई समीक्षा बैठक में भी यह मामला उठा था। बैठक में ज्यादातर (Where and how 13 universities of Bihar spent 1200 crores, did not account, stranded) विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भी शिरकत की थी। तब कुलपतियों ने खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के लिए दो माह का समय लिया था।
कहा था कि इस अवधि के अंदर वे पाई-पाई का हिसाब उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज देंगे। कुलपतियों के आश्वासन का असर भी हुआ। पहली बार करीब 600 करोड़, जबकि (Where and how 13 universities of Bihar spent 1200 crores, did not account, stranded) उसके बाद भी 300 से 400 करोड़ खर्च का ब्योरा विश्वविद्यालयों ने शिक्षा विभाग को भेजा। इस एक हजार करोड़ का हिसाब मिलने के बाद भी करीब 1200 करोड़ रुपए का उपयोगिता प्रमाण पत्र अब भी विश्वविद्यालयों पर बाकी है।
शिक्षा विभाग ने जो 2200 करोड़ रुपए विश्वविद्यालयों को दिए थे, यह राशि वेतन, पेंशन, विकास और सम्बद्ध कॉलेजों के अनुदान मद की है। विभाग के सामने समस्या यह है कि जबतक पूर्व में दी गई राशि (Where and how 13 universities of Bihar spent 1200 crores, did not account, stranded) का ब्योरा उसे नहीं मिलेगा, तबतक वह संबंधित विश्वविद्यालयों को उसी मद में अनुदान की राशि कैसे दी जा सकती है।
विश्वविद्यालयों के लिहाज से भी प्रमाणपत्र देना जरूरी है, ताकि उसे आगे भी राशि सरकार से मिल सके। शिक्षा सचिव असंगबा चुबा आओ ने इसी 18 जनवरी से 15 फरवरी के बीच सभी 13 परंपरागत विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक बुलायी है। अलग-अलग तिथियों में होने वाली इन बैठकों में संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति अपनी पूरी टीम के (Where and how 13 universities of Bihar spent 1200 crores, did not account, stranded) साथ शामिल होंगे। इधर से उच्च शिक्षा निदेशालय की भी टीम होगी। उम्मीद की जा रही है कि इन बैठकों में 1200 करोड़ रुपए का हिसाब सरकार को मिल जाएगा।
Darbhanga
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो । जेएन कॉलेज मधुबनी के विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान के सेवानिवृत प्रोफेसर 78 वर्षीय डॉ. योगानन्द झा का रविवार को मधुबनी निवास पर निधन दिल का दौड़ा पड़ने से हो गया।
प्रो योगानंद सिंह झा दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना क्षेत्र के ग्राम चनोर ड्योरही निवासी स्व. वेदानंद सिंह झा के सुपुत्र थे। प्रो योगानंद सिंह झा का प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में बलौर उच्च विद्यालय (Former journalist of Madhubani JN College, Darbhanga Manigachi resident journalist Dr.Yoganand Jha passed away) से हुआ।
मैट्रिक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 1960 में उनका नामांकन पटना कॉलेज पटना में कला संकाय में हुआ। वर्ष 1966 में पटना कॉलेज से राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण किया। उन्होने वर्ष 1967 में महिला कॉलेज कटिहार से नौकरी का शुरूआत की। वर्ष 1969 में डा झा जेएन कॉलेज मधुबनी में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष पद पर योगदान दिया।
वहीं से वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त हुए। अपने कार्यकाल के दौरान श्री झा ने मिथिला विश्वविद्यालय से रिपब्लिक इन एंसीएन्ट इंडिया पर शोध कार्य किया। तथा पीएचडी की उपाधि हासिल किया। छात्र (Former journalist of Madhubani JN College, Darbhanga Manigachi resident journalist Dr.Yoganand Jha passed away) जीवन से ही डॉक्टर झा को नाट्य विधा में नाट्य लेखन एवं नाट्य मंचन का शौख रहा था। वे एक अच्छे नाट्य मंच के कलाकार भी रहे हैं।
पटना यूनिवर्सिटी एवं मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा उन्हें नाट्य मंचन में स्वर्ण पदक दिया गया था। डॉक्टर योगानंद सिंह झा का साहित्यिक नाम योगानंद सुधीर है। अपने विषय राजनीति विज्ञान के साथ-साथ हिंदी मैथली एवं अंग्रेजी भाषा पर उनकी पकड़ हमेशा बनी रही। वर्ष 2005 में उन्होंने ग्रीक दार्शनिक प्लेटो की पुस्तक (Former journalist of Madhubani JN College, Darbhanga Manigachi resident journalist Dr.Yoganand Jha passed away) रिपब्लिक का हिंदी में गणराज्य के नाम से अनुवाद किया। दिल्ली से शिप्रा पब्लिकेशन ने इसका प्रकाशन किया है।
वर्ष 2009 में सरसों पाही की साहित्यिक संस्था ने डॉक्टर झा द्वारा महाकवि विद्यापति द्वारा रचित पुरुष परीक्षा पुस्तक का नाट्य रूपांतरण पुस्तक कगया था। बंगाल के प्रसिद्ध साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखी गई विश्व प्रसिद्ध पुस्तक आनंद मठ का मैथिली भाषा में अनुवाद किया। प्रसिद्ध पुस्तक आनंद मठ का मैथिली में अनुवाद किया। इसका प्रकाशन कला प्रकाशन वाराणसी की ओर सेे 2011 में हुआ। साथ ही 33 वर्षो तक इंडियन नेशन आर्यावर्त (Former journalist of Madhubani JN College, Darbhanga Manigachi resident journalist Dr.Yoganand Jha passed away) के वरिष्ट पत्रकार भी रहे। स्व.प्रो योगानंद सिंह झा अपनी पत्नी,दो पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
बड़े पुत्र शरत कुमार सिंह झा पीडीकेजे कॉलेज अंधराठाढ़ी एवं द्वितीय पुत्र पत्रकार कार्तिक कुमार शामिल हैं। इधर निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा शकिल अहमद,देवेन्द्र प्रसाद यादव,सांसद अषोक यादव,विधायक समीर कुमार महासेठ,पूर्व विधायक डा फैयाल अहमद,पूर्व विधायक भावना झा,जेपी (Former journalist of Madhubani JN College, Darbhanga Manigachi resident journalist Dr.Yoganand Jha passed away) सेनानी हनुमान प्रसाद राउत, मनोज पूर्वे,पत्रकार रामानन्द सिंह,लंबोदर झा,अमरनाथ आनन्द,महिर झा, शैलेन्द्र कुमार,हेमंत कुमार सिंह, आकिल हुसैन,रमन कुमार, फिरोज आलम, मो. नेहाल, मो. नदीम, अशोक कुमार, अजयधारी सिंह, कुमार गौरव,उदय झा, एखलाक सिद्दीकी,राम शरण साह,राजू प्रसाद,अभय झा सोनू,कल्याण कुमार आदि शामिल हैं।
-
Begusarai7 days ago
अब नहीं जाना पड़ेगा दरभंगा, 13 को खुलेगा विश्वविद्यालय के बंद विस्तार केंद्र का ताला
-
Darbhanga6 days ago
Darbhanga: NSUI ने लहेरियासराय टावर पर जूता पॉलिश कर कहा, CM-PM मस्त,बाकी सब त्रस्त
-
Begusarai6 days ago
बिहार के अपराधिक गैंग गिरोह का सरगना कारबाइन व बड़ी संख्या में हथियार के साथ गिरफ्तार
-
Uttar Pradesh6 days ago
रायबरेली में आप MLA सोमनाथ भारती पर युवक ने फेंकी स्याही,पुलिस ने सोमनाथ को किया Arrest
-
Darbhanga5 days ago
दरभंगा के सदर में दिल्ली से आए युवक सफी की हत्या कर लाश को खेत में फेंका
-
Begusarai6 days ago
Begusarai : खाना बनाने के दौरान जली लाइटर, धधका गैस सिलेंडर, रिसाव से आग में नौ झुलसे
-
Madhubani5 days ago
मधुबनी में हैवानियत की हद, नाबालिग मूक-बधिर लड़की से गैंगरेप कर दोनों आंखें भी फोड़ी
-
Madhubani6 days ago
मधुबनी में विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा, वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में बदलाव जरूरी