मार्च,29,2024
spot_img

कमतौल में अवैध संबंध में 70 वर्षीय अमीरी की हत्या, बहू और नाबालिग पोते ने मिलकर किया मर्डर, जिससे था बहू का संबंध उसने भी दिया हत्या में साथ

spot_img
spot_img

कमतौल। अवैध संबंध को लेकर घर में बने कलह में स्थानीय थाना क्षेत्र के ढधिया गांव में 70 वर्षीय अमीरी लाल साह की हत्या से सनसनी फैल गई है। हत्या मृतक की ही बहू और पोते ने मिलकर मंगलवार को कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या में शामिल मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मौका-ए-वारदात से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम  के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया है।

इस घटना को लेकर अमीरी लाल की पत्नी शांति देवी ने अपनी पतोहु पुष्पा देवी, तेरह वर्षीय पोता व स्थानीय मिथिलेश गुप्ता पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में  कहा गया है, नित्य की भांति वादिनि का पुत्र मनोज साह अपने साइकिल से मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे काम पर जाने वाला था कि मनोज की पत्नी ने घरेलू झगड़े को लेकर साइकिल में ताला लगा दिया।

इधर, अपनी साइकिल में ताला लगा देख अपनी पत्नी से चाभी लेने की जगह अपने पिता अमीरी की साइकिल लेकर काम पर चला गया। पतोहु पुष्पा गुस्से में भनभनाते रह गई। इसी बीच वादिनि ने अपनी पतोहु पुष्पा से गुस्से का कारण जानना चाहा कि पुष्पा ने अपनी सास (वादिनि) की पिटाई करते हुए बाल पकड़ कर आंगन में घसीटने लगी कि शोर सुन अमीरी अपनी पत्नी को बचाने आंगन में पहुंचे कि पतोहु पुष्पा ने वृद्ध ससुर को धक्का देकर गिरा दिया। वहीं, तेरह वर्षीय पोता ने अपनी मां को साथ देते हुए अपने दादा की छाती पर बैठ फैट, मुक्का से पिटाई करते हुए गला दबा कर मार डाला।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | बिरौल में हादसे के बाद पुलिस पर गुस्सा उतारना पड़ा महंगा@15 Arrested, बाकी Biraul Police के रडार

गांव वाले जब तक पहुंचे तब तक अमीरी की मौत हो गई थी। वादिनि ने इस घटना का मुख्य सूत्रधार स्थानीय स्व. मुनेश्वर गुप्ता के पुत्र मिथिलेश गुप्ता को बताते हुए आरोप लगाया है कि इसी के इशारे पर पतोहु और पोता ने जघन्य घटना को अंजाम दिया है। मिथिलेश के साथ पतोहु का अवैध संबंध रहने के कारण ही इसकी अपने पति के साथ नहीं बनती थी, वहीं नित्य घरेलू कलह कायम रहता था।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें