मार्च,28,2024
spot_img

ज्वेलरी की खरीद नेपाल से, फैलेगा कोरोना का बयान देकर फंसीं दरभंगा मेयर, स्वर्णकार संघ खफा

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा की मेयर बैजयंती खेड़िया (jewlary ki khrid nepal) एक खबर को लेकर स्वर्णकार संघ के निशाने पर आ गईं हैं। दरअसल, मेयर खेड़िया की एक प्रतिक्रिया स्थानीय अखबार में छपी थी। इसमें मेयर यह  कहती हैं, ज्वेलरी दुकानें बंद करवा देना चाहिए।

ज्वेलरी वाले कोरोना काल में सोना की खरीदारी नेपाल से करते हैं। इससे संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। इसे स्वर्णकार संघों ने आपत्तिजनक बयान बताते हुए मेयर से पटना समेत दरभंगा के संघों ने कई सवाल पूछे हैं। पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्षज्वेलरी की खरीद नेपाल से, फैलेगा कोरोना का बयान देकर फंसीं दरभंगा मेयर, स्वर्णकार संघ खफा
विनीत कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार व महासचिव शशि कुमार ने कहा है, मेयर जरा बताएं क्या सोना का आयात नेपाल से होता है। आभूषण तैयार करने के लिए (jewlary ki khrid nepal) सोना को  एक हजार सेल्सियस से अधिक तापमान पर गलने के कारण अलग अलग डिजाइनों के अलग अलग प्रकार के आभूषण तैयार होते हैं।

मेयर के इस बयान से आहत संघ ने पूछा, बताइए क्या एक हजार सेल्सियस से अधिक तापमान पर गलने के बाद भी वायरस के प्रमाण हैं। क्या पूरे दरभंगा के लोग ज्वेलरी खरीदने गए हैं। संघ ने मेयर के पूरे बयान पर आपत्ति जताई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | ...और जब DM Rajiv Roshan और SSP Jagunath Reddy पहुंचे डिस्पैच सेंटर JK College
दरभंगा के जिलाध्यक्ष राकेश शाह
दरभंगा के जिलाध्यक्ष राकेश शाह

वहीं, (jewlary ki khrid nepal)  दरभंगा के स्वर्णकार व्यवसायियों ने विवादित बयान की निंदा करते हुए पूरक स्वर्णकार युवा क्रांति मंच दरभंगा के जिलाध्यक्ष राकेश शाह स्वर्णकार ने कहा है, इससे (jewlary ki khrid nepal) दरभंगा के स्वर्ण व्यवसायियों में मेयर वैजयंती खेड़िया के खिलाफ काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा, उनका यह आरोप स्वर्णकार व्यवसायियों के स्मिता को काफी ठेस पहुंचाया है।
कहा, मेयर इस संदर्भ में साक्ष्य प्रस्तुत करें। अथवा उनको सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। उनको मेरे पद से इस्तीफा देना चाहिए। नहीं तो पूरा स्वर्णकार समाज उनका (jewlary ki khrid nepal) बहिष्कार करने उतरेगा। श्री शाह ने कहा,उनका यह बयान बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से प्रेरित है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें