अप्रैल,26,2024
spot_img

जाले के जोगियारा में भीषण चोरी, आधा दर्जन घरों में घुसे चोरों ने लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

spot_img
spot_img
spot_img

जाले। जोगियारा गांव के आधा दर्जन घरों में चोरों ने एक बार फिर तांडव मचाते लाखों की संपत्ति चोरी कर निकल गए। सवेरे गृहस्वामियों को इसकी भनक लगी। बात पुलिस तक पहुंची। शनिवार की रात जोगियारा के खेरूवा टोला के अलग-अलग घरों के दरवाजों का कब्जा तोड़ कर घर में प्रवेश कर चोरों ने नकदी समेत स्वर्णाभूषण चांदी के जेवरात के साथ कीमती कपड़ों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसकी प्राथमिकी जोगियारा निवासी रामनरेश सिंह ने दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष यशोदानन्द पांडेय ने घटना स्थल का निरक्षण किया है। इनका कहना है, पूरी रात जाले थाना पुलिस गाड़ी गश्ती में होता है,अगर इस घटना की सूचना पुलिस को त्वरित मिलती तो अपराधी बचकर नहीं भाग सकता था। इन्होंने इस घटना में स्थानीय लोगो की संलिप्ता से इनकार नहीं किया है। थानाध्यक्ष का  कहना है कि चोरी की वरदात का जल्द उद्भेदन होगा। पुलिस को दिए आवेदन में रामनरेश सिंह ने कहा है कि इनके घर के साथ इनके सहोदर भाई कन्हैया प्रसाद सिंह के घर के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर घर में रखे आलमीरा व बक्से से स्वर्णाभूषण चार भर व चांदी जेवर 20 भर के साथ कीमती साड़ियां के साथ 18 हजार नकद कुल चार लाख से अधिक की चोरी हुई है। जाले के जोगियारा में भीषण चोरी, आधा दर्जन घरों में घुसे चोरों ने लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफवहीं, रंजीत प्रसाद सिंह की बूढ़ी दादी रेलकर्मी की पत्नी उर्मिला देवी के कमरे का ताला तोड़ कर बक़्सा में रखा पेंशन में मिले 50 हजार नकद व कीमती साड़ियां चोरी गईं हैं। चोरों ने तीसरी बार दिल्ली में रह रहे  इंडियनऑयल कर्मी अवधेश प्रसाद सिंह के दरवाजे के तालातोड़ कर घर आंगन में घुसकर इनके आंगन का तीन कमरा का ताला तोड़ कर घर के सामानों को तहस नहस कर बिखरा दिया,गृहस्वामी के पुत्र  दरबाजा के कोठरी में सो रहे थे जिसे बाहर से कुंडी बंद कर दिया था। इनके घर से कितने की चोरी हुई है वह गृहस्वामी के आनेपर ही जानकारी होगी।  पांचवी चोरी घटना को अंजाम देने इंद्र देव सिंह के घर मे घुसा, जहां उनका पालतू कुत्ता के भौकने के कारण गृहस्वामी समेत घर के लोग के जगने से चोर भाग गए।जाले के जोगियारा में भीषण चोरी, आधा दर्जन घरों में घुसे चोरों ने लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

छठी घटना जोगियारा सतभैया टोला के उमेश प्रसाद सिंह के घर में घुसकर किवाड़ का कुण्डी तोर कर चोर जैसे ही घर में घुसा की गृहस्वमी की पत्नी उमादेवी उठ गई सामने उसे देख चोरों ने उमादेवी का गले से सोना का मंगलसूत्र खिंचकर हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चोर फरार हो गया। इस घटना के बाद जोगियारा गांव के नागरिको में भीषण आक्रोश देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का दो-दो सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली Sunny और Rajesh को 5 साल की सजा

कौन देगा ध्यान, पुलिस चोरों पर मेहरबान

अपराधिक वरदात को रोकने को लेकर  समाजसेवी  गोविंद सिंह ने फिर आरक्षी महानिरिक्षक से लेकर सभी पुलिस आला अधिकारियों को जोगियारा गांव में लगातार हो रही चोरी की ओर ध्यान खींचा है। 2013 से निशाना बनाने की घटना का ब्यौरा देते तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मांग पत्र में इन्होंने लिखा है कि पुलिस ने अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे जोगियारा गांव में चोरी, डकैती, हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।जाले के जोगियारा में भीषण चोरी, आधा दर्जन घरों में घुसे चोरों ने लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | हे ईश्वर !! रामचंद्र के उपकार का ऐसा सिला....शादी में काल को न्यौता...

वर्ष अप्रैल 2013 में जोगियारा सोंनदही टोला पर हुए डाकाज़नी की वरदात के दौरान जयकिशोर सिंह की हत्या। 10 फरवरी जवाहर सिंह के घर  डाकाज़नी। 15 मई 2013 को उमा सिंह के घर डकैती, 14 जुलाई शंतोष सिंह के घर हुई  लूट डाकाज़नी। चोरी की घटना 15 मार्च 16 को लक्ष्मेश्वर सिंह के घर, बाल्मीकि सिंह खेरूवा मई 2017 को, प्रियरंजन सिंह के यहां 15 दिसंबर 18 को ,ललन सिंह के यहां 15 फरवरी 18 को, श्याम झा के घर 12 जनवरी 19 को, गोविंद सिंह के यहां 29 जनवरी 2019 को, शिवम सिंह के यहां 15 मार्च 19 को, नवनीत सिंह के यहां 17 मार्च 19, मिथिलेश सिंह के यहां 16 मार्च 19, राम प्रसाद सिंह के यहां 18 मार्च 19 को।जाले के जोगियारा में भीषण चोरी, आधा दर्जन घरों में घुसे चोरों ने लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News | चाय की एक चुस्की में खाक हो गए 70 परिवारों के आशियाने...ये आग का अग्निवेग...मचा तांडव

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें