अप्रैल,20,2024
spot_img

जय मिथिला आर्ट से संवरेगा दरभंगा, मिथिला पेंटिग से लोगों को मिलेगा रोजगार

spot_img
spot_img

जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना से मिला रोजगार

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो।  कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों से बिहार वापस लौटने वाले कुशल प्रवासी कामगारों का समूह बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के तहत मिथिला पेंटिंग पर आधारित सूक्ष्म एवं (Jai Mithila art will save people from Darbhanga, Mithila painting will provide jobs) लघु उद्योग जय मिथिला आर्ट का सदर प्रखंड के वासुदेवपुर में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने अपने कर-कमलों से दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जय मिथिला आर्ट समूह के नेतृत्वकर्त्ता अमित कुमार झा, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक रंजन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, दरभंगा मो. अंजारूल हसन ने दिप प्रज्ज्वलन में सहयोग प्रदान किया। जिलाधिकारी ने उद्योग केन्द्र का भ्रमण जय मिथिला आर्ट से संवरेगा दरभंगा, मिथिला पेंटिग से लोगों को मिलेगा रोजगारकर संचालित अत्याधुनिक सिलाई मशीन एवं (Jai Mithila art will save people from Darbhanga, Mithila painting will provide jobs)  उस पर किये जा रहे कार्य का अवलोकन किया।

जानकारी के अनुसार, जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना के तहत जय मिथिला आर्ट समूह को 10 लाख रूपये की सरकारी सहायता दिया जाना है। इस समूह को अबतक इ 05 लाख रूपये उपलब्ध कराया जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत दरभंगा जिले में मखाना, मिथिला पेंटिंग, जय मिथिला आर्ट से संवरेगा दरभंगा, मिथिला पेंटिग से लोगों को मिलेगा रोजगारफेवर ब्लॉक (Jai Mithila art will save people from Darbhanga, Mithila painting will provide jobs)  एवं रेडीमेड गारमेंट्स के लिए 10-10 प्रवासी मजदूरों का समूह एल.एल.पी (लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप) के आधार पर बनाई गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

इनमें से एक समूह, मिथिला मखाना, बहादुरपुर प्रखंड के मेखना वेदा पंचायत के कक्षाही ग्राम में महेश मुखिया के नेतृत्व में संचालित है, जो दरभंगा के मखाना से तरह-तरह के व्यंजन बनाने का कार्य कर रहा है। दूसरा समूह, पुअर होम चौक, दरभंगा के राजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में मिथिला संचार आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, दरभंगा (सृजन मिथिला) मिथिला पेंटिंग वाला मास्क बनाने का कार्य कर (Jai Mithila art will save people from Darbhanga, Mithila painting will provide jobs) रहा है। जय मिथिला आर्ट से संवरेगा दरभंगा, मिथिला पेंटिग से लोगों को मिलेगा रोजगारतीसरा समूह, हार्ड मेक फेवर ब्लॉक, मनीगाछी प्रखंड के कायस्थ कवई ग्राम में श्री बिंदेश्वर राम के नेतृत्व में कार्य कर रहा है एवं चौथा समूह, रेडीमेड गारमेंट्स, सदर प्रखंड के सुंदरपुर, बेला में श्री अमित कुमार झा के नेतृत्व में कार्य कर रहा है।

जिलाधिकारी डॉ.एसएम  ने जिले के उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए अप्रवासी कुशल मजदूरों के साथ मिलकर बृहद उद्योग की स्थापना करने की अपील की। उन्होंने कहा है कि इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर नए (Jai Mithila art will save people from Darbhanga, Mithila painting will provide jobs)उद्यमी को बियाडा की जमीन एवं अन्य योजनाओं से भी ऋण उपलब्ध कराई जाएगी ताकि व्यापक पैमाने पर स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया करायी जा सके।जय मिथिला आर्ट से संवरेगा दरभंगा, मिथिला पेंटिग से लोगों को मिलेगा रोजगार

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | SSP Jagunath Reddy का Strict Order, अब रजिस्टर में दर्ज होंगे Vehicle Checking GuideLines, Action और Report

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें