Darbhanga
कमतौल मंदिर में शिवरात्रि पर्व के शानदार आयोजन को लेकर चल रही बैठक के दौरान लाठी-डंडे से जानलेवा हमला,हालत गंभीर, 4 पर एफआईआर

कमतौल, देशज रिपोर्टर। थाना क्षेत्र के अहियारी पंचायत के लक्ष्मीपुर टोल निवासी प्रेम कुमार झा पर उस समय जानलेवा हमला किया गया जब वह स्थानीय मंदिर में आगामी शिवरात्रि पर्व के शानदार आयोजन को लेकर ग्रामीणों के साथ विमर्श कर रहे थे। इसी दौरान उनके रिश्तेदारों ने उनपर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, प्रेम कुमार झा ने अपने फर्द बयान में कहा है, उनके भतीजे आकाश झा, भाभी पुष्पा देवी और मां ने उनपर जानलेवा हमला किया। इस मामले में सभी चार नामजदों के विरूद्ध स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें आरोप लगाया है कि बीते 20 फरवरी की सुबह स्थानीय शिव मंदिर के बरामदे पर आसन्न शिवरात्रि पूजा के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श में लगे हुए थे। तभी सभी नामजदों ने पीछे से लाठी, लोहे की रॉड आदि से उनपर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। वे बेहोश हो गए।
इसी दौरान उनके गले से सोने की चेन, उनका मोबाइल फोन व जेब से बीस हजार रूपए भी लूट लिये। पड़ोसियों ने उनका उपचार पहले जाले रेफरल अस्पताल और फिर डीएमसीएच में करवाया। इतना ही नहीं बीते रविवार की सुबह भी उनपर जानलेवा हमला का प्रयास किया। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है।
BIRAUL
बिरौल में कुत्ते के बच्चे को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कुत्ते के मालिक में जमकर बकझक-विवाद, थानाध्यक्ष ने कुत्ते के मालिक को पीटा, विरोध में उग्र ग्रामीणों ने थाने को घेरा,जमकर हंगामा

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़़गांव मे एक कुत्ते के बच्चे को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कुत्ते के मालिक के बीच विवाद को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सहायक थाना के मुख्य गेट को लगभग चार घंटे तक बाधित कर दिया तथा थानाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे।
गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप करने एवं इस विवाद के निपटारा हेतु शाम चार बजे पुलिस के साथ बैठक करने के आश्वासन मिलने के बाद लोगों जाम को हटाया। थाना को जाम करने वाले लोगों मे उत्तीम चौपाल,शंभू चौपाल सहित कई लोगों ने बताया कि बुधवार को सुबह सात बजे शंभू चौपाल अपने कुत्ते के बच्चे को थाना परिसर से लेकर जा रहे थे कि इसी क्रम में थानाध्यक्ष नमोनारायण राय ने उसे बुलाकर मारा-पीटा है।
वहीं थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि थाना परिसर मे कुत्ते को लाने के लिए मना किया गया था। इस मामले को वैसे लोग तूल दे रहे थे जिन्हें हमारी पुलिसिंग पंसद नहीं है। इधर बड़़गांव उसके आसपास के गणमान्य लोगों का कहना है कि जब से नमोनारायण जी थानाध्यक्ष पद पर आए हैं तब से असामाजिक तत्वों एवं शराब माफियाओं के साथ परेशानी उत्पन्न हो गई है। इस मामले को वही लोग तूल दिया है जो वर्तमान समय के पुलिस पदाधिकारी के कार्रवाई को पसंद नहीं करते।
Benipur
बेनीपुर में मां जगदंबा हॉल्ट नवादा में गाड़ियों के ठहराव की उग्र हुई मांग, आमरण सत्याग्रह शुरू, अब दरभंगा पर होगा हल्ला बोल

बेनीपुर। मां जगदंबा हॉल्ट नवादा, बेनीपुर के प्रांगण में गाड़ियों के ठहराव के लिए आमरण सत्याग्रह शुरू हो गया है। संघर्ष समिति सदस्यों की ओर से निर्णय किया गया कि 14 फरवरी को निष्पादित समझौता पत्र के शर्तों के अनुरूप रेल प्रशासन की ओर से अभी तक न ही ठहराव की घोषणा की गयी न ही कोई कार्रवाई से अवगत करवाया गया है।
रेल प्रशाशन अपने लिखित आश्वाशन,समझौता का उल्लंघन कर जनहित को बाधित कर रहा है।
Benipur
बेनीपुर में माघी पूर्णिमा पर त्रिमुहानी संगम, भूतनाथ मंदिर, कमला तट, नार बांध में कमला स्नान के साथ बलि प्रदान और मुंडन का दिनभर चला दौर, संतान सुख की प्राप्ति के लिए दांपत्य गांठ की दिखी मिठास

बेनीपुर। माघी पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों में स्नान करने को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर क्षेत्र के त्रिमुहानी संगम तट, भूतनाथ मंदिर परिसर कमला तट एवं नार बांध में कमला स्नान के साथ साथ लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। साथ ही दो दिवसीय मेला का भव्य आयोजन किया गया है।
पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह पौ फटने से पूर्व श्रद्धालुओं की कमला में डुबकी लगाने की होड़ लगी रही।
-
Darbhanga7 days ago
बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनीं दरभंगा की नन्हीं परी प्रेरणा को अब फिर से आपका साथ चाहिए, इस बार बनाइए अंतरराष्ट्रीय विजेता
-
Bihar7 days ago
एक मार्च से पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं होंगी शुरु, 28 फरवरी तक जानिए क्या पहुंचेगा 38 जिलों में
-
Bihar7 days ago
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी
-
Bihar6 days ago
सीजेआई शरद अरविंद बोब्डे ने पटना हाईकोर्ट शताब्दी भवन का किया उद्धाटन, सीएम नीतीश कुमार ने कहा- कानून का राज कायम करना सिर्फ सरकार का काम नहीं
-
Entertainment7 days ago
कैंसर से जंग लड़ रही राखी सावंत की मां का अस्पताल से सामने आया वीडियो, जानिए सलमान खान को क्या कहा
-
Darbhanga7 days ago
सिंहवाड़ा-हनुमाननगर-बिरौल-जाले-बहेड़ी-केवटी में पीएम आवास-इंदिरा आवास की स्थिति लचर, प्रभारी डीएम तनय सुल्तानिया ने कहा-लंबित आवासों को जल्द करें पूरा
-
Bihar7 days ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में लागू रहेगी शराबबंदी, नहीं दी जाएगी कोई ढील, पुलिस अधिकारियों से कहा, टीम बनाकर जाएं
-
Darbhanga7 days ago
जाले के रेवढ़ा में लहराया गगनचुंबी 105 गज ऊंचे 52 तल्ले का महावीरी झंडा, जयघोष के बीच परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन, उमड़ा सैलाब