अप्रैल,19,2024
spot_img

इस्माइलगंज, पंडासराय में मिले पॉजिटिव, पहुंचे आयुक्त-डीएम, जगाया, समझाया, लड़ना सिखाया

spot_img
spot_img

इस्माइलगंज, पंडासराय में मिले पॉजिटिव, पहुंचे आयुक्त-डीएम, जगाया, समझाया, लड़ना सिखायादरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। गुरुवार को आयुक्त मयंक वरवड़े व डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम  इस्माइलगंज व पंडासराय में कोविड 19 पॉजिटिव मामले पाए जाने पर सुरक्षा व बचाव के दृष्टिकोण से बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। लोगों को समझाया, जगाया और कोरोना से लड़ना सिखाया।

 

घूम-घूम कर कंटेनमेंट जोन के चारों तरफ निरीक्षण के बाद मौजूद नगर निगम के नगर आयुक्त घनश्याम मीणा व अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिए। ismailganj,pandashray

इस दौरान उन्होंने लोगों को समझाते कहा, कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सतर्क व सचेत रहने की आवश्यकता है। जब भी बाहर निकलें मास्क का प्रयोग करें, बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण न करें, बेवजह घर से बाहर न निकलें।सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन करें। (ismailganj,pandashray)इस्माइलगंज, पंडासराय में मिले पॉजिटिव, पहुंचे आयुक्त-डीएम, जगाया, समझाया, लड़ना सिखाया

यह भी पढ़ें:  Dial 112 In Bihar | बिहार में Retired Army संभालेंगे Dial 112 की Straying

कोरोना पॉजिटिव के निकट संपर्क में आने व उसके मुंह से निकले ड्रॉपलेट्स दूसरे व्यक्ति के मुंह में पड़ने से से ही कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य है।

उन्होंने कहा, जिन्हें भी कोरोना का लक्षण महसूस होता है, यथा बार-बार बीमार पड़ रहे हैं, सर्दी खांसी नहीं छूट रही है। सांस लेने में तकलीफ हो रही है, वे स्वेच्छा से अपनी जांच करा सकते हैं। सभी पीएचसी में जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले में जांच की संख्या बढ़ा दी गई है इसलिए लक्षणयुक्त व्यक्ति स्वेच्छा से जाकर अपनी जांच करा सकते हैं। (ismailganj,pandashray)इस्माइलगंज, पंडासराय में मिले पॉजिटिव, पहुंचे आयुक्त-डीएम, जगाया, समझाया, लड़ना सिखाया

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections | RJD का फिर फूटा लालटेन...Bulo Mandal...निकले...JDU में गए... हाथ से छिटक गई रे...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें