अप्रैल,20,2024
spot_img

होली- शब-ए-बरात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की दरभंगा के डीएम व एसएसपी से बात, होली मिलन पर रहेगा प्रतिबंध आया फरमान

spot_img
spot_img

दरभंगा, 25 मार्च। होलिका दहन, होली व शब-ए-बरात के दौरान विधि-व्यवस्था संधारित रखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य के सभी प्रमण्डलीय आयुक्त, सभी पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में पुलिस विभाग की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्ष 2016 से अब तक के विधि-व्यवस्था से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए गए। इनमें मगध क्षेत्र के झुमटा जुलूस के दौरान घटित घटनाएं, त्योहारों के अवसर पर जुलूस के दौरान बिहार में घटित घटनाएं के अवसर पर पिछले 05 वर्षों के जिलावार अति संवेदनशील एवं संवेदनशील घटनाओं के आंकड़े, होलिका दहन के अवसर दो समुदायों के बीच हुई झड़प की घटनाएँ तथा पिछले 05 वर्षों में अपराधियों को पकड़ने एवं उन्हें सजा दिलाने से संबंधित आँकड़े प्रस्तुत किए गए। बताया गया कि सांप्रदायिक,आपसी विवाद,सामुदायिक विवाद व आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आयी है तथा अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई में काफी तेजी आयी।

प्रत्येक जिला के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने-अपने जिले में होलिका दहन, होली एवं शब-ए-बरात के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गयी निरोधात्मक कार्रवाई तथा शराबबन्दी एवं भूमि विवाद निपटारा के लिए की जा रही कार्रवाई से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।

बैठक में ऑनलाईन उपस्थित सभी प्रमण्डलीय आयुक्त एवं सभी पुलिस महानिरीक्षक की ओर से  भी होली एवं शब-ए-बरात पर्व शांति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक, विगत त्योहारों के अवसर पर विवाद करने वाले को चिन्ह्ति कर द0प्र0 सं0 की धारा 107 के तहत बाउंड डाउन की कार्रवाई, कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध सी.सी.ए. के तहत क्षेत्र बदर करने की कार्रवाई, शराबबन्दी के विरूद्ध की गयी छापेमारी के दौरान की गयी गिरफ्तारी, वाहन जप्ती, शराब जप्ती के आँकड़े से अवगत कराया। साथ ही हाल के दिनों में अन्य राज्यों के पकड़े गये बड़े शराब व्यवसायियों के बारे में भी जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये Rural SP Kavya Mishra हैं...7 किमी की दूरी....9 घंटे की सफर...5 हजार Devotees का जश्नोत्सव....Repeating...Mistake...No Chance

दरभंगा से जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि होली एवं शब-ए-बरात के लिए थाना एवं अनुमण्डल स्तर पर शांति समिति की बैठक की गयी। जिला स्तर पर 26 मार्च को बैठक आयोजित है। 21 अपराधियों के विरूद्ध सी.सी.ए. के तहत क्षेत्र बदर का प्रस्ताव वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से दिया गया है। भूमि विवाद निपटारा के लिए थाना एवं अनुमण्डल स्तर पर प्रत्येक शनिवार को बैठक की जा रही है। 04 लोगों पर अभियोजन की कार्रवाई की गयी तथा उन्हें सजा दिलायी गयी है। कोरोना को लेकर होली मिलन समारोह को प्रतिबंधित किया गया है और इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि होली एवं शब-ए-बरात को लेकर सी.सी.ए. के तहत 21 लोगों को क्षेत्र बदर करने का प्रस्ताव दिया गया है तथा अगले महीने और 100 लोगों का प्रस्ताव देने की कार्रवाई की जा रही है। सी.सी.ए-12 के तहत कार्रवाई हेतु दो लोगों को चिन्ह्ति किया गया है। शराबबन्दी के विरूद्ध पिछले साल 318 लोगों पर कार्रवाई की गयी थी, जिनके नाम गुंडा पंजी में दर्ज कराया गया है और इस वर्ष 76 लोगों के नाम जोड़े गये हैं। इसके अलावे और 08 लोगों को चिन्ह्ति किया गया है, इन सभी का प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

शराबबन्दी अभियान में जमानत रद्द कराने की कार्रवाई भी की जा रही है। शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कल ही सिमरी थाना में 01 ट्रक शराब पकड़ा गया है। मद्य निषेद के लिए की गयी छापेमारी में 318 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है तथा उनके नाम गुंडा पंजी में दर्ज कराया गया है। 1413 संदिग्ध व्यक्तियों को द0प्र0स0 की धारा – 107 के तहत बाउंड डाउन करवाया गया है। शराबबंदी अभियान के तहत 4832 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है।

पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र अजिताभ कुमार ने बताया कि जिलों में सी.सी.ए-12 का प्रस्ताव कम आ रहे है। जमानत रद्द कराने का भी प्रस्ताव कम आ रहे हैं। मधुबनी जिला के अपहरण के मामले में जमानत रद्द कराने की कार्रवाई की गई है। अपराधी पर पहले भादसं की धारा 363 का केस दर्ज किया गया था, बाद में जब अपहृत व्यक्ति का मृत शरीर मिला तो धारा 364 लगी। नई धारा का आवेदन देकर उसकी जमानत रद्द करायी गयी।

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के एक मामले में बेल के लिए जमानतदार का हस्ताक्षर फर्जी पाया गया, इस पर भी जमानत रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कई राज्यों में कोराना में पुनः अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुए सजग रहने की जरूरत है और इसीलिए होली मिलन पर रोक लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि अगले 03-04 दिनों में होलिका दहन, शब-ए-बरात का त्योहार है एवं झुमता जुलूस निकलने हैं। जिसमें देखा जाता है कि एक ही समुदाय के लोग तथा कभी-कभी दो समुदाय के लोग आपस में विवाद करते हैं। समाज में प्रेम, भाईचार और सद्भावना का माहौल बना रहे इसके लिए जनता में जागृति लायी जाए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | दुष्कर्म के दरिंदा Santosh Paswan को 20 साल की सजा, 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म में POCSO Act के Special Judge Pratima Parihar का कड़ा फैसला

उन्होंने सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को शराबबन्दी के लिए शहरी क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि शराब के व्यवसाय में लिप्त कितना ही बड़ा आदमी क्यों न हो, उसकी गिरफ्तारी की जाए और पुराने शराब व्यवसायियों पर भी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद निपटाने के लिए प्रत्येक शनिवार को थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी द्वारा थाने पर बैठक की जाए तथा महीने में दो बार अनुमण्डल स्तर पर बैठक की जाए एवं महीने में एक बार जिला स्तर पर बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ तत्व होते है, जो त्योहार के अवसर पर विवाद करते हैं, उन पर नजर रखने की जरूरत है।

बैठक का संचालन बिहार के पुलिस महानिदेशक एस.के. सिंघल की ओर से किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, बिहार पुलिस महकमा एवं गृह विभाग के अलाधिकारी उपस्थित थे। वहीं दरभंगा से आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा राधे श्याम साह, पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं वरीय प्रभारी विधि शाखा ललित रही ऑनालाईन उपस्थित थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें