मार्च,29,2024
spot_img

बेनीपुर में युवक जब्बार की सर कुचलकर हत्या, विरोध में घंटों शव के साथ प्रदर्शन, बिरौल-दरभंगा पथ को भी किया उग्र लोगों ने जाम,कई थानों की पुलिस मौके पर कर रही कैंप

spot_img
spot_img

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। जरिसो -पोहद्दी प्रस्तावित स्टेट हाइवे बाइपास में पोहद्दी और बेनीपुर के मध्य एक युवक की हत्या देर रात सर कुचल कर कर दी गयी। लाश की शिनाख्त पोहद्दी गांव के मोहम्मद यूनुस के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जब्बार उर्फ जुगनू के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी, थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी, थाना निरीक्षक पवन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर  घटनास्थल पर ही लाश की शिनाख्त करते हुए उनके परिजनों को सूचना दी गई। साथ ही जिला मुख्यालय से स्क्वायड डॉग की टीम को बुलाई गई।

डॉग ने घटनास्थल पर पड़ी चप्पल, लोहे का रॉड एवं पर्स का संघ्रनन करते हुए 2 किलोमीटर पश्चिम की दिशा में बेनीपुर की तरफ सुनरा पोखर के समीप जाकर अटक गई  जिससे कि अभी तक हत्यारे की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। स्थानीय ग्रामीणों की हजारों महिला एवं पुरुषों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई है। लोग घटनास्थल पर जिलाधिकारी और एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस अपने स्तर से ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है।बेनीपुर में युवक जब्बार की सर कुचलकर हत्या, विरोध में घंटों शव के साथ प्रदर्शन, बिरौल-दरभंगा पथ को भी किया उग्र लोगों ने जाम,कई थानों की पुलिस मौके पर कर रही कैंप

सहायक अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार तत्काल पारिवारिक सहायता योजना से ₹20 हजार रुपए एवं कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि देने की घोषणा की लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और दिन के 3:00 बजे तक लाश को पोस्टमार्टम में नहीं जाने दिया है। दूसरी ओर स्थानीय पुलिस एवं सामान्य प्रशासन ग्रामीणों से बातचीत में लगे हुए हैं। हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की बात बता रहे। साथ ही संयम का परिचय देते हुए ग्रामीणों से बातचीत का दौर भी जारी रखा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नेहरा, बहेड़ी ,मनीगाछी, अलीनगर थाना के पुलिस बल को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया लेकिन गांव के कुछ बड़े बुजुर्गों के पहल पर अंततः 4:45 पर ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए राजी हुए तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।बेनीपुर में युवक जब्बार की सर कुचलकर हत्या, विरोध में घंटों शव के साथ प्रदर्शन, बिरौल-दरभंगा पथ को भी किया उग्र लोगों ने जाम,कई थानों की पुलिस मौके पर कर रही कैंप

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Biraul News | बिरौल में हादसे के बाद पुलिस पर गुस्सा उतारना पड़ा महंगा@15 Arrested, बाकी Biraul Police के रडार

दूसरी ओर घटना से उत्तेजित गांव के कुछ युवाओं ने बिरौल दरभंगा पथ को भरत चौक के समीप बांस बल्ला लगाकर एवं टायर जलाकर मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया, इससे दोनों तरफ वाहनों का लंबा काफिला लग गया। अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी उमेश्वर चौधरी एवं सहायक अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से भरत चौक पहुंचकर लोगों से वार्ता कर सड़क जाम को समाप्त कर यातायात बहाल किया। दूसरी ओर बहेड़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मार्ग में 2 तारी बेचने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बेनीपुर में युवक जब्बार की सर कुचलकर हत्या, विरोध में घंटों शव के साथ प्रदर्शन, बिरौल-दरभंगा पथ को भी किया उग्र लोगों ने जाम,कई थानों की पुलिस मौके पर कर रही कैंप

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें