अप्रैल,20,2024
spot_img

बिरौल,दरभंगा, उघरा के कई कर्मी रहे चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित, गिरी गाज

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित कर्मियों पर जिला प्रशासन की गाज गिरी है। यह वैसे कर्मी हैं जिनको तीन अक्टूबर को दोपहर एक बजे से डीएमसीएच ऑडिटोरियम में आयोजित चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना था।

जानकारी के अनुसार, ऐसे कर्मियों ने अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही व उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना की, इसके आरोप में ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

इसमें, प्लस टू पूर्वांचल उच्च विद्यालय, आरएस टैंक, लहेरियासराय, दरभंगा के नियोजित शिक्षक संजीव कुमार, प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय, सुपौल बाजार, बिरौल के सहायक शिक्षक राहुल कुमार झा, प्लस टू विदेह उच्च विद्यालय उघरा के नियोजित शिक्षक शंभु कुमार साह का वेतन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ.त्यागराजन एसएम के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Baheri News | दरभंगा आ रही थी Samastipur से शराब...फिर Baheri police ने ये किया?

सभी निर्धारित प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के लिए तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित करते स्पष्टीकरण पूछा गया है। साथ ही, उन्हें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने उन्हें चेतावनी देते कहा है, निर्धारित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के लिए जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं निर्वाचन संचालन नियमावली 1961 की सुसंगत धाराओं के तहत क्यों न आपके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अनुशासनिक व विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाए।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें