BIRAUL
मधुबनी से देसी शराब लाकर घनश्यामपुर में बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने शराब के साथ कमला बलान पश्चिमी तटबंध पर दबोचा, मिलेंगे कई सुराग

घनश्यामपुर,देशज टाइम्स रिपोर्टर। स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों के नेटवर्क तक सेंधमारी कर दी है। पुलिस ने ढ़ाई लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यहां के शराब तस्कर मधुबनी से शराब लाकर यहां बेचते हैं। इनके नेटवर्क को पुलिस पता लगा रही है। इसमें सोमन सदा की गिरफ्तारी से पुलिस को कई सुराग मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए ढाई लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के गौढेल गांव वासी सोमन सदा है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमन सदा मधुबनी जिले के र्दजिया गांव से देसी शराब लाकर गौढेल गांव में बेचता है। धात लगा कर की गई छापेमारी में पुलिस ने कमला बलान पश्चिमी तटबंध पर कुमरौल गांव के पास आरोपी को दबोच लिया। इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
BIRAUL
बिरौल में कुत्ते के बच्चे को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कुत्ते के मालिक में जमकर बकझक-विवाद, थानाध्यक्ष ने कुत्ते के मालिक को पीटा, विरोध में उग्र ग्रामीणों ने थाने को घेरा,जमकर हंगामा

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़़गांव मे एक कुत्ते के बच्चे को लेकर पुलिस पदाधिकारी और कुत्ते के मालिक के बीच विवाद को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सहायक थाना के मुख्य गेट को लगभग चार घंटे तक बाधित कर दिया तथा थानाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे।
गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप करने एवं इस विवाद के निपटारा हेतु शाम चार बजे पुलिस के साथ बैठक करने के आश्वासन मिलने के बाद लोगों जाम को हटाया। थाना को जाम करने वाले लोगों मे उत्तीम चौपाल,शंभू चौपाल सहित कई लोगों ने बताया कि बुधवार को सुबह सात बजे शंभू चौपाल अपने कुत्ते के बच्चे को थाना परिसर से लेकर जा रहे थे कि इसी क्रम में थानाध्यक्ष नमोनारायण राय ने उसे बुलाकर मारा-पीटा है।
वहीं थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि थाना परिसर मे कुत्ते को लाने के लिए मना किया गया था। इस मामले को वैसे लोग तूल दे रहे थे जिन्हें हमारी पुलिसिंग पंसद नहीं है। इधर बड़़गांव उसके आसपास के गणमान्य लोगों का कहना है कि जब से नमोनारायण जी थानाध्यक्ष पद पर आए हैं तब से असामाजिक तत्वों एवं शराब माफियाओं के साथ परेशानी उत्पन्न हो गई है। इस मामले को वही लोग तूल दिया है जो वर्तमान समय के पुलिस पदाधिकारी के कार्रवाई को पसंद नहीं करते।
Bihar
बिरौल में आधी रात को अपराधियों का धावा, पिता-पुत्र के हाथ-पैर बांध चलाई पिता पर गोली, पुत्र पर कट्टा के बट से जानलेवा हमला

BIRAUL
दीपक के शानदार शतक-मैन ऑफ द मैच-मैन ऑफ द सीरीज की बदौलत टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का सरताज बना एसएससीसी पाली, केसीसी जमालपुर को हरा बना चैपिंयन

घनश्यामपुर। सिमरी गांव में एसपीएल सिमरी की ओर से आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एमएससीसी पाली ने केसीसी जमालपुर को 55 रन से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले केसीसी जमालपुर ने टॉस जीतकर पहले एमएससीसी पाली को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
पाली की टीम ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी जमालपुर की टीम ने 18 ओवर में सात विकेट खोकर 154 ही रन बना सकी। इस तरह पाली की टीम ने 55 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज विजेता टीम के दीपक कुमार झा को दिया गया। दीपक कुमार झा ने 124 रन का योगदान दिया।
मुख्य अतिथि गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रतयाशी अफजल अली खां ने विजेता टीम को कप प्रदान किया। मंच की अध्यक्षता नेजाम दिवाना ने किया। इस मौके पर लाल महममद, कैलु सदा, गुलाम रसूल, मोमताज आलम समेत सैकड़ों दर्शकों ने मैच का मजा उठाया।
-
Darbhanga7 days ago
बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन की मॉडलिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनीं दरभंगा की नन्हीं परी प्रेरणा को अब फिर से आपका साथ चाहिए, इस बार बनाइए अंतरराष्ट्रीय विजेता
-
Bihar7 days ago
एक मार्च से पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं होंगी शुरु, 28 फरवरी तक जानिए क्या पहुंचेगा 38 जिलों में
-
Bihar7 days ago
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी
-
Entertainment7 days ago
कैंसर से जंग लड़ रही राखी सावंत की मां का अस्पताल से सामने आया वीडियो, जानिए सलमान खान को क्या कहा
-
Bihar6 days ago
सीजेआई शरद अरविंद बोब्डे ने पटना हाईकोर्ट शताब्दी भवन का किया उद्धाटन, सीएम नीतीश कुमार ने कहा- कानून का राज कायम करना सिर्फ सरकार का काम नहीं
-
Darbhanga7 days ago
सिंहवाड़ा-हनुमाननगर-बिरौल-जाले-बहेड़ी-केवटी में पीएम आवास-इंदिरा आवास की स्थिति लचर, प्रभारी डीएम तनय सुल्तानिया ने कहा-लंबित आवासों को जल्द करें पूरा
-
Bihar7 days ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में लागू रहेगी शराबबंदी, नहीं दी जाएगी कोई ढील, पुलिस अधिकारियों से कहा, टीम बनाकर जाएं
-
Bihar7 days ago
खत्म हुआ इंतजार: मिथिलांचल से जुड़ेगा कोसी, 87 साल बाद नदी पर बने पुल पर दौड़ेगी ट्रेनें