Bihar
गैंग ऑफ बासेपुर, किंग ऑफ दरभंगा गैंग ने दिला दी नेपाल शाही परिवार नरसंहार की याद

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र केे हाउसिंग कॉलनी में चल रहे बर्थ डे पार्टी के दौरान फायरिंग ने नेपाल की याद दिला दी। मगर शुरूआती चर्चा फिल्म खलनायक से।
बॉलीवुड की फिल्म ‘खलनायक’ जिस वक्त आई और सिनेमाघरों से उतर भी गई, उसी दरमियान नेपाल में सियासत की पटकथा ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि उसकी चपेट में नेपाल के राजा बीरेंद्र बीर (Gang of Bassepur, King of Darbhanga gang commemorates Nepal royal family massacre) बिक्रम शाह और उनका पूरा परिवार ही आ गया। एक ही झटके में एक निर्मम हत्याकांड ने सभी का खेल खत्म कर दिया। राजमहल में इतना बड़ा कांड हो गया पर न तो निष्पक्ष चश्मदीद मिले सके, न सही सबूत।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
नेपाल के सबसे लोकप्रिय राजा बीरेंद्र और राजघराने की हत्या के आरोप क्रॉउन प्रिंस दीपेंद्र बीर बिक्रम शाह पर लगे थे। जो कि सच थे या गलत? यह बताने के लिए अब तो युवराज दीपेंद्र भी जिंदा (Gang of Bassepur, King of Darbhanga gang commemorates Nepal royal family massacre) नहीं थे। इस बीच तमाम थ्योरी ने शक की सुई कभी इधर की, तो कभी उधर। जिनमें से एक सुई राजा बीरेंद्र के ही भाई राजकुमार ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह और उनके बेटे युवराज पारस पर जाकर ठहर गई।
इस बीच एक सवाल यह भी कायम था है कि जब युवराज दीपेंद्र ही उस नरसंहार का ‘खलनायक’ था तो उसकी मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया? उसके पोस्टमार्टम से कई ‘राज’फाश हो सकते थे और असली खलनायक तब पहुंचने की कोई कड़ी भी हाथ लग सकती थी।
अलबत्ता, ऐसा लगा कि दरअसल, कोई सच्चाई तक पहुंचना ही नहीं चाहता है। उलट हालात को और उलझाने में ही सबकी रुचि है। लिहाजा, उस नरसंहार का खलनायक क्रॉउन प्रिंस दीपेंद्र को मान (Gang of Bassepur, King of Darbhanga gang commemorates Nepal royal family massacre) लिया गया, पर सवाल अंत तक कायम था कि क्या वाकई में दीपेंद्र ही उस हत्याकांड का असली खलनायक था, अपने चहेते परिवार का कातिल या कोई और?
मगर, यहां इस दरभंगा में आपसी वर्चस्व की कहानी की यह बानगी भर है। कारण, दरभंगा शहर में युवा और कम उम्र के दो अपराधियों के अलग-अलग गैंग है। पहला गैंग ऑफ बासेपुर का बॉस जॉन्टी सिंह, दूसरा किंग ऑफ दरभंगा गैंग का बॉस रौनक सिंह। दोनों गैंग अपने वर्चस्व की लड़ाई में पिछले तक़रीबन पांच साल से कई बार एक दूसरे पर हमला कर चुके हैं।
दोनों के गैंगवार में कुछ बेकसूर आम लोगों की भी गोली लगने से मौत हो चुकी है। शुक्र है, हाउसिंग कॉलोनी स्थित सात फेरे विवाह भवन में दरभंगा के प्रसिद्ध वकील अंबर इमाम हाशमी के बेटे आबिद हाशमी की बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोली में आविद हाशमी के दोस्त व इमामबाड़ी निवासी मानू के पूर्व निदेशक स्व. इमरान अहमद के (Gang of Bassepur, King of Darbhanga gang commemorates Nepal royal family massacre) सिविल इंजीनियर पुत्र व वर्तमान में कमतौल में निर्माणाधीन पुल प्रोजेक्ट में बतौर इंजीनियर काम कर रहे फखरूद्दीन अमुल्लाह को जरूर गोली लगी, जिसने पार्टी में घुसे 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों का विरोध किया।इसके बाद बदमाशों में से एक ने डराने की नीयत से हवाई फायरिग की। लेकिन, फखरूद्दीन ने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच दूसरा बदमाश फायरिग कर दिया। इसमें फखरुद्दीन के पांव में गोली लग गई। वह नीचे गिर गया। इसके बाद भगदड़ मच गई। पार्टी में शामिल लोग बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, सभी बदमाश फायरिग करते फरार हो गए।
अब फिर फ्लैश बैक में आइए चलिए नेपाल जहां, जून,2001 की उस काली रात शाही-भोज से खुद राजकुमार ज्ञानेंद्र न केवल गायब थे, बल्कि भोज में शामिल उनके पूरे परिवार में किसी सदस्य की उस निर्मम हत्याकांड में मौत नहीं हुई थी। उस पर बड़े ही नाटकीय ढंग से ज्ञानेंद्र के पुत्र युवराज पारस को भी एक खरोंच तक नहीं आई (Gang of Bassepur, King of Darbhanga gang commemorates Nepal royal family massacre) थी, जो कि मौका-ए-वारदात पर ठीक वहीं मौजूद था, जहां कथित तौर पर युवराज दीपेंद्र अंधाधुंध गोलीबारी कर रहा था।
उसमें दावा यह कि पारस ने गोलियां बरसाते प्रिंस दीपेंद्र को रोकने का भरपूर प्रयास भी किया, बावजूद इसके दीपेंद्र ने सबको मारा डाला पर रहस्यमय ढंग से पारस को क्यों छोड़ दिया? यह आज तक ‘राज’ बना हुआ है।
दरभंगा के बहादुरपुर की इस घटना का नेपाल नरसंहार से अंतर सिर्फ व बस इतना भर, नेपाल में राजा समेत उनका परिवार उस नरसंहार में मारा गया था यहां दरभंगा में बस एक इंजीनियर जख्मी हुआ। अगर फायरिंग कहीं और विकराल होता तो सोचिए क्या होता। ऐसे मेंसवाल यही, दोनों दरभंगा के गिरोह में पूर्व में भी आपसी वर्चस्व के लिए गोलीबारी हुई हैं, मगर ठोस कार्रवाई नदारद रहा है,
इस बार क्या होगा…? सिटी एसपी अशोक कुमार का कहना है, इन सभी अपराधियों का पूर्व से ही अपराधिक कनेक्शन रहा है। जानकारी के अनुसार यह लड़ाई जॉनी सिंह और रौनक सिंह के बीच था। (Gang of Bassepur, King of Darbhanga gang commemorates Nepal royal family massacre) इसी वजह से फायरिंग हुई है। इधर, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि सीसी कैमरा को खंगाला जा रहा है। बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
Begusarai
ललित बाबू के सपने का 45 km लंबे बरौनी-हसनपुर रेल लाइन का सर्वेक्षण पूरा



Bihar
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को तत्काल मिलेगा 4 लाख, अन्य सुविधाएं भी जल्द

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में मूक बधिर बालिका से गैंगरेप व आंख फोड़ने की वारदात को लेकर जिला पदाधिकारी अमित कुमार के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक की गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश, सिविल सर्जन,मधुबनी, डीसीपीयू के सीपीओ गोपाल सिंह व बाल कल्याण समिति (Family of Madhubani gang rape victim will get 4 lakhs immediately, other facilities too soon) के अध्यक्ष बिन्दु भूषण ठाकुर ,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, एसएचओ हरलाखी प्रेम लाल पासवान मौजूद थे।
बैठक में हरलाखी थाना क्षेत्र के पीड़ित दिव्यांग नाबालिग (Family of Madhubani gang rape victim will get 4 lakhs immediately, other facilities too soon) बालिका को बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत सहायता देने का निर्णय लिया गया। पीड़िता को तत्काल चार लाख रुपए दी जाएगी।
साथ ही डीसीपीयू को इलाज आदि पर होने वाले खर्च भुगतान के लिए (Family of Madhubani gang rape victim will get 4 lakhs immediately, other facilities too soon) कहा गया । बैठक समाप्ति के बाद डॉ. शिवाजी कुमार पीड़िता के गांव का जायजा लेने के लिए निकल पड़े ।
Bihar
पटना में नियोजित शिक्षक अभ्यार्थियों पर पुलिस ने चटकाई लाठी, 12 अभ्यर्थी जख्मी

पटना, देशज न्यूज। नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी संगठन, बिहार टीईटी -2017/सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी की ओर से आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को (Police lathi on teacher candidates employed in Patna) प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी दोपहर बाद धरना स्थल के गेट पर आकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज के दौरान करीब 12 अभ्यर्थी घायल हो गये। घायल अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती करवाया (Police lathi on teacher candidates employed in Patna) गया है।
एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ बिहार के अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। हमने चार दिनों के धरना प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी। हम लोग शांतिपूर्ण बैठे थे। तभी पुलिस आकर लाठीचार्ज करने लगी। पुलिस प्रशासन ने धरना स्थल के दोनों गेट को (Police lathi on teacher candidates employed in Patna) बंद करके लाठीचार्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि धरना स्थल पर आज सुबह से ही अभ्यर्थियों द्वारा नारेबाजी और मांग पूरा करने को लेकर प्रदर्शन चल रहा था। दोपहर दो बजे धरना स्थल के गेट पर कुछ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन तेज कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों गेट बंद करके लाठीचार्ज शुरू किया। धरना स्थल से सभी अभ्यर्थियों को हटाया गया। प्रदेश भर के(Police lathi on teacher candidates employed in Patna) टीईटी अभ्यर्थी 18 जनवरी से गर्दनीबाग धरना स्थल पर आंदोलनरत है। आज आंदोलन का दूसरा दिन था।
-
Madhubani7 days ago
मधुबनी के लोकही ज्वेलरी दुकान में भीषण चोरी, नकदी, सोने-चांदी के आभूषण लेकर चोर चंपत
-
Patna3 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Darbhanga6 days ago
मधुबनी गैंगरेप पीड़िता से मिलने DMCH पहुंची आइसा-ऐपवा की टीम,कहा 15 को न्याय दो मार्च
-
Darbhanga7 days ago
दरभंगा के बहादुरपुर में दो पक्षों में हिंसक झड़प, घरों में आगजनी, पत्थरबाजी, फायरिंग,बवाल
-
Madhubani7 days ago
मधुबनी में मूक बाधिर नाबालिग से गैंगरेप व आंख फोड़ने में 3 गिरफ्तार, फोरेंसिक जांच शुरू
-
Patna7 days ago
रूपेश सिंह हत्या में सीएम नीतीश ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, बीस घंटे बीत चुके
-
Patna6 days ago
बिहार में तेजी से गिर रहा है तापमान, तेज बर्फीली हवाओं के चलने से अभी और गिरेगा पारा
-
kusheshwarasthan4 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन