अप्रैल,19,2024
spot_img

पॉलिटेक्निक अभियंत्रण डिप्लोमा परीक्षा 26,पारा मेडिकल परीक्षा 27 को, दरभंगा प्रशासन का अलर्ट

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना की ओर से डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (पॉलिटेक्निक अभियंत्रण) का आयोजन 26 नवंबर 2020 के 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:15 बजे अपराह्न तक एवं पारा मेडिकल परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2020 के पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:15 बजे तक तथा 27 नवंबर को 2:00 बजे अपराह्न से 4:15 बजे अपराह्न तक पारा मेडिकल डेंटल परीक्षा का आयोजन दरभंगा जिला के 17 परीक्षा केंद्रों पर किया गया है।

स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने को जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एसएम के आदेश के आलोक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी के द्वारा परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं परीक्षा केन्द्राधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाईन का शत प्रतिशत अनुपालन परीक्षा केंद्रों पर कराया जाएगा, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पूर्व से प्रवेश दिया जाएगा, सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना होगा तथा परीक्षा केंद्र के अंदर फुल शर्ट एवं जूता प्रतिबंधित रहेगा। जिनके शरीर का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाएगा उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक को परीक्षा केंद्रों के कमरों, उपस्करों को सैनिटाइज करा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी प्रपत्र को ठीक ढंग से भरेंगे ताकि कोषागार में जमा कराते समय किसी प्रकार की कठिनाई न हो सके। जिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा उनके नाम निम्नलिखित हैं,

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Samastipur News | Kusheshwarsthan जुरौना चैती दुर्गापूजा में शराब परोसने आया था Samastipur RJD अध्यक्ष का बेटा, ठूंसकर लाया था दारू, शार्गिंद के साथ धराया

सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा, सीएम कॉलेज किलाघाट दरभंगा, मिल्लत कॉलेज दरभंगा, महात्मा गांधी कॉलेज दरभंगा, माउंट समर कान्वेंट स्कूल लहेरियासराय, एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, प्लस टू एमएआरएम विद्यालय लालबाग दरभंगा, केएस कॉलेज लहेरियासराय, एन झा महिला कॉलेज लहेरियासराय, प्लस टू राज उच्च विद्यालय दरभंगा, मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा, एमके कॉलेज लहेरियासराय, एंजल उच्च विद्यालय, भीगो दरभंगा, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल क़ैदरबाद दरभंगा, इक्रा एकेडमी दरभंगा, प्लस टू कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, दरभंगा, प्लस टू देशरत्न राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, दरभंगा।

इन परीक्षा केंद्रों पर पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग के 7996, पारामेडिकल के 7541 तथा पारामेडिकल डेन्टल के 3697 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News | हरद्वार के Class 10th के छात्र रमण राम की मौत, हादसे में बुझ गया घर का चिराग...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें