अप्रैल,18,2024
spot_img

ईवीएम कैसे करें रिसीव, दरभंगा डीएम ने निर्वाची पदाधिकारियों को पढ़़ाया पाठ

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएमसीएच प्रेक्षागृह में ईवीएम रिसीविंग करने वाले कर्मियों व जिले के सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते कहा, पोल्ड ईवीएम रिसीव करना बहुत संवेदनशील कार्य होता है। इसलिए अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें, सभी निर्देशों का सही तरीके से अनुपालन करावे ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न ना हो सके।

उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर 2020 को एमएलसी इलेक्शन, 25 व 26 अक्टूबर को नवरात्रा व दशहरा, 28 अक्टूबर को पीएम प्रोग्राम तथा 3 और 7 नवंबर 2020 को विधान सभा चुनाव है। इसलिए समय बहुत कम है।

मतगणना की तैयारी के लिए भी समय नहीं बचेगा। इसलिए सभी निर्वाची पदाधिकारी मतदान के साथ-साथ मतगणना की भी तैयारी करते रहें। मतदान तिथि के बाद एक दिन काउंटिंग पर्सनल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों का सही डिस्पैच बहुत आवश्यक है द्वितीय चरण के मतदान के लिए 31 तारीख को जोइनिंग दिया गया है। और तीसरे चरण के चुनाव के लिए 5 तारीख को जॉइनिंग दिया गया है। चुकी 50% कर्मी को दोबारा ड्यूटी मिल रही है। इसलिए बीच में प्रशिक्षण देने का समय उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिस ईभीएम में एक भी मत नहीं पड़ा हो, उस ईभीएम को सेक्टर ऑफिसर को वापस किया जाएगा। सेक्टर ऑफिसर उस ईवीएम को लेकर आएंगे जो वेअर हाउस में जमा होगा।

उन्होंने कहा कि वज्रगृह के रिसिविंग काउंटर पर ईवीएम रिसीव कर उसे निर्धारित स्थल पर रखा जाए तथा सभी पेपर की अच्छी तरह से जांच कर ली जाए। रिसीविंग सेंटर पर सभी कागजों की अच्छी तरह से संधारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी के कागज में अगर कोई कमी हो तो उसे वहीं पर जांच कर दुरुस्त करवा लिया जाए। मतगणना के समय कोई कमी नजर नहीं आनी चाहिए। प्रपत्र 17A का मिलान ईवीएम से किया जाता है और वह सही होना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि उपस्थित लोगों में से अधिकतर लोग पूर्व में भी यह काम किए हुए हैं। इसलिए इसबार भी यह काम कर लेंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Sadar News | दरभंगा बेलादुल्ला का Dutiful लाइनमैन विनय की करंट से मौत...फूटा गुस्सा, बेला रोड किया जाम

उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी निर्वाची पदाधिकारी को कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए प्रयुक्त बायो मेडिकल वेस्ट (कचरा) के निष्पादन के संबंध में पूर्व में भी बताया गया है कि जो मतदान कर्मियों को सामग्री दी जाएगी उसमें एक बड़ा पॉलिथीन भी दिया जाएगा, जिसमें कोविड-19 का बायो मेडिकल वेस्ट को रखकर उसे डस्टबिन में रखना है। साथ ही इसके संग्रह के लिए गाड़ी एवं कर्मी रहेंगे।

उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को कहा कि जब प्रेक्षक आपके क्षेत्र में भ्रमण करने जाएं तो उनके साथ स्थानीय पदाधिकारी भी रहें, ताकि वस्तुस्थिति को अच्छी तरह से समझा सकें। जिन मतदान भवनों में अधिक मतदान केंद्र हैं. वहां निरीक्षण के लिए जब प्रेक्षक जाए तो साथ में वहां के बी डी ओ भी रहें।मतदाताओं के लिए किस तरह कतार की व्यवस्था की गई है तथा मतदान के लिए जो व्यवस्था की गई है, उन्हें अवगत कराएं तथा उनके शंका का समाधान करें। उनके भ्रमण के दौरान स्थानीय पदाधिकारी उनके संपर्क में रहें।

वैसे अभ्यर्थी जिन पर अपराधिक मामले दर्ज हैं, उन्हें इसकी जानकारी निर्वाचन क्षेत्र की जनता को देने हेतु उन्हें इस आशय का विज्ञापन 03 बार प्रकाशित करवाना है। जब तक वे इस आशय का विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराते हैं तब तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी उन्हें नोटिस करते रहें। ईवीएम कैसे करें रिसीव, दरभंगा डीएम ने निर्वाची पदाधिकारियों को पढ़़ाया पाठसभी निर्वाची पदाधिकारी यह रिपोर्ट करेंगे वैसे अभ्यर्थी द्वारा अपने ऊपर दर्ज मामले की जानकारी देने हेतु विज्ञापन का प्रकाशन तीन बार कराया गया कि नहीं, ताकि चुनाव आयोग को अवगत कराया जा सके। इस मामले पर भारत निर्वाचन आयोग अत्यंत गंभीर है।

यह भी पढ़ें:  UPSC Topper News | Darbhanga का जलवा...लहराया UPSC में Darbhanga का परचम ....| Biroul के Ashish Kumar ने बजाया UPSC में डंका, 338th Rank...मेधा को सलाम |

उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी से कहा कि आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 के गाईडलाईन के उल्लंघन मामले में कार्रवाई नहीं दिख रही है। जब भी कोविड-19 के गाईडलाईन व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नए मतदाताओं का मतदाता फोटो पहचान पत्र( ईपिक) का वितरण तुरंत करवा देने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फोटो वोटर स्लिप(फोटो मतदाता पर्ची) का वितरण मतदान तिथि के पूर्व तक शत-प्रतिशत हो जाना चाहिए।

उन्होंने मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार कतार लगवाने के लिए सेविका एवं सहायिका की प्रतिनियुक्ति कर लेने को कहा। प्रतिनियुक्त सेविका/ सहायिका निष्पक्ष एवं विवाद रहित हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि 850 मतदान केंद्रों पर कतार लगवाने के लिए होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की जाएगी,शेष पर सेविका/ सहायिका रहेगी।

उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी से कहा की अब चुनावी रैली एवं मीटिंग प्रारंभ हो जाएगी। इसलिए रैली एवं मीटिंग के लिए मांगी गई अनुमति 24 घंटे के अंदर उपलब्ध करायी जाय। इसके लिए सारी व्यवस्था दुरुस्त रखें क्योंकि आवेदन अधिक संख्या में आना संभावित है और यदि ससमय अनुमति नहीं दी जाती है तो शिकायत सीधे निर्वाचन आयोग को किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करवा ले तथा सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मतदाता के पास ई-पिक कार्ड नहीं रहने पर वह 11 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज अपनी पहचान स्थापित करने के लिए फ़ोटो वोटर स्लिप के साथ ले जा सकता है। केवल फ़ोटो वोटर स्लिप से मतदान नहीं होगा। वोटर स्लिप के साथ ई-पिक या 11 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | ये है बेनीपुर की "सिकुड़न..." जकड़न में लोग, सिस्टम की सुनिए...अभी त्योहार चल रहा है...

उन्होंने सभो निर्वाची पदाधिकारी से कहा कि पोलिंग पार्टी को एक बार ब्रीफ कर दें कि मतदान तिथि को ई वी एम खराब होने पर उन्हें क्या करना है, सेक्टर ऑफिसर का नंबर उन्हें उपलब्ध करा दिया जाए।ईवीएम कैसे करें रिसीव, दरभंगा डीएम ने निर्वाची पदाधिकारियों को पढ़़ाया पाठ

उन्होंने कहा कि स्थानीय पदाधिकारी का नंबर एक पन्ने पर प्रिंट कर उन्हें उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि समन्वय में कोई कमी ना रहे रह सके। सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था कर लिया जाए। सभी मतदान केंद्र सेनीटाइज हो जाने पर इसका रिपोर्ट भी करेंगे।

इसके उपरांत वज्रगृह के नोडल पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी द्वारा बताया गया की वज्रगृह में पोल्ड ईवीएम रखने के पूर्व निर्वाची पदाधिकारी, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता वज्रगृह के समक्ष रहेंगे और प्रेक्षक की उपस्थिति में खाली वज्रगृह का वीडियोग्राफी करवाया जाएगा। इस वीडियोग्राफी के उपरांत पोल्ड व शील्ड ईवीएम रखा जाएगा।

वज्रगृह में सारे ईवीएम रखने के बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रेक्षक व निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी तथा उनके अभिकर्ता की उपस्थिति में वज्रगृह को मुहर बंद किया जाएगा।

माइक्रो आब्जर्वर का प्रतिवेदन स्पेशल काउंटर पर प्रतिनियुक्ति कर्मियों की ओर से प्राप्त किया जाएगा।

सेक्टर पदाधिकारियों के प्रतिवेदन का संग्रहण समाहरणालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस के संग्रहण काउंटर पर किया जाएगा। साथ ही उसी काउंटर पर वे सेक्टर पदाधिकारी का प्रतिवेदन भी जमा करेंगे। यह ईवीएम सुरक्षित रूप से नए ईवीएम वेयर हाउस में रखा जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह व सभी निर्वाचित पदाधिकारी उपस्थित थे।ईवीएम कैसे करें रिसीव, दरभंगा डीएम ने निर्वाची पदाधिकारियों को पढ़़ाया पाठ

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें