अप्रैल,20,2024
spot_img

दरभंगा के कई हिस्सों में शनिवार को बिजली रहेगी गुल, जानिए क्या है वजह

spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कल यानी शनिार को शहर के कई हिस्सों में बिजली विभाग की ओर से काम किया जाएगा। इस कारण बिजली बाधित रहेगा।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर 2:00 बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक पंडासराय उप शक्ति केंद्र से निकलने वाली 11 केवी जनरल फिडर मे खाजासराय बांध पर एलटी केबल लगाया और चार्ज किया जाएगा। इस कारण Ext DTR की एल टी और एच टी लाइन बाधित रहेगी। सुबह 10 बजे पूर्वाह्न से शाम 4:30 बजे अपराह्न तक बेला शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 केवी शिवधरा फिडर में नीम पोखर के पास एलटी केवल लगाने का कार्य होगा जिस कारण कैदराबाद दुर्गा मंदिर के पास 200 kva ext DTR की एलटी लाइन बाधित रहेगी और 11 केवी शिवधरा फिडर 2 घंटे की एचटी लाइन बाधित रहेगी।

सुबह 10 बजे पूर्वाह्न से शाम 4:30 बजे अपराह्न तक दोनार इंडस्ट्रीयल शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 केवी इंडस्ट्रीयल फिडर में शांति चौक पर ए भी केवल का काम किया जायेगा। जिस कारण एचटी (जंम्फर खोलकर) लाइन बाधित रहेगी । बाधित होने वाली एरिया- शांति चौक, शांति स्टील, दूर्गा मेंटल इत्यादि। सुबह 10:00 बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक बेला इंडस्ट्रीयल उप शक्ति केंद्र से निकलने वाली 11 केवी शिवधारा फिडर मे शुभंकरपुर (विद्यापति चौक) में ए बी केवल का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Gaighat News | DeshajTimes.Com ने पूछा था, गायघाट पुलिस की अन्याय पर मरहम कब!...| तो पहुंचे City SP Awadhesh Dixit और ASP East Sahariar Akhtar, फिर ये हुआ Indefinite Fast को मिली जूस|

इस कारण Ext DTR की एल टी और एच टी लाइन बाधित रहेगी। दोपहर 2बजे पूर्वाह्न से शाम 4:30बजे अपराह्न तक बेला इंडस्ट्रीयल शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 केवी कटहलवारी फिडर में परमेश्वर चौक का DTR 100 kva to 200 kva में बदलने का काम किया जायेगा। (एचटी जंम्फर खोलकर ) जिस कारण आगे की एच टी लाइन बाधित रहेगी।

सुबह 11 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 2:00 बजे अपराह्न तक बेला इंडस्ट्रीयल शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 केवी कटहलवारी फिडर में MLSM college का DTR 100 kva to 200 kva में बदलने का काम किया जाएगा। (एचटी जंम्फर खोलकर ) जिस कारण आगे की एच टी लाइन बाधित रहेगी। सुबह 10:30 बजे पूर्वाह्न से 1:30 बजे अपराह्न तक DMCH उप शक्ति केंद्र से निकलने वाली 11 केवी फिडर नंबर 1 और 3 मे फिडर केवल टर्मिनेशन और जंम्फर जोड़कर चार्ज किया जायेगा जिस कारण एच टी लाइन बाधित रहेगी।
बाधित होने वाली एरिया-DMCH हासपिटल, इंमरजेसी वार्ड, पोस्टमार्टम हाउस इत्यादि।

यह भी पढ़ें:  First Phase Voting | Bihar Lok Sabha Election 2024 Live | नक्सल के 4 गढ़...Aurangabad, Gaya, Nawada और Jamui में, महापर्व का प्रथम दिन....वोट का चोट

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें