अप्रैल,24,2024
spot_img

इलेक्शन मोड में दरभंगा, इलेक्शन मैनेंजमेंट प्लान भेजा, पदाधिकारी नियुक्त, हेल्प लाइन No.जारी

spot_img
spot_img
spot_img

इलेक्शन मोड में दरभंगा, इलेक्शन मैनेंजमेंट प्लान भेजा, पदाधिकारी नियुक्त, हेल्प लाइन No.जारी

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा प्रशासन धीरे-धीरे इलेक्शन मोड में आने लगा है। सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर ऑनलाइन बैठक करते सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी से एनभीएसपी.पर प्राप्त फॉर्म – 06, 07 व 08 के निष्पादन की समीक्षा की। दरभंगा जिला में फॉर्म- 06 के 500, फॉर्म – 07 के 11 व फॉर्म – 08 के 1002 आवेदन निष्पादन किए जाने हैं, जो समयाधीन है।

 

जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के 07 दिनों के अंदर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) के स्तर पर व 07वें दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर निष्पादित होना है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर निर्धारित तिथि को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा सत्यापन के लिए बुलाई जाता है। निष्पादन की अंतिम अवधि 30 दिन निर्धारित है।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Sakri-Madhubani News | सकरी चीनी मिल एरिया में माथे पर बैग लिए ये कौन था? पुलिस को देखा, बैग पटका, हुआ फरार...मगर जुड़ गए तार...?

उन्होंने मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक) रोल के संबंध में तथा कोविड-19 को लेकर बनाए जाने वाले अतिरिक्त सहायक मतदान के संबंध में समीक्षा की। इसके अलावे चलंत मतदान केंद्र, विधान सभावार सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति, एम.सी.एम.सी. का गठन, वोटर हेल्प लाइन-1950 का सक्रिय संचालन, जिला स्वीप कोर कमिटी के गठन एवं बैठक का आयोजन तथा डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान व पीडब्ल्यूडी कमेटी के गठन के संबंध में समीक्षा की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | Ghanshyampur News| शर्मा बंधुओं का उजड़ गया 10 परिवार...कमला बांध का बाथ गांव...शरीर के कपड़े छोड़ कुछ बचा नहीं...ये आग ही ऐसी थी...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एसएम. ने बताया,दरभंगा जिला में इपिक रोल में कोई पेंडेंसी नहीं है। सहायक मतदान केंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है।

 

विधान सभावार सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है। एमसीएमसी का गठन किया जा चुका है। सोशल मीडिया को देखने के लिए जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को भी इसमें शामिल किया गया है। जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन किया जा चुका है। वोटर हेल्प लाइन नंबर – 1950 जिला में संचालित है। डिस्ट्रीक्ट इलेक्शन मैनेंजमेंट प्लान भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Politics News | Lok Sabha Elections 2024 | NDA में लटक गईं Samastipur सीट की तंबू....Sunny Hazari के बहाने Maheshwar Hazari पर बौखलाए Chirag Paswan ...सुनाई जमकर...खरी-खोटी...##वाले

 

ऑनलाईन बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।इलेक्शन मोड में दरभंगा, इलेक्शन मैनेंजमेंट प्लान भेजा, पदाधिकारी नियुक्त, हेल्प लाइन No.जारी

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें