अप्रैल,26,2024
spot_img

NRC-CAA के विरोध में फंडिंग से जुड़ा सिंहवाड़ा के शंकरपुर में ईडी की छापेमारी, बिहार सकते में

spot_img
spot_img
spot_img

NRC-CAA के विरोध में फंडिंग से जुड़ा सिंहवाड़ा के शंकरपुर में ईडी की छापेमारी, बिहार सकते मेंसिंहवाड़ा, देशज टाइम्स न्यूज। सिंहवाड़ा क शंकरपुर मं ईडी पहुंची है। यहां छापेमारी हो रही है। वैसे यह छापेमारी  बिहार के दो शहरों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ कार्रवाई के तहत चल रही है। यह छापेमारी सिंहवाड़ा प्रखंड के शंकरपुर स्थित पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिला सचिव मो. सनाउल्लाह के आवास पर चल रही है।

पटना से पहुंची ईडी की विशेष टीम छापेमारी कर रही है। गुरुवार को अचानक पहुंची टीम के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने पूरे आवासीय परिसर को चारों तरफ से घेर रखा है। किसी को भी घर के आसपास जाने की इजाजत नहीं है। घर में ईडी के अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं। इस दौरान घर में कौन-कौन हैं, इस बारे में भी जानकारी साफ नहीं हो पाई है।

यह कार्रवाई पूर्णिया और दरभंगा में हो रही है। दरभंगा में ED की छापेमारी PFI के जिला सचिव सनाउल्लाह के घर हो रही है। मामला NRC-CAA के विरोध में फंडिंग से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Sitamarhi News | सुबह तड़के 3:30 बजे मुख्य दरवाजा तोड़कर घुस आए गुंडे...रिटायर अधिकारी और शिक्षक पत्नी को बनाया बंधक...1 लाख कैश, लाखों के जेवरातों की आराम से डकैती

ईडी की टीम  सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में छापेमारी कर रही है. दूसरी तरफ पूर्णिया में शहर के सहायक खजांची थाना के राजा बाड़ी में पीएफआई के प्रदेश कार्यालय में ईडी की छापेमारी चल रही है। गुरुवार की सुबह 7:30 बजे से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि ईडी के चार अधिकारी पटना से आए हैं और सुबह से ही पीएफआई के कार्यालय में जांच पड़ताल कर रहे हैं।NRC-CAA के विरोध में फंडिंग से जुड़ा सिंहवाड़ा के शंकरपुर में ईडी की छापेमारी, बिहार सकते में

बीच-बीच में ईडी के अधिकारी पीएफआई के लोगों को अंदर बुलवा कर उनसे पूछताछ भी कर रहे हैं. ईडी छापेमारी की सूचना मिलते ही कार्यालय के सामने स्थानीय लोगों और पीएफआई के सदस्यों की भीड़ लग गई है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Patna Crime News | युवा जदयू नेता सौरभ सिंह की गोली मारकर हत्या, सड़क पर शव के साथ प्रदर्शन

मौके पर खजांची हाट और सहायक खजांची थाना की पुलिस भी मौजूद है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. बहरहाल छापेमारी में क्या निकल कर सामने आता है यह तो अधिकारियों से बात करने के बाद ही पता चलेगा. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News | शराब तस्करी का दो-दो सजायाफ्ता...Special Judge1 Shriram Jha की Court का कड़ा फैसला, मिली Sunny और Rajesh को 5 साल की सजा

जानकारी के अनुसार, देश में जारी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर ही पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) की सक्रियता सामने आई है और इस पर जांच एजेंसियों का शिंकजा कसता जा रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसियां देश में नागरिकता विरोधी (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के विरोध और अन्य मामलों को भड़काने के कथित आरोपों पर पीएफआई के लिंक की जांच कर रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें