Darbhanga
NRC-CAA के विरोध में फंडिंग से जुड़ा सिंहवाड़ा के शंकरपुर में ईडी की छापेमारी, बिहार सकते में

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स न्यूज। सिंहवाड़ा क शंकरपुर मं ईडी पहुंची है। यहां छापेमारी हो रही है। वैसे यह छापेमारी बिहार के दो शहरों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ कार्रवाई के तहत चल रही है। यह छापेमारी सिंहवाड़ा प्रखंड के शंकरपुर स्थित पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिला सचिव मो. सनाउल्लाह के आवास पर चल रही है।
पटना से पहुंची ईडी की विशेष टीम छापेमारी कर रही है। गुरुवार को अचानक पहुंची टीम के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने पूरे आवासीय परिसर को चारों तरफ से घेर रखा है। किसी को भी घर के आसपास जाने की इजाजत नहीं है। घर में ईडी के अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं। इस दौरान घर में कौन-कौन हैं, इस बारे में भी जानकारी साफ नहीं हो पाई है।
लगातार विश्वसनीय, असरदार, करेंट, ब्रेकिंग दरभंगा, मधुबनी से लेकर संपूर्ण मिथिलांचल, देश से विदेशों तक लगातार खबरों के लिए हमसें यहां जुड़ें,
यह कार्रवाई पूर्णिया और दरभंगा में हो रही है। दरभंगा में ED की छापेमारी PFI के जिला सचिव सनाउल्लाह के घर हो रही है। मामला NRC-CAA के विरोध में फंडिंग से जुड़ा है।
ईडी की टीम सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में छापेमारी कर रही है. दूसरी तरफ पूर्णिया में शहर के सहायक खजांची थाना के राजा बाड़ी में पीएफआई के प्रदेश कार्यालय में ईडी की छापेमारी चल रही है। गुरुवार की सुबह 7:30 बजे से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि ईडी के चार अधिकारी पटना से आए हैं और सुबह से ही पीएफआई के कार्यालय में जांच पड़ताल कर रहे हैं।
बीच-बीच में ईडी के अधिकारी पीएफआई के लोगों को अंदर बुलवा कर उनसे पूछताछ भी कर रहे हैं. ईडी छापेमारी की सूचना मिलते ही कार्यालय के सामने स्थानीय लोगों और पीएफआई के सदस्यों की भीड़ लग गई है।
मौके पर खजांची हाट और सहायक खजांची थाना की पुलिस भी मौजूद है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. बहरहाल छापेमारी में क्या निकल कर सामने आता है यह तो अधिकारियों से बात करने के बाद ही पता चलेगा. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, देश में जारी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर ही पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) की सक्रियता सामने आई है और इस पर जांच एजेंसियों का शिंकजा कसता जा रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसियां देश में नागरिकता विरोधी (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के विरोध और अन्य मामलों को भड़काने के कथित आरोपों पर पीएफआई के लिंक की जांच कर रही है।
Bihar
अभी-अभी बिरौल के जमालपुर से, गैंगरेप की नीयत से नाबालिग को लेकर भाग रहे तीन लड़कों को सोहरबा में दबोचा


Bihar
Darbhanga:दोनार-टीनही पुल नाला निर्माण नहीं होने से माले-ऐपवा एक्शन में, होगा 27 से आंदोलन

सदर/बहादुरपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। भाकपा माले व ऐपवा की सयुंक्त बैठक राजू मंडल, प्रमिला यादव, आरती कुमारी की सयुंक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में दोनार से टीनही पुल तक निर्माणाधीन नाला (Darbhanga: Due to non-construction of Donar-Tinahi bridge drain in Male-Appva action, movement will take place from 27) निर्माण में हो रही देरी, ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ आंदोेलन तेज करने का निर्णय किया।
जानकारी के अनुसार, ऐपवा दरभंगा जिला सह सचिव रसीदा खातून ने कहा, गरीबों को उजाड़ने में जिस गति से प्रशासन गति दिखाया, उस गति से नाला ।निर्माण में रूचि नहीं दिख रहा है। सरकारी (Darbhanga: Due to non-construction of Donar-Tinahi bridge drain in Male-Appva action, movement will take place from 27) हाकिमों को नाला निर्माण में तत्परता लाने के लिए 27–28 जनवरी को धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
बैठक में पार्टी जिला स्थाई कमेटी सदस्य सह सदर मनीगाछी एरिया सचिव अशोक पासवान ने कहा, पूरा दरभंगा जलजमाव से नारकीय हालात की गंभीर कष्ट झेल रहे हैं। विधायक-संसद (Darbhanga: Due to non-construction of Donar-Tinahi bridge drain in Male-Appva action, movement will take place from 27) समय-समय पर बयानबाजी करके दरभंगावासियों को भरोसा देते हैं। विकास काम में कछुए की चाल को बंद करने, अधिकारी-ठेकेदार की सुस्ती तोड़ने होंगे।
दोनार गुमती पर ओवरब्रिज निर्माण भी जल्द शुरू करने (Darbhanga: Due to non-construction of Donar-Tinahi bridge drain in Male-Appva action, movement will take place from 27) की मांग सरकार प्रशासन से करते हुए राम विलास शर्मा, तेतरी देवी, डोमनी देवी, भुलली देवी, आरती कुमारी, तेजू यादव, सूर्य नारायण शर्मा, मंजू देवी, अशोक साह, प्रमिला यादव, राजू मंडल, संतोष राय सहित कई लोगों ने आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की।
Bihar
जाले पहुंचे पूसा कृषि विवि के निदेशक, किसानों का वैज्ञानिक हल, तकनीक, बेहतर उत्पादन पर जोर

डॉ. कुंडू ने कहा, कृषक प्रक्षेत्र प्रत्यक्षण के आंकड़ों को संकलित करें वैज्ञानिक
जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो।डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एम एस कुंडू ने कृषि विज्ञान केंद्र जाले की ओर से विभिन्न कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्यक्षनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रक्षेत्र दिवस के माध्यम से आसपास के किसानों के मध्य नवीन तकनीकों के प्रयोग के असर को (Director of Pusa Agricultural University reached Jaala, Jana farmers’ condition, emphasis on technology, better production) दिखाने व उनके तकनीकी पहलुओं को बताने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार, केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत केभीके की ओर से पंद्रह गांव में कृषक प्रक्षेत्र में विभिन्न फसलों का प्रत्यक्षण लगाया गया है, विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा ने सीएफएलडी योजना अंतर्गत गोढीला व गोदाई पट्टी गांव के मसूर एवं सरसों के प्रत्यक्षण कार्यक्रमों का जायजा (Director of Pusa Agricultural University reached Jaala, Jana farmers’ condition, emphasis on technology, better production) लिया।
इस दौरान प्रक्षेत्र पर जाकर विभिन्न फसलों की प्रगति व केंद्र की ओर से उपलब्ध कराए गए तकनीकों के बारे में किसानों का राय जाना, वहीं जलवायु अनुकूल खेती अंतर्गत बरहमपुर गांव में (Director of Pusa Agricultural University reached Jaala, Jana farmers’ condition, emphasis on technology, better production) लगाए गए गेहूं में शून्य जुताई यंत्र के प्रभाव का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड आकांक्षा ने निदेशक को बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से विभिन्न एफपीओ के किसको के मध्य चना मशहूर एवं सरसों के सीएफएलडी योजना अंतर्गत लगभग 100 एकड़ में प्रत्यक्षण लगाया गया है। इसके लिए किसानों को केंद्र की ओर से प्रशिक्षित भी किया गया। अब तक के फसल की (Director of Pusa Agricultural University reached Jaala, Jana farmers’ condition, emphasis on technology, better production) प्रगति से कृषक काफी संतुष्ट हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त की, भविष्य में भी दोनों संगठन मिलकर जिला के किसानों के विकास के दिशा में कार्य करते रहेंगे कार्यक्रम में कृषि समन्वयक शिवराज कुमार एफपीओ के प्रतिनिधि रावे के (Director of Pusa Agricultural University reached Jaala, Jana farmers’ condition, emphasis on technology, better production) छात्र व विभिन्न गांव के किसान भी सम्मिलित थे। इस अवसर पर निदेशक ने कृषि विज्ञान केंद्र पर चल रहे पंद्रह दिवसीय उर्वरक अनुज्ञप्ति प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों से भी चर्चा की एवं केंद्र पर लगाए गए विभिन्न फसलों एवं प्रत्यक्ष इकाइयों का मुआयना किया।
-
Patna5 days ago
दरभंगा में नाहर निर्माण के ठेके में शामिल थे रुपेश, ठेकेदारों, नेताओं, अधिकारियों के इशारे हुई हत्या
-
Jaley3 days ago
जाले मस्जिद की माइक में बिजली करंट आने से मो.अज्जिन की मौत, पुत्र की हालत गंभीर
-
Darbhanga5 days ago
मधुबनी जेएन कॉलेेज के पूर्व प्रोफेसर, दरभंगा मनीगाछी निवासी पत्रकार डॉ.योगानंद झा का निधन
-
SINGHWARA4 days ago
जाली अभिलेख में फंसे वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के अध्यक्ष समेत सचिव, FIR का आदेश
-
Delhi5 days ago
प्रधानमंत्री MODI ने देश को केवड़िया से जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
-
kusheshwarasthan6 days ago
कुशेश्वरस्थान में ट्रैक्टर चालक की हत्या, विरोध में लोगों का कुशेश्वर दरभंगा SH 56 पर उग्र प्रदर्शन
-
Bihar4 days ago
बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए शाहनबाज और मुकेश सहनी ने भरा नामांकन
-
Darbhanga7 days ago
जय मिथिला आर्ट से संवरेगा दरभंगा, मिथिला पेंटिग से लोगों को मिलेगा रोजगार